शनिदेव को खुश करने के सबसे प्रभावशाली 6 उपाय कैसे करें जानिए हमारे साथ मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।
दुनिया के अधिकांश लोग जब मुसीबत में पढ़ते हैं तभी उन्हें भगवान की याद आते हैं फिर भी ईश्वर उस समय उन्हें मदद करते हैं । भगवान हमेशा अपने भक्तों की रक्षा करने के लिए सदैव आस-पास ही रहते हैं । बस उन्हें समझने के लिए भक्ति और श्रद्धा होनी चाहिए । तो मित्रों अगर आप भगवान शनि देव को तुरंत खुश करना चाहते हैं तो इसके लिए थोड़ी तो मेहनत करना ही पड़ता है 🙂।
भगवान शनिदेव उन्हीं लोगों पर दृष्टि डालते हैं जो लोग अपने आप को महान समझते हैं , 🐺बेजुबानओं को कष्ट देते हैं ,👳निर्दोष लोगों पर अत्याचार करते हैं । तो सबसे पहले आपको इन सब बातों पर ध्यान रखना होगा । क्या आप किसी पर जुल्म करते हैं ? क्या आप बेजुबानओं पर अत्याचार करते हैं ? अगर आप इन सब चीजों से दूर रहते हैं तो मैं आशा करता हूं कि भगवान शनिदेव आप पर जल्द ही प्रसन्न होंगे ।
बहुत ऐसे लोग हैं जो भगवान शनि देव को डर के वजह से पूजा करते हैं । प्रिय मित्रों मैं आपको बताना चाहते हैं कि आप भगवान शनिदेव को डरने की कोई आवश्यकता नहीं भगवान शनिदेव बेवजह किसी प्राणी पर दृष्टि नहीं डालते हैं । जब किसी की पापों की रास्ता बढ़ने लगता है तब भगवान शनिदेव उन पर दृष्टि डालते हैं । और आप तो जानते हैं कि भगवान शनि देव की दृष्टि पड़ने से किसी के भी जिंदगी तबाह हो जाते हैं । मित्रों अगर आपके कर्म सही है धर्म के मार्ग पर आप चल रहे हैं तो आपको भगवान शनिदेव से डरने का कोई आवश्यकता नहीं है । बस मन में भक्ति और श्रद्धा रखें । किसी भी प्राणी पर ना ही अत्याचार करें और ना ही किसी बेजुबान को कष्ट दे ।
प्रिय मित्रों यदि आपके कोई भी शुभ काम में बाधा उत्पन्न हो रही हैं या किसी के साथ बात विवाद पर झगड़ा हो रहे हैं तो आप भगवान शनिदेव को तुरंत प्रसन्न करके अपने संकट को दूर कर सकते हैं ।
प्रिय मित्रों चलिए हम बताते हैं कि भगवान शनिदेव को 6 उपाय से खुश कैसे करें ।
1. शनिवार के दिन शनि यंत्र की स्थापना करें. इसके बाद प्रतिदिन इस यंत्र की विधि-विधान पूर्वक पूजा करना चाहिए तब भगवान शनि देव आप पर प्रसन्न होंगे और फिर प्रतिदिन यंत्र के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
2. शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के चारों ओर सात बार कच्चा सूत ल पटना चाहिए. इस दौरान शनि देव के एकाक्षरी मंत्र जाप करें👉 ऊँ शं शनैश्चाराय नमः🙏. इसे करने से जीवन में जो भी संकट है सभी दूर हो जाता है ।
3. याद करके प्रत्येक शनिवार के दिन शाम के समय बड़ (बरगद) और पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं.
4. शनिवार सुबह नहाने के बाद हनुमान चालीसा पढ़ें. हनुमान चालीसा पढ़ने वाले इंसान पर कभी शनि देव की खराब दृष्टि नहीं पड़ती ऐसे व्यक्ति को जल्दी कृपा करते हैं क्योंकि भगवान शनिदेव बजरंगबली हनुमान के प्रिय मित्र जो हैं ।
5. शनिवार के दिन गरीब और जरूरतमंदों को भोजन कराएं, किसी जरूरतमंद को दवा उपलब्ध करवाएं.और हो सके किसी गरीब को काला वस्त्र दान करें ऐसे करने वाले व्यक्ति पर भगवान शनिदेव तुरंत प्रसन्न होते हैं ।
6. अपने माता-पिता का सेवा करना ना भूले यदि आप अपने माता पिता की सेवा में त्रुटि रखेंगे तो इससे भगवान शनिदेव प्रसन्न कभी नहीं होंगे आप पर । इसलिए बूढ़े बुजुर्गों को हमेशा प्रेम करें सेवा करें उनके हर बात को पालन करें । इससे जल्दी ही भगवान शनिदेव प्रसन्न हो जाता है और आप पर कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं । हमें आशा है यहां आपके लिए जो भी जानकारी बताया गया है आप समझ गए होंगे आपका दिन शुभ हो मंगलमय हो