बवासीर में चावल खा रहे हैं तो हो जाइए सावधान,डॉक्टर के अनुसार पूरी जानकारी

bholanath biswas
0

 

health tips



बवासीर में चावल खाना चाहिए या नहीं जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है। बाबासीर एक ऐसा भयानक बीमारी है ना तो आप किसी को बोल सकते हैं और ना ही ठीक से काम कर पाएंगे । तो मित्रो जो उपाय हम आज आपको बताने जा रहे हैं इसे करने से आपको बाबासीर जैसी बीमारियों से राहत मिल सकती है । 



डॉक्टर के अनुसार : बवासीर में चावल खाना नहीं चाहिए। बवासीर या पाइल्स एक ऐसी समस्या होती है जिसमें गुदा के आसपास की नसों में सूजन होती है और यह समस्या अधिकतर लोगों में कब्ज या पेट संबंधी समस्याओं के कारण होती है।

चावल का सेवन कई लोगों को कब्ज दूर करने में मदद करता है, लेकिन बवासीर जैसी समस्याओं में चावल का सेवन अधिक खतरनाक हो सकता है। चावल में मौजूद फाइबर कई सारे अन्य खाद्य पदार्थों की तुलना में कम होता है और इसलिए अधिक मात्रा में चावल का सेवन करने से कब्ज के साथ-साथ बवासीर जैसी समस्याओं की समस्या भी बढ़ सकती है।

इसलिए, बवासीर के रोगियों को चावल का सेवन अधिक मात्रा में नहीं करना चाहिए। वे फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ जैसे की फल, सब्जियां, अनाज, और दालें आदि का सेवन कर सकते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए अधिक फायदेमंद हो सकते हैं। लेकिन इससे पहले वे अपने चिकित्सक से भी परामर्श कर सकते हैं।

बाबासीर होने से मल त्याग करते समय बहुत ही दर्द होता है और साथ ही साथ खून भी गिरता है । तो मित्रों  जिसके कारण आपका असहनीय दर्द को झेलना पड़ता है । लेकिन आप खुद से भी बवासीर का इलाज कर सकते हैं सबसे पहले आप को खान पीन में ध्यान देना होगा । उस भोजन को परहेज करना होगा जिस भोजन में आपके शरीर गर्म होता हो ।


 और एक बात आपको ध्यान देना बहुत ही आवश्यकता है सूखे हुए चीज आपको नहीं खाना है । सूखे हुए चीज अगर खाएंगे तो आपको मॉल त्याग करते समय बहुत ही दिक्कत होगी इससे आपका खून भी निकलेगी और दर्द भी होगा ।


डॉक्टर के अनुसार:  जब भी कुछ खाएंगे तो उसे पानी में घोलकर हो या पानी में मिलाकर उसे सेवन करें । आप चावल खा सकते हैं लेकिन चावल में दाल मिलाकर ही सेवन करें इससे आपके मल त्याग करते समय समस्या नहीं होगी । पपीता उबालकर चावल के साथ मिक्स करके खा सकते हैं । इससे भी आपको चावल खाने में कोई दिक्कत नहीं होने वाले हैं । अगर आप सुखा चावल खाएंगे तो आपके लिए बड़ी दिक्कत होगी ऐसे ना करें जब भी आप चावल खाएंगे तभी आप दाल भरपुर मिलाकर ही खाइए ।


बवासीर के मरीजों केलिए ओट्स, ब्राउन राइस, मल्टी ग्रेन ब्रेड, एवं रात में रोटी का सेवन करना चाहिए. ये आसानी से पच जाते हैं और शौच में दिक्कत नहीं होती है. दही या छाछ के सेवन करने से पाचन बेहतर होता है, जिससे मल त्याग में समस्या नहीं होती है । ध्यान रहे अगर आपका चाय का नशा है तो उसे भी कम करने के प्रयास करें । क्योंकि चाय अधिक मात्रा लेने से मल सख्त हो जाता है जिससे आपको बहुत ही परेशानी होगी मल त्याग करते समय । चाय नहीं पीने से आपके लिए और बेहतर होगा ।


बवासीर का इलाज आप ऐसे करें ।


मल त्याग करते समय गुनगुना पानी लेकर रखें, गुनगुना पानी के अंदर फिटकरी की पाउडर एक चम्मच डाल दीजिए । मल त्याग करने के बाद उसी पानी से सौचछ कर लीजिए । आधे घंटे के बाद एलोवेरा के जेल बवासीर में लगा दीजिए । जब भी आप माल त्याग करने जाएंगे तभी आप इस प्रकार करेंगे कुछ ही दिन के भीतर बवासीर धीरे धीरे ठीक होने लगेंगे । 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply