विश्व में यह सबसे ईमानदार देश जहां लोगों के अंदर हमेशा प्रेम बने रहते हैं
फिर एक नया जानकारी लेकर हाजिर हूं और यह जानकारी देश का जहां ईमानदार और भ्रष्टाचार के विषय में थोड़ा बहुत हमें जानकारी अवश्य होना चाहिए । मित्रों भ्रष्टाचार देश में फैला हुआ है सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में 190 देशों में सिर्फ पांच देश ऐसा है कि भ्रष्टाचार न के बराबर है आज उसी देश के बारे में बताएंगे ।
👇
मित्रों जब भी कोई देश के लिए नेता चुना जाता है उनमें से कुछ नेता ऐसा है कि देश के लिए बिल्कुल परवाह नहीं करते हैं , उन्हें तो बस सरकारी माल और खजाना अपना बाप का संपत्ति समझकर लूटना है । सरकारी संपत्ति यानी जनता के संपत्ति है । सरकारी संपत्ति देखभाल करने के लिए एवं सुरक्षा के लिए जनता नेता को चुनते हैं ताकि देश की तरक्की हो । लेकिन ऐसा भ्रष्टाचार नेता बहुत है जो सरकारी संपत्ति को अपने बाप का संपत्ति समझ कर बैठ जाते हैं । कुछ नेता अपना सत्ता में आने के बाद सरकारी संपत्ति को लूटना चाहते हैं और लूटता भी है इसमें कोई शक नहीं ।
👇
अब बात करते हैं देश में भ्रष्टाचार अधिक होने से क्या वह देश कभी आगे बढ़ पाएंगे ? नहीं जिस देश में भ्रष्टाचार होता है उस देश की आर्थिक व्यवस्था में बहुत ही खराब होगी और तो और किसी भी देश से लड़ने की क्षमता नहीं रहेगी । क्योंकि यह देश उन नेता के हाथ में रहते हैं देश को कैसे आगे बढ़ाना है कैसे देश को शक्तिशाली बनाना है सब उन्हीं के हाथ में जनता छोड़ देते हैं । परंतु लालची नेता होने के कारण वह देश क्या खाक देखेंगे वह तो अपने पेट और अपने परिवार को देखेंगे । जो नेता देश के लिए इमानदार से काम करते हैं वह देश शक्तिशाली होती हैं और आर्थिक व्यवस्था में भी सुधार होती हैं ।
👇
प्राचीन इतिहास को कितने भागों में बांटा गया है
प्राचीन भारतीय इतिहास का महत्व
प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत
तो चलिए जानते हैं भ्रष्टाचार देश के अंदर कुछ इमानदार भी देश हैं जहां भ्रष्टाचार न के बराबर इन 5 देशों में जहां हर नेता ईमानदार से कार्य करते हैं ।
👉ट्रांसपैरेंसी इंटरनेशनल (Transparency International) की रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि कोरोना काल में सबसे ज्यादा ईमानदार वर्तमान पांच देश हैं- 1-डेनमार्क, 2-न्यूजीलैंड, 3-फिनलैंड, 4-सिंगापुर और 5-स्वीडन. जबकि, सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार वाले देश हैं- वेनेजुएला, यमन, सीरिया, सोमालिया और दक्षिणी सूडान , भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश ,अमेरिका इसके बाद और जितने भी देश हैं उनमें थोड़ा कम मात्रा में भ्रष्टाचार पाए जाते हैं ।
👇
हिंदुस्तान में जब से भाजपा सरकार बने हैं तब से भ्रष्टाचार कम होने लगे हैं क्यों की भाजपा सरकार में देश भक्ति वाले नेता ज्यादा है ।
भाजपा सरकार से पहले जो नेता भारत सरकार के संपत्ति लूटा है उन्हें अब हिसाब देना है अगर नहीं दिया तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने के लिए भाजपा सरकार वह कदम उठा रहे हैं जहां भ्रष्टाचार के नींद हराम हो चुका है ।
भाजपा सरकार देश में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए वादा किया है अब देखना यह है कि यह देश की भ्रष्टाचार कब खत्म होगी ।
जिस दिन हिंदुस्तान भ्रष्टाचार से मुक्त हो जाएगी उस दिन यह हिंदुस्तान बहुत ही शक्तिशाली बनेगी । भ्रष्टाचार खत्म होने से हिंदुस्तान में जो गरीबी है वह भी दूर हो जाएगी , इसके लिए सरकार को ऐसे कदम उठाना चाहिए ताकि भ्रष्टाचार बिल्कुल ना रहे । और फिर इमानदार देशों में 6 नंबर में आ जाएगी भारत वर्ष ।
प्राचीन इतिहास को कितने भागों में बांटा गया है
प्राचीन भारतीय इतिहास का महत्व
प्राचीन भारतीय इतिहास के स्रोत