दाद को जड़ से खत्म करने की POWERFUL दवा से करें इलाज

bholanath biswas
0



Health tips


दाद को जड़ से खत्म करने की दवा पानी के लिए आप इधर उधर ढूंढ रहे हैं तो दोस्तों आप बस रुक जाइए । आपको इधर उधर दौड़ भाग करने की कोई आवश्यकता नहीं है अगर आप लंबे दिनों से दाद या खुजली से परेशान हैं तो हमारे इस जानकारी से आपका पुराने से पुराने दाद और खुजली को जड़ से खत्म करने की दवा की जानकारी दिया जाएगा । जब आप अपने परेशानियों को लेकर हमारे वेबसाइट में आई है तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए कैसे भी पुराने दाद क्यों ना हो उसे आप खुद से उपचार करके मिटा सकते हैं । दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।



सर्वप्रथम आपको यह समझना बहुत जरूरी है कि शरीर में दाद और खुजली का जन्म क्यों होता है इसका जन्म किस कारण के लिए हमारे शरीर में फैलते हैं । डॉक्टर के अनुसार यदि कोई व्यक्ति ठीक से पानी नहीं पीते हैं ,सदैव अपने शरीर को साफ सुथरा में वंचित रखते हैं, और खाने पीने में समय ठीक से नहीं देते हैं तो ऐसे में व्यक्ति के शरीर में दाद और खुजली जैसी बीमारी जन्म होते हैं । इसलिए इन सब बीमारियों से बचना है तो हमें सर्वप्रथम अपने शरीर को सदैव साफ सुथरा रखें खान पीन का ध्यान दें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिए । शरीर में पानी का मात्रा कम होने से जो भी गंदे की है वह बाहर नहीं निकल पाते हैं जिसके कारण खुजली और दाद जैसी बीमारी शरीर में छा जाते हैं । 


दोस्तों शरीर में कई प्रकार के दाद दिखाई देते हैं कभी कभी डॉक्टर के इलाज से भी ऐसे दाद जो ठीक नहीं हो पाते हैं क्योंकि उसका सही इलाज नहीं होने के कारण ऐसे दाद ठीक नहीं होते हैं । और कुछ खुजली वाले दाद लंबे दिनों तक रह जाते हैं उसका भी सही तरह के इलाज नहीं हो पाते हैं जिसके कारण लोग परेशान रहते हैं । मित्रों यदि आप लंबे दिनों से खुजली वाले दाद से परेशान हैं तो आप डॉक्टर के सलाह भी ले सकते हैं और अपने घरों में खुद से उपचार भी कर सकते हैं । इसके लिए ना तो आपके ज्यादा पैसा खर्च होंगे और ना ही आप इससे ज्यादा परेशान होंगे ।


खुजली वाली दाद का उपचार जो भी हम आपको बताने जा रहे हैं इस उपचार से आपके खुजली वाले दाद जड़ से खत्म हो जाएंगे बस इस उपाय को अपनाएं ।



यदि आप खुजली वाले दाद के कारण लंबे दिनों से परेशान हैं तो बाजार से ले आए अच्छे क्वालिटी वाले कपूर डिटॉल और नीम के तेल । सर्वप्रथम कपूर को अच्छी तरह से पाउडर बना लें उसके बाद तीनों को एक पात्र में उतना ही मिलाइए जो कि आपके दाद के अनुसार दो बार दिन में लगा सके ।  फिर दूसरे दिन इसी तरह बना कर दिन में दो बार दांत के ऊपर लगाइए इस प्रकार 3 दिन करने से दाद जड़ से खत्म होने लगता है । 



दोस्तों आपको यह समझना बहुत जरूरी है दाद एक ऐसी बीमारी है जहां आज नहीं प्राचीन काल में भी ऐसी बीमारी दिखाई देते थे। मगर इसका इलाज यही है कि लोग किसी डॉक्टर के पास नहीं जाते थे और ना ही उस समय एलोपैथिक होम्योपैथिक मेडिसिन डॉक्टर मिलता था । लोग इसी आयुर्वेदिक जड़ी बूटी से अपना बीमारियों का इलाज किया करते थे ।



दाद को जड़ से खत्म करने की कई सारे उपाय और भी है लेकिन मैं आपको और एक उपाय बताने की जा रहा है ।


कैसे भी पुराने दाद क्यों ना हो इस उपचार से होंगे जड़ से खत्म बाजार से ले आएं फिटकरी और एक नींबू । बस और क्या फिटकरी को अच्छा से पाउडर बनाइए उसके बाद नींबू का रस मिलाकर अच्छे से मिश्रण बनाएं । फिटकरी का मिश्रण अपने पुराने से पुराने दाद के ऊपर दिन में दो बार लगा कर रखें । इस इलाज से कुछ दिनों के अंदर धीरे-धीरे आपके पुराने से पुराने दाद को जड़ से दूर कर देंगे । 


Health tips for teens

Health tips for students

Simple health tips

Health tips for men

Daily health tips

Health tips for elderly

Health tips for seniors 2021

Health tips for 70 year olds


पाठकों यदि इस उपचार से दादा जैसी बीमारी ठीक नहीं होता तो किसी अच्छे एलोपैथिक डॉक्टर से सलाह अवश्य लें क्योंकि हो सकता है किसी अन्य बीमारी हो गई है ,जिसके कारण आपका यह दाद इस उपचार से  ठीक नहीं हो रहा है । ज्यादा समय नष्ट ना करके सीधे किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज करवाइए ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply