हनुमान जी को बुलाने का यह है सबसे शक्तिशाली मंत्र जानिए हमारे साथ मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । जो भक्त लंबे दिनों से हनुमान जी को प्रकट करने के लिए अपेक्षा कर रहे हैं आज उनके लिए वह दिन समाप्त होने वाले हैं ।
दोस्तों सर्वप्रथम आप हनुमान जी को अपने पास क्यों बुलाना चाहते हैं ? क्या आप उनसे अपने मन का इच्छा प्रस्तुत करना चाहते हैं ? क्या आपने मनीष वरदान प्राप्त करना चाहते हैं ?अगर आपके मन में ऐसी कुछ भी लालच है तो शायद आपके लिए यह मंत्र कोई काम की नहीं होगी, अपने मन में लोभ क्रोध यह सब छोड़ना होगा तभी जाकर आप हनुमान जी के दर्शन प्राप्त कर सकते हैं ।
खैर आपके मन में जो भी हो इसके लिए कोई बात नहीं है, बात तो यह है कि भगवान के दर्शन करना इतनी मामूली बात नहीं है । भगवान के दर्शन करना मतलब खुद को भगवान बनना पड़ता है तभी जाकर उन्हें दर्शन प्राप्त होती है । अगर आप चाहते हैं कि भगवान हनुमान जी आपके बुलाने पर आ जाए और आपके सामने प्रकट हो जाए तो आपके लिए तो चमत्कार से कम नहीं होगा। इतना बोलने के बाद आपका मन तो निराश हो गया होगा दोस्तों कोई बात नहीं आप निराश मत होइए आपका काम हंड्रेड परसेंट बनेगा । जो भी इच्छा है अपने मन में आप भगवान हनुमान के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं इसके लिए क्या करना है चलिए विस्तार से जानते हैं ।
आप तो जानते ही होंगे कि परमहंस रामकृष्ण देव काली माता के दर्शन प्राप्त की थी पर उन्होंने एक ही बात कहा था कि भगवान के दर्शन करना मतलब अपने को भगवान बनना पड़ता है यानी सदैव दूसरे के लिए सुख-दुख का साथ देना पड़ता है,दूसरे की सहायता करना पड़ता है उसके बाद अपने भगवान प्रति भक्ति श्रद्धा एवं अटूट विश्वास रखना पड़ता है । अगर आप भगवान पर विश्वास रख सकते हैं तो भगवान स्वयं आपके दर्शन देने हेतु तत्पर रहेंगे ।
आपके मन इच्छा को पूरी करने के लिए मैं आपको 2 पावरफुल मंत्र
देने जा रहा हूं । दोस्तों यह मंत्र हनुमान जी अपने भक्तों को दिया था और वह भक्त लंका के कुछ आदिवासियों थे जिन्होंने हनुमान जी के प्रति भक्ति श्रद्धा की, हनुमान जी को बहुत सेवा की थी । जिसके कारण हनुमान जी प्रसन्न होकर उन आदिवासियों को इस मंत्र को देने के बाद कहा था, जब भी तुम इस मंत्रों को जाप करके मुझे स्मरण करोगे तो मैं रश्मि से भी तेज आकर तुम्हारे सामने प्रकट हो जाऊंगा ।
अगर आपके संकट आ जाए या चाहे किसी भी परिस्थिति में मुझे आप इस मंत्र के जरिए बुला सकते हो । आप सभी का आभारी हूं आपके सेवा से मैं प्रसन्न हूं इसके लिए आप सभी का संकट दूर करना चाहता हूं ।
तो यही कहकर उस जंगल से हनुमान जी दूसरे और जंगल में रहने लगे थे । और फिर राम नाम जाप करने लगे । हनुमान जी अपने प्रभु श्री राम नाम जप से हमेशा लीन रहते हैं, उन्हें तो बस अपने प्रभु के नाम जाप करने से बड़ी आनंद मिलती है ।
दोस्तों इस मंत्र के जरिए अगर कोई भी व्यक्ति दुरुपयोग करना चाहते हैं तो उन्हें बजरंगबली हनुमान जी भयंकर दंड देते हैं । कहा जाता है कि यह मंत्र वही व्यक्ति जप कर सकते हैं जो भक्त हनुमान जी के संबंध में जानते होंगे हमेशा उनके साथ लगाव होना चाहिए । अगर किसी के दर्शन प्राप्त करनी है तो उसे उतना तक कर्म करना होगा अपने कर्म सही सिद्ध होने पर हनुमान जी संयम आपके सामने प्रकट हो जाएंगे ।
मंत्र
कालतंतु कारेचरन्ति एनर मरिष्णु ,
निर्मुक्तेर कालेत्वम अमरिष्णु।।
इस मंत्रों को जप करने से पहले विधि और नियम को जानिए ।
एक ऐसा स्थान चयन करें जहां चारों ओर 980 मीटर तक कोई ऐसे मनुष्य न हो उसके बाद बजरंगबली हनुमान जी की मूर्ति रखें ,और सरसों तेल से दीप , अगरबत्ती जलाएं और फिर इस मंत्र का जप करना शुरू कर दीजिए ।
ध्यान रहे इस मंत्रों का जप बिल्कुल भक्ति और अटूट विश्वास के साथ करना होगा हो सके हनुमान जी को कुछ दिन लग सकता है आपके सामने आने में । लेकिन इस मंत्रों के जरिए आप हनुमान जी को अपने पास जरूर बुला सकते हैं अगर हनुमान जी आपके भक्ति से प्रसन्न हो जाए तो आपके सामने जल्द ही प्रकट हो जाएंगे । मन में भक्ति अवश्य रखना नहीं तो एक काम आप सफल नहीं कर पाएंगे ।
तो मित्रों यह था आपके लिए छोटा सा जानकारी अगर हमारे इस जानकारी से आपको पसंद आया तो कमेंट अवश्य करें । आने वाले जानकारी के लिए आप हमारे साथ जुड़ सकते हैं follow करके । आपका दिन शुभ हो मंगलमय हो ।