देहाती भजन कीर्तन देखें कैसे करते हैं
देहाती भजन कीर्तन देखने के लिए हमारे साथ बने रहिए मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है।
कहा जाता है कि भगवान श्री राम का नाम लेने से बड़े से बड़े संकट दूर हो जाते हैं एवं गांव देहात में हरि नाम तो अक्सर सुनाई देता है लेकिन ऐसे मनोरंजन के साथ साथ भगवान की भक्ति श्रद्धा करने के लिए बहुत कम ही आपको देखने को मिलेगी ।
गांव देहात के लोग भगवान श्री राम के नाम बड़ी भक्ति से लेते हैं और तो और साल में एक बार अच्छा तिथि देखकर 16 prahar या फिर 24 prahar भजन कीर्तन करवाते हैं । जिसे गांव के सारे लोग एक साथ मिलकर ऐसे भजन कीर्तन करते हैं कि आप भी देखेंगे तो आपका भी मान इस कीर्तन में भक्ति मे समा जाएगा ।
वैसे भी धर्म ग्रंथ में कहा गया है कि इस कलयुग में अगर पाप से बचना है तो भगवान श्री राम नाम लेने से ही आप अपने पापों से मुक्ति पा सकते हैं ।हरि नाम और कृष्णा नाम एक ही है बस मन में भक्ति और श्रद्धा होना चाहिए कहां गया है कि यदि आप भगवान के नाम नहीं मिलेंगे अगर उनके नाम सुनेंगे इस कलयुग में तो पर भी आपके कुछ पापों की कम होने की संभावना है ।
गांव देहात के लोग इस तरह भजन कीर्तन करवा के प्रसाद बांटते हैं । बहुत सारे लोग यहां भगवान के प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते हैं और उन्हें बड़ी श्रद्धा से दिया जाता है कहां गया है कि भगवान के प्रसाद यदि कोई प्राप्त कर ले तो पर भी उनके पाप की घड़ा कम हो जाते हैं अगर ऐसे आपके सामने कहीं भी भजन कीर्तन दिखाई दिया तो आप भी वहां जाकर प्रसाद ग्रहण करें और अपने पापों का विनाश करें ।
तो दोस्तों हमारे जीवन में वैसे तो जानबूझकर भी पाप होते हैं और आनजान में भी पाप होते हैं अगर हम यह कहें कि हम पाप नहीं किए तो सबसे बड़ा गलत कर बैठते हैं क्यों के अनजान में भी पाप हो जाता है इंसान से जो हमें समझ में नहीं आती हैं लेकिन अगर आप ईश्वर की शरण में जाएंगे तो यह सारे छोटे-मोटे पापों से मुक्ति पा सकते हैं ।
तो चलिए दोस्तों मैं आपको गांव देहात के भजन कीर्तन सुनाएंगे जहां आपके मन भक्ति से परिपूर्णता हो जाएगी ।