आज के दिन महत्व क्या है आपके लिए ? जाने हमारे साथ मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । एक दिन हमारे लिए वह महत्त्व होता है जहां हर किसी को समझ में से बाहर । लेकिन हां जो ज्ञानी पुरुष है 1 दिन का महत्व उन्हें जरूर समझ में आते हैं और कैसे गुजारना चाहिए दिन उन्हें भली-भांति ज्ञात है । आज हम आपको बताएंगे प्रिय मित्रों की आज के दिन हमारे लिए कितना महत्व होता है ।
आज के दिन पुण्य कर्म के बाद ही मिलती हैं और इसे यूं ही ना गवाऊं । कौन जानता है काल आपके साथ देंगे कि नहीं कल के लिए भरोसा मत किया करो । आज के लिए आप वह काम करके दिखाओ जहां हर कोई याद करें । आज के दिन आप ऐसे काम करें जहां कल आप के लिए इंतजार करें । लेकिन कल के लिए कभी भरोसा मत करो आज के दिन आप खुद पर भरोसा करो ।
बहुत पुण्य कर्म करने के बाद ही मिलती है मनुष्य को जन्म इसे समझने की कोशिश करो । आज के दिन महत्व क्या है इसे जानने की प्रयास करो ।
हर एक पल हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है इस बात को जो भी समझ गया उन्हें तो स्वर्ग प्राप्त होता है । समय किसी के हाथ में नहीं है जो उसे रोक ले । समय उसी के अनुसार ही चलता है और हमें भी उसी के अनुसार ही चलना पड़ता है । इसलिए भूल से भी यह मत समझना कि आज के दिन फिर कल वापस आएगा । इसलिए आपके लिए आज के दिन बहुत ही महत्वपूर्ण होता है ।
आज के दिन आपके लिए वह खास है जहां दूसरा कोई नहीं कर सकते हैं । बस वार के अनुसार आप परमात्मा को याद करें जिनके कृपा से आपका जन्म हुआ है । कहां गया है कि परमात्मा को स्मरण करने से आत्मा की पवित्रता और बढ़ जाते हैं जिसे आज के दिन आपके लिए बहुत खास हो जाता है ।
आज के दिन महत्व और आपके लिए क्या खास विस्तार से जानकारी प्राप्त करें ।
कल के सहारे आज के दिन मत गँवाओ मित्रों ।
कल को क्या होगा ये किसने जाना है ?
आज दिन अपना कल किस का है यह किसने देखा है ?
पल भर की जिन्दगी किसने जी भर के जिया है ।
कल के सहारे आज को मत गँवाओ मित्रों ।।
आज जिन्दगी कल मौत है ।
आज आशा है तो कल निराशा भी तो हो सकता है क्या है तुमने देखा है ?
आज समय है कल विनाश की घड़ी ।
क्षण-क्षण बदलती है समय
कल क्या है पहचाना है ।
कल के सहारे आज को मत गँवाओ मित्रों ।।
समय की वेग कोई जान नहीं पाता है ।
काल के प्रहार कोई सह नहीं पाता है आज के दिन यूं ही ना का भाव मित्रों आपके लिए बहुत ही खास है एवं बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
समय की धारा बदलती है पल-पल ।
ये जिन्दगी कल के भरोसे जिया नहीं जाता ।
कल के सहारे आज को मत गँवाओ आज के दिन आपके लिए बहुत खास है ।
प्रिय मित्रों यह था आपके लिए आज के दिन का सुविचार कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए आपका दिन शुभ हो मंगलमय हो मैं आशा करता हूं कि आपके साथ दोबारा फिर मिलेंगे जय हिंद ।