रिसर्च के बाद पता चला पृथ्वी पर सबसे पहले ऐसे प्राणी आया

bholanath biswas
0

पृथ्वी पर सबसे पहले कौन प्राणी आया जानिए विस्तार से

history


पृथ्वी पर सबसे पहले कौन प्राणी आया जानिए विस्तार से

हेलो मित्रों नमस्कार मैं फिर से एक नया जानकारी लेकर हाजिर हूं आपके सामने इस धरती पर सबसे पहले कौन आया था कौन वह प्राणी हैं सबसे पहले इस धरती पर आए थे ? 


ऐसे ही तो हमारे मन में उठ पटांग प्रश्न आते रहते हैं उसे ढूंढने के लिए हम इधर-उधर तलाश करते रहते हैं लेकिन सच्चाई तो यह है कि ऐसे प्रश्न के उत्तर मिलेंगे कहां ? 

मित्रों आप चिंता मत करिए आपके प्रश्न के उत्तर हम लेकर आए हैं सबसे पहले हम बात जानेंगे कि यह धरती कब आए हैं ? कौन इसकी रचना किया था ? उसके बाद जानकारी प्राप्त करेंगे इस धरती पर कौन आए थे सबसे पहले । 


आप सोचिए करोड़ों साल पहली बात क्या कोई आसानी से जान सकता है नहीं ,इसके लिए हमें धर्म ग्रंथ की मदद लेनी पड़ेगी जिसके जरिए हमें इस प्रश्न का उत्तर जान सकेंगे और हिंदू धर्म ग्रंथ में सभी कुछ उल्लेख किया गया है इंसान के जन्म से लेकर पृथ्वी के रचना तक ।

history


हिंदू ग्रंथ में जो कुछ भी उल्लेख है यह सब प्रमाणित है जैसे की रामायण में  श्रीलंका  के रावण  के विषय में लिखा हुआ है यह भी प्रमाणित है और फिर जिसे रामसेतु कहते हैं भारत से  श्रीलंका में जाने के लिए हनुमान के महा योद्धा ने उसका निर्माण किया था इसका भी सबूत है । रामायण ग्रंथ में जो भी उल्लेख है  यह सारे प्रमाणित है । हिंदू ग्रंथ में ऐसे बहुत आश्चर्यजनक कथा उल्लेख है जहां हमें रामायण महाभारत एवं गीता में ही मिल सकता है । और फिर कुरान एवं बाइबल में इसी प्रकार से प्रमाणित पाए हैं ।


आइए जानते हैं इस धरती पर सबसे पहले कौन आया था?




मित्रों धर्म ग्रंथ के अनुसार मां देवी भैरवी एवं बाबा भोलेनाथ दोनों मिलकर करोड़ों वर्ष पहले पृथ्वी के रचना किए थे । 

पृथ्वी के रचना के बाद इस पृथ्वी में  कुछ भी नहीं थी .उसके बाद महादेव और मां भैरवी देवी उत्पत्ति करने लगे   पेड़ ,पौधा , एवं पानी ।  उसके बाद ब्रह्मा जी मनुष्य के रचना किए थे जिसके नाम मोनू और शतरूपा नाम से जाना जाता है । उनका लंबाई 70 फीट तक थी और आयु का कोई निर्माण नहीं हुई थी , उसके बाद जब यमराज की जन्म हुआ तब से मोनू और शतरूपा के आयु के निर्धारित किया ।

प्राचीन इतिहास इन हिंदी 

प्राचीन इतिहास कब से कब तक है

प्राचीन इतिहास का सच्चाई

प्राचीन इतिहास को कितने भागों में बांटा गया है

प्राचीन भारतीय इतिहास का महत्व

प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply