मनुष्य की आत्मा क्या है जानने के लिए हमारे साथ बन रही है मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । दुनिया में बहुत ऐसे लोग हैं जो आत्मा के विषय में बात करेंगे तो उन्हें विश्वास नहीं होता है लेकिन कुछ लोगों के सामने भूत प्रेत के बारे में बात करने से डरने लगता है मगर उन्हें यह पता नहीं कि भूत प्रेत असली में कौन है । जो मित्रों लंबे दिनों से आत्मा के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आज उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि आत्मा के विषय में कुछ ऐसे अनोखा जानकारी लेकर आए हैं जहां आप खुश हो जाएंगे ।
ज्योतिषी के अनुसार ;- आत्माओं के पास भी कोई तरीके होते हैं बदला लेने के। सबसे कॉमन तरीका, सबसे सरल तरीका, सबसे अनआइडेंटीफाइड तरीका वो होता है जब कोई भी आत्मा या प्रेत अपने दुश्मन या अपने शत्रु के आस पास रहती है या फिर उसके घर में चली जाती है । आत्मा क्योंकि ये वायु तत्व है वायु इनका तत्व इतना ज्यादा उजागर हो चुका होता है उसी से उनको प्रबल शक्ति मिलती है । याद रखिए हमारे पांच तत्वों का शरीर है। जिसमें से हमारे जो है पृथ्वी तत्व चला जाता है, मनुष्य के जल तत्व चला जाता है पर जो वायु तत्व है, अग्नि तत्व है वो इनका बरकरार रहता है और हवा के ऊर्जा कहलाते हैं इंग्लिश में एयर एलिमेंट कहते हैं। एयर एलिमेंट इसलिए कहलाते हैं क्योंकि ये भी एक हवा हैं, कहते हैं न ऊपरी हवा हैं, तो ये हवाएं बहुत खतरनाक होती हैं। तो इन हवाओं के पास सबसे आसान होती है कहीं भी जाने की । वह अथवा हवा के जरिए कहीं भी पहुंच सकते हैं । अगर अपने दुश्मन के पास जाती हैं, उसका घेराव करती हैं, उसके घर में रहती हैं तो ये जरूरी नहीं है कि वो उसके ऊपर चढेंगीं या उसको दिखने लगेंगी। जैसा कि फिल्मों में दिखाते हैं कि किसी ने किसी को मार दिया और वो भूत बन कर उसको डरा रहा है और रात को आ रहा है और उसके घबराहट पैदा कर रहा है और अपना फिर जुल्म कबूल कर रहा है, ऐसा रियल लाइफ में नहीं होता क्योंकि आत्मा अगर इस तरह सामने आ जाएगा तो वो बंदा ईजिली रेमिडी उसकी सर्च कर लेगा, और फिर किसी न किसी तांत्रिक के पास जाकर उसको बंदी बनाकर रखेंगे।
👇
भूत प्रेत बोला तो आत्मा कोई बेवकूफ नहीं होते, वो भी कभी इंसान थे जिन्होंने शरीर खोया है और जिसके कारण खोया है उससे बदला लेने के लिए वो हर तरीके से इस चीज की समझ रखते हैं। उन्हें कोई बस्तब दिमाग की जरूरत नहीं होती है समझने के लिए, इंस्पायर करने के लिए या सोचने के लिए कैसे बदला लेना है उस समय उसे अच्छा तरीका पता है ।
कमाल का बात तो यह है की इंसान को लगता है कि दिमाग है हमारे पास तो ही हम कुछ सोच समझ पा रहे हैं, ऐसा नहीं है। जो बुद्धि आत्मा में होते हैं, जो आत्मा की समझ होती है उसका इंसान मुकाबला नहीं कर सकता क्योंकि इंसान की आत्मा तो शरीर में बंधे हुए हैं पर जब वो आत्मा स्वच्छंद हो जाती है, फ्री हो जाती है शरीर से बाहर निकल जाती है तो उसकी इमैजिनेशन की, उसकी एक्सप्लोर करने की, उसकी पोसिब्लिटीज की पॉवर इतनी असीमित है, इतनी कमाल की है कि आप सोच भी नहीं सकते।
👇
सरल सी बात तो यह है अपने शत्रु को मारने के लिए कौन सा तरीका अपनाते हैं आत्मा ? , उस बंदे का घेराव करती, उसके घर में जाती है या फिर उसके ही आस पास रहती है और उसकी लाइफ में प्रॉब्लम्स क्रिएट करना शुरू कर देती है। आत्मा अगर वो घर में वास करने लग गई है तो घर वालों के बीच में डिफिकल्टीज पैदा करेगी, कम्युनिकेशन गैप्स पैदा करेगी, झगड़े पैदा करेगी, घर में कोई न कोई कलह रहेगा, क्लेश रहेगा। उस बंदे की जो खुद की अपनी पर्सनैलिटी होगी उसकी खुद की जो पॉजिटिव एनर्जी है, उसको भ्रमित करेगी, उसको नेगेटिव में तब्दील करना शुरू कर देगी। उनके घर में ऐसे तनाव पैदा करेंगे जहां जीना हराम कर देंगे जिसको कहते हैं बुरी नजर ।
आत्मा कैसे लेते हैं बदला ?
👇
सपोज कोई बंदा है। उसके पॉजिटिव विचार हैं तो वो पॉजिटिव विचारों को नेगेटिव विचारों में बदलेगी एक आत्मा का उतना सकती है। उसके अंदर गुस्सा पैदा करेगी। उसके अंदर जलन पैदा करेगी। उसके अंदर ऐसे एलिमेंट्स पैदा करेगी जिससे वो बंदा अपने आप को कमजोर महसूस करने लगेंगे, उसके बाद समझ में रहने की इच्छा नहीं करेंगे। उसको उसके घर वाले ही नफरत करें बिकॉज वो नहीं चाहती कि वो इंसान उस जिंदगी को जिये जिस जिंदगी को उसने उस बंदे की छीना है।
तो ये तो बहुत ही प्राइमरी और बहुत ही सरल चीजें होती हैं जो कोई भी प्रेत या आत्मा करती है और ये चीज...इट इज सो टफ सो हार्ड टू आइडेंटिफाई दीज थिंग्स। इंसान के दिमाग में घुसकर बुद्धि भ्रष्ट करने की क्षमता रखते हैं ।
👇
ये सिम्टम्स आप कहीं भी पा लेंगे, कहीं भी किसी भी नेक्स्ट घर में, चार घर छोड़कर भी आप चले जाइए वहां भी कलह क्लेश होगा, झगड़ा होगा, आपको देखने को मिलेगा या कोई न कोई परेशानियां मिलेंगी तो लाइफ में परेशानियां पैदा करने का काम ही ये आत्मायें करती हैं, अगर उन्हें किसी भी बंदे से बदला लेना है, स्पेशली अपने अपोनेंट, अपने दुश्मन की लाइफ में। इस प्रकार बुद्धि लगाकर उनके घर में ऐसे शांति भांग करेगी कि किसी को पता नहीं चलेगी इसलिए यही सब बुरे आत्माओं से दूर रहने के लिए घर में प्रतिदिन हरि नाम का भजन कीर्तन किया जाता है ।
तो मित्रों आत्मा भी बदले की आग में होते हैं जहां उनके जीवन अच्छा तरीका से चलने था वह नहीं हो पाए मतलब उनके जीवन में किसी के लिए अंधेरा छाया हुआ है तो वह कभी भी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं . लेकिन जैसे इंसान एक नहीं होता उसी प्रकार आत्मा भी एक नहीं होती अपने अपने सोच और अपने विचार के सभी आत्मा चलते हैं ।