1 दिन में कितने बार शारीरिक संबंध बनाना चाहिए ? ताकि बुरे असर ना पड़े

bholanath biswas
0

health fitness


1 दिन में कितनी बार शारीरिक संबंध बनाना चाहिए विस्तार से जानकारी प्राप्त करें ।


  आप क्या करना चाहते हैं आपके सवाल तो बड़ा अजीब सा लगता है लेकिन मुझे जितना समझ में आ रहे हैं  लगता है आप 1 दिन में यौन संबंध बनाने के विषय में जानने की कोशिश कर रहे हैं यही ना ? 


अगर शारीरिक संबंध के विषय में जानने की इच्छुक है तो मैं खुलकर बात करना चाहता हूं आप हमारे साथ बने रहिए ।


 तो चलिए जानते हैं मित्रों एक दिन में कितनी बार संभोग करना चाहिए ।


किसी से शारीरिक संबंध बनाने में हमें बहुत आनंद मिलती हैं मगर क्या आप जानते हैं इस आनंद के चक्कर में हमारे कुछ और नुकसान हो जाता है ?  पर यह बात सबको जानकारी नहीं है । याद रखिए हमारे शरीर में कोई भी चीज मे कमी होने पर शरीर धीरे धीरे कमजोर  होने लगता है । हमारे शरीर हर चीज में परिपूर्णता रखना चाहिए ताकि शरीर में कई नुकसान ना हो । शरीर ठीक है तो सारे जहां ठीक है इसलिए अपने शरीर को स्वस्थ रखकर ही कुछ भी काम करना चाहिए ।


अब यौन संबंध की बात किया जाए तो हमारे शरीर में हार्मोनअधिक होने से यौन संबंध बनाने में आनंद मिलती है परंतु हार्मोन की कमी होने से यौन संबंध करने में मजा नहीं आती हैं । हमारे शरीर में प्रतिदिन हार्मोन जन्म होती हैं उसका भी एक परिमाण होता है ।  खान पीन के कारण भी हमारे शरीर में हार्मोन की कमी एवं ज्यादा होने की संभावना होती है ।  


कोई भी काम जबरन या जबरदस्ती करने से वह काम सफल नहीं होता । ठीक इसी प्रकार जबरदस्ती संभोग किया जाए तो हमारे शरीर में अधिक से अधिक नुकसान होती है । हमारे शरीर के अंदर वीर्च होने से यौन संबंध बनाने में ज्यादा दिलचस्पी होती है । अगर हमारे शरीर में हार्मोनकी परिमाण कम हो जाए तो उस समय जबरदस्ती संभोग नहीं करनी चाहिए।


उदाहरण :- हमारे पेट में भोजन नहीं  होने पर  कितने भूख लगते है . कोई लोगों को तो भूख से बर्दाश्त भी नहीं होता हैं । भूख के कारण धीरे-धीरे शरीर कमजोर होने लगता है । लेकिन जब आप भोजन ग्रहण करते हैं उसके बाद आपके शरीर धीरे धीरे मजबूत होने लगता है। 


जानते हैं नारी और पुरुष का हार्मोन कितना उत्पादन होती है ?


1 दिन में लड़की के शरीर में कितना भीड़ उत्पादन होता है तो देखें 11 से 13 साल के बीच शुरू होते हैं यह और तकरीबन 17 से 18 साल तक पूरी तेजी से बनते हैं अंडकोष से निकलकर शुक्राणु के ऊपरी हिस्से में खड़े हो कर सकते हैं यहां पर यह तकरीबन 1 महीने तक सक्रिय रहते हैं शुक्राणु तैयार होने में पूरी प्रक्रिया में 32 दिन का समय लगता है इसके अलावा रस में साइट्रिक एसिड प्रोस्टाग्लैंडइन और फाइब्रोजन तत्व भी पाए जाते हैं चार से 5 दिन बाद एक घन की मिली मिलीलीटर वीर्य में शुक्राणु की संख्या 8 से 12 करोड होती है यानी एक बार में तकरीबन 40 करोड़ शुक्राणु बाहर निकलते हैं पर एक ही शुक्राणु अंडे को आवश्यकता होती हैं ।


 जानते हैं हार्मोन के अंदर क्या क्या पाए जाते हैं । 


हार्मोन एक गाढ़ा पानी की तरह देखते हैं लेकिन मानव शरीर द्वारा उपयोग किए जानेवाले लगभग सभी प्रकार के विटामिन अधिक मात्रा पायी जाती है। इसमें आमतौर पर न्यून मात्रा में पाये जानेवाले विटामिन जैसे मैग्नीशियम, पोटाशियम और फिर सेलेनियम उच्च मात्रा में पाये जाते हैं। एक आम स्खलन में 150 मिलीग्राम प्रोटीन, 11 मिलीग्राम कार्बोहाइड्रेट्स, 6 मिलीग्राम वसा, 3 मिलीग्राम कोलेस्ट्रोल, 7% US RDA पोटेशियम और 3% US RDA तांबा और जस्ता होता है। जब चयापचय होता है तब प्रोटीन 4 किलो कैलोरी/ग्रा., कार्बोहाइड्रेट भी 4 किलो कैलोरी/ग्रा. और वसा 9 किलो कैलोरी/ग्रा. प्राप्त होता है।  इसलिए एक आम वीर्य स्खलन में खनिज ऊर्जा 0.7 किलो कैलोरी (2.9 kJ) है। 


 आपको समझ में आ गये होंगे कि हमारे शरीर से जब भी डिस्चार्ज  होते हैं यह बेकार चीज नहीं है हमारे लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट चीज है।  हां हम यह समझ सकते हैं कि जब किसी मनुष्य के अंदर हार्मोन अधिक हो जाए  तो उन्हें वीर्यपात  करना भी अनिवार्य होता है । वीर्य की डब्बा फुल हो जाने पर वीर्य ऑटोमेटिक बाहर निकल जाती हैं । इसलिए जो लड़के शादीशुदा नहीं हुए हैं उन्हें हफ्ते में एक बार हस्तमैथुन करके वीर्य त्याग करना चाहिए । इसमें उनके शरीर भी ठंडा रहते हैं और दिमाग भी सही रहते हैं कोई हानि नहीं है । 

प्रतिदिन संभोग करना शरीर के लिए बहुत हानिकारक है महिला एवं पुरुष दोनों के लिए । यदि आप प्रतिदिन योन संबंध बनाना चाहते हैं तो यह आपके शरीर के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं है इससे आपके शहर धीरे-धीरे कमजोर पड़ते जाएंगे यौन संबंध बनाने में आपको मजा भी नहीं आएंगे यदि आप प्रतिदिन योन संबंध बनाते हैं ।


पहला राउंड कितने समय तक चलना चाहिए

बच्चे पैदा करने के लिए कितनी बार करना चाहिए

एक हफ्ते में कितनी बार संबंध बनाना चाहिए

महीने में कितनी बार करना चाहिए


प्रिय मित्रों यदि आप योन संबंध हफ्ते में एक बार या 10 दिन एक बार बनाते हैं तो आपके शरीर में जोश रहेंगे एवं मजा भी प्राप्त कर सकते हैं और यह दोनों के लिए ही बिल्कुल सेम है । यदि आप लोग योन संबंध में अधिक से अधिक मजा लेना चाहते हैं तो अपना खाने पीने का ध्यान अवश्य रखें जिस आहार में फसल तत्व अधिक मात्रा में पाया जाता है उसी को सेवन करें जिससे आपके शरीर में हार्मोन ज्यादा से ज्यादा पैदा हो । शरीर में अधिक मात्रा में हार्मोन पैदा होती है जब आप हारे सब्जी का सेवन करेंगे हरी सब्जी में अधिक मात्रा में मनुष्य के शरीर में हार्मोन तैयार करते हैं । उसके बाद भिगो चना, काजू,बदाम, किसमिस,दूध दही घी इसे भी सेवन करना ना भूलें क्योंकि इससे आपके शरीर को हमेशा मजबूत रखेंगे और यौन संबंध बनाने में बहुत ही सहायता करेंगे ।


नये शादी होने के बाद कुछ लोग को यौन संबंध के बारे में धूम मचा देते हैं मगर कुछ महीना जाने के बाद शरीर में ऐसे कमजोरी होने लगता है जहां डॉक्टर के पास जाना पड़ता है तो दोस्तों आशा करते हैं हमारे यहां जो भी आपके लिए वर्णन किया है अगर आप किस नियम से पालन करेंगे तो आपके शरीर भी सही रहेंगे और आप यौन संबंध में मजा भी ले सकते हैं इससे कोई संदेह नहीं है ।


From the point of view of s*x, keeping in mind the physical and mental health of the person, it should be ensured to make relation in proper time and position. It is necessary to take care of many circumstances like age of the person, firmness of the relationship, consent, and interest in the relationship of the partner.


Before getting into a relationship, it's also important to get information on sex education, s*xual health, and safe s*x. It is inappropriate to talk about a scientifically determined fixed number as it depends on the individual's personal choices and level of relationships.


If you need more information on this subject, it is advisable to consult a Vedic doctor, s*x education specialist, or psychologist. Talking openly about sexual health and having a relationship with agreement is good for physical and mental health.


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply