भगवान शिव की इस 12 पवित्र नाम जप करने से होता है सभी भक्तों का मनोकामना पूरी मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । भगवान शिव अपने भक्तों की मन की इच्छा पूरी करने हेतु जहां जहां भक्तों की पुकार सुनाई दी वहीं प्रकट हुई और देवों के देव महादेव अपने भक्तों के मनोकामना पूरी की ।
धर्म के अनुसार कहा जाता है कि महादेव की इस पवित्र नाम से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बिल्कुल नहीं होता है । इसलिए हिंदू धर्म में जन्मे बच्चे के नाम भगवान भोलेनाथ के इस नाम को पूर्वजों ने रखा करते थे । लेकिन अभी आज के दिन में इसका महत्व देना इंसान धीरे-धीरे भुल रहे हैं ।
धर्म के अनुसार ही नहीं ग्रंथ में भी उल्लेख किया हुआ है कि जो संतान के नाम भगवान् शिव के इस पवित्र नाम से नामकरण करेंगे उस परिवार में हमेशा सुख समृद्धि प्राप्त होगी । इस नाम में सकारात्मक है जहां हमेशा उस परिवार में सकारात्मक भावना रहेंगे । लेकिन आज के दिन में यह बात अधिकांश लोग स्वीकार नहीं करेंगे । क्योंकि उन्हें तो चाहिए मॉडल और इसी मॉडल के कारण कई लोगों के जिंदगी भी बर्बाद हो गया है ।
मित्रों इस नाम में वह दिव्य शक्ति है जहां एक बार स्मरण करने से इंसान के अंदर सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है और आने वाले समय में उनके जीवन में सफल प्राप्त होता है । प्रिय मित्रों मेरे सलाह यह है कि अगर आपके घर में संतान प्राप्त हुआ है तो भगवान की इस पवित्र १२ नाम में से चुनकर है एक नाम संतान के रखिए ताकि आपके घर में हमेशा खुशहाल बने रहे ।
प्रिय मित्र चलिए जानते हैं भगवान शिव के पवित्र 12 नाम ।
1.सोमनाथ 2. मल्लिकार्जुन
3. महाकालेश्वर
4. ओंकारेश्वर
5. वैद्यनाथ
6. भीमाशंकर
7. रामेश्वर
8. नागेश्वर
9. विश्वनाथ
10. त्र्यम्बकेश्वर
11. केदारनाथ
12. घृष्णेश्वर
प्रिय मित्रों महादेव की कृपा प्राप्त करना इतना आसान नहीं जितना आसान हम लोग सोचते हैं लेकिन यदि आप सुबह सुबह उठकर महादेव की इस पवित्र 12 नाम को जाप करेंगे तो आप का मनोकामना जल्दी ही पूरी होगी और महादेव की कृपा हमेशा बने रहेंगे । कहा जाता है कि महादेव जगत के पिता है इसलिए हर कोई उन्हें बाबा भोलेनाथ करके भी पुकारते हैं जिससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न हो जाए । महादेव को प्रसन्न आप तभी कर सकते हैं जब इन 12 नाम को भक्ति और श्रद्धा के साथ सुबह शाम जाप करेंगे । उम्मीद है कि आप कर सकते हैं और आपका जीवन सफल भी बना सकते हैं । तो मित्रों आज के लिए बस इतना ही फिर एक और अगले जानकारी लेकर आएंगे तब तक के लिए आप सुरक्षित रहिए स्वस्थ रहिए धन्यवाद आपका जीवन सफल हो ।
व्यापार में सफलता के अचूक टोटके