मां काली की शक्तिशाली मंत्र: जाप से दुर्घटना और ग्रह बाधाओं से बचाव

मां काली की शक्तिशाली मंत्र:



मां काली की शक्तिशाली मंत्र:

शत्रु को नाश करने वाला मंत्र कैसे करें प्रयोग जो कि हमेशा आपके ही वश में रहेंगे दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । जिंदगी जीना है तो प्रेम से जीवन जीना है नहीं तो जिंदगी बेकार सा लगता है । कुछ लोग ऐसे हैं कि अपने स्वार्थी के लिए दूसरे को तकलीफ देते हैं ऐसे में जो अच्छा इंसान होते हैं ना तो वह किसी स्वार्थी से लड़ना चाहते हैं और ना ही जिंदगी में कुछ संकट लाना चाहते हैं । जो लोग स्वार्थी होते हैं वह सिर्फ अपने के लिए ही सोचते हैं और दूसरे को तकलीफ देते हैं ।  स्वार्थी के अत्याचार से जीना बहुत ही मुश्किल हो जाता है अगर आपके जिंदगी में कोई स्वार्थी लोग तकलीफ दे रहे हैं तो आज के बाद बिल्कुल चिंता मत कीजिए । वैसे स्वार्थी लोग कहीं भी रहे आपके जिंदगी से दूर रहेंगे हमेशा के लिए आपके वश में रहेंगे । 



जो मित्रों अपने शत्रु से परेशान होकर इधर-उधर भटक रहे हैं अपने शत्रु से छुटकारा पाने के लिए आज उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं क्योंकि ऐसे जानकारी बहुत ही कम मिलेंगे वैसे हमारे वेबसाइट में आपके लिए शत्रु नाश का मंत्र बताया गया है आप उसका भी प्रयोग कर सकते हैं । लेकिन आज मैं जो उपाय आपको बताना चाह रहे हैं यह उपाय आपके लिए बहुत ही सरल होंगे । वैसे छोटे-मोटे बातों पर कोई भी व्यक्ति शत्रु बन सकता है पर कोई व्यक्ति हमेशा आपको तकलीफ दे रहे हैं और उनका अत्याचार आप सहते जा रहे हैं तो यह भी आपके लिए बहुत ही चिंता की बात है । ऐसे आदमी को सबक सिखाना बहुत जरूरी है । जो लोग हमेशा आपकी बुरा ही चाहते हैं जो लोग आपका धन संपत्ति को नष्ट करना चाहते हैं ऐसे लोगों से दूर रहना आपके लिए बहुत ही आवश्यकता है । 


अगर आपका बातों बातों पर कोई भी व्यक्ति शत्रु बन जाता है तो ऐसे मंत्र का प्रयोग कभी ना करें क्योंकि यह मंत्र बहुत ही शक्तिशाली होते हैं । इस मंत्र के जरिए आप कोई भी व्यक्ति को अपने वश में कर सकते हैं वह व्यक्ति हमेशा के लिए आपको देखते ही डरते रहेंगे ।


 बिस्तर से जानते हैं आपको करना क्या होगा पहले खुद को सुरक्षित रखने के लिए विशेष प्रयोग करें ।


काले तिल की ढेरी पर मां काली का चित्र या मूर्ति दक्षिण दिशा में मुंह करके स्थापित करें. उसके बाद मां काली के सामने दीपक और गुग्गल की धूप जलाएं. काली माता के चरणों में ५१ लौंग अर्पित करें । साथ में एक छेद वाला ताम्बे का सिक्का भी अर्पित करें. मां के समक्ष 'क्रीं ह्रीं काली ह्रीं क्रीं स्वाहा' इस मंत्र का 27 जपमाला से जाप करें. फिर छेद वाला ताम्बे का सिक्का लाल धागे में डालकर गले में पहनें. इससे आप हर प्रकार के तंत्र-मंत्र, दुर्घटना और ग्रह बाधा से बचेंगे ।


मान्यता है कि मां काली की उपासना से शत्रुयों का नाश होता है । लेकिन आप को एक बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि शत्रु को शांत करने के लिए ही मां काली की उपासना करें. अगर आप विरोधी या किसी शत्रु से परेशान हैं तो उस समस्या से बचने के लिए ये उपाय करिए ।


मां काली की शक्तिशाली मंत्र:


लाल वस्त्र धारण करके लाल आसन पर बैठें.मां काली के समक्ष दीपक और गुग्गल की धूप जलाएं. मां को प्रसाद में पेड़े और लौंग अर्पित करें. इसके बाद 'ऊं क्रीं कालिकायै नमः' का 11 माला जाप करें. शत्रु और मुकदमे से मुक्ति की प्रार्थना करें. मंत्र जाप के बाद 15 मिनट तक जल का स्पर्श ना करें.ये प्रयोग लगातार ५१ रातों तक करें.


ऐसे प्रयोगों अपनाना से काली माता का कृपा जल्द प्राप्त होती है । इससे आपके शत्रु कैसे भी हो आपके सामने नतमस्तक होंगे कभी भी आपसे ऊंची आवाज से बात नहीं करेंगे आपसे हमेशा दोस्ती करने की कोशिश करेंगे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post