गिरे हुए पैसे मिलना : आपके लिए शुभ या अशुभ पूरी जानकारी
गिरी हुई है पैसा अगर आपको मिल जाए दोस्तों तो आपके लिए शुभ है या अशुभ इसी टॉपिक पर आज हम बात करेंगे नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । अगर आप रास्ते में जा रहे हैं आपको 10 का नोट, 50 का नोट ,100 का नोट मिल गया या आपको सिक्के मिल गए 10 का सिक्का मिल गया, 20 का सिक्का मिल गया, पांच का सिक्का मिल गया अगर आप जा रहे हैं रास्ते में और आपको पैसा गिरा हुआ मिल जाए तो इसके विशेष अर्थ होते हैं । यह कोई सामान्य बात नहीं है यह बड़ा इंडिकेशन है बड़ी सूचना है ।
1) आपको जाते हुए रास्ते में अगर धन गिरा हुआ मिले तो इसके विशेष अर्थ समझिए । अगर आपको रास्ते में सिक्का यानी कॉइन गिरा हुआ मिल जाए तो समझ लीजिए कि आपका काम अभी होने में देर हेै । जिस काम के लिए आप जा रहे हैं वह होगा जरूर लेकिन थोड़े समय के बाद होगा तुरंत नहीं होगा । यदि आपको रास्ते में धन, नोट के रूप में मीले यानी नोट आपको मिल जाए 10 का नोट 20 का नोट 50 का नोट 100 का नोट 2000 का नोट तो समझिए कि आपका रुका हुआ काम होने वाला है ।
2) अब अगर आपको सिक्का भी मिले और नोट भी मिले तो समझिए कि आपका काम होगा लेकिन किसी के सपोर्ट से, किसी के सहयोग से होगा ।
3) यदि रास्ते में मिलने वाले धन का संकेत शुभ नहीं है जैसे मान लिया आपको सिक्का मिल गया आप सिक्के का मतलब तो यही है ना कि आपका काम अभी नहीं होगा उसका संकेत अच्छा नहीं है । तो धन का संकेत अगर अच्छा ना हो तो धन को तुरंत मंदिर में दान कर दें या किसी गरीब आदमी को दान कर दे इसका दुष्प्रभाव समाप्त हो जाएगा ।
4) अब मान लिया नोट मिला है आपको तो काम तो आपका हो जाएगा यह सूचना आपको मिल गई । लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पूरा-पूरा नोट आप अपने लिए खर्च कर देंगे उसका कुछ हिस्सा आपको दान जरूर करना चाहिए तभी आप उस पैसे का इस्तेमाल कर पाएंगे ।
5) अगर आप पूरे पूरे पैसे का इस्तेमाल करेंगे तो जिस व्यक्ति का पैसा होगा उसके संस्कार भी आपको उठाने पड़ेंगे इसलिए ₹500 मिले तो कम से कम 200 आप किसी को दान करेगा और बाकी पैसे का इस्तेमाल कर लीजिएगा वह बात आपके लिए बिल्कुल ठीक हो सकती है । लेकिन अगर पूरा पूरा पैसा इस्तेमाल करेंगे तो आप किसी मुश्किल में पढ़ सकते हैं इस बात का ध्यान रखिएगा ।
6) घर से निकलते समय बहुत बार कुछ अजीब सी घटना घट जाती है । समझ नहीं आता कि क्यों घट गई कैसे हो गया ऐसा घर से निकलते ही । आपकी छत पर एक कौवा बैठा था, या फिर चिड़िया बैठी थी उसने आपके ऊपर बीट कर दिया तो समझिए कि कोई बड़ा आर्थिक लाभ होने वाला है । क्रोध करने की आवश्यकता नहीं है आप यह समझिए कि फाइनेंशियल आपको कोई बड़ा फायदा जरूर होगा ।
5) अगर आप पर घर से निकलते ही कीचड़ में पड़ गया या गोबर में पड़ गया तो सावधान हो जाइए उस दिन आप किसी समस्या में पढ़ सकते हैं अलर्ट हो जाइए । अगर घर से निकलते ही कोई भिखारी आपके सामने आ गया तो भीख जरूर दीजिए ₹1 ₹10 ₹5 जो भी अगर उसने हाथ फैला दिया तो आप उसे कुछ धन दीजिए और समझिए कि अब आपका कर्जा धीरे-धीरे समाप्त होगा ।
6) अगर घर से निकलने के बाद आप देखिए कि आप अपनी पेन भूल गए, घड़ी भूल गए, रुमाल भूल गए तो आप समझिए कि आज ऑफिस में मामला अच्छा नहीं है आज ऑफिस में बेवजह के विवाद हो सकते हैं । बेवजह का तनाव हो सकता है इसलिए उस दिन ऑफिस में शांति बनाए रखिएगा । अब मान लिया आप घर से बाहर निकल रहे हैं आपका पैर कीचड़ में गोबर में पड़ गया आप रुमाल भूल गए पेन भूल गए घड़ी भूल गए इसका संकेत अच्छा नहीं है तो क्या करें कहीं पर रुक जाइए और थोड़ी सी मिठाई खा लीजिए या मिठाई तो पास में ना भी हो तो थोड़ी सी चीनी कहीं से लेकर खा ले मीठा बिस्किट कहीं से लेकर खा ले और पानी पी ली इसके जो भी नेगेटिव इंडिकेशन है जो भी नकारात्मक प्रभाव है वह निश्चित रूप से इसे समाप्त हो जाएगी । तो दोस्तों हमारे यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए ।