भगवान श्री कृष्ण आज ही के दिन भद्र मास शुक्ल पक्ष में जन्म लिए थे शैतान, दानव, राक्षस सभी को उद्धार करने के लिए । शास्त्र के अनुसार आज के दिन विधि और नियमों के साथ जो भी भक्त पूजा करेंगे उनके मन्नत पूरी होती है अपनी इच्छाओं की कृपा प्राप्त होती है । भगवान श्री कृष्णा आज के दिन अवतार लिया था जिन्होंने पापियों को नाश करने हेतु इस संसार में सीख दी जिसे आप भागवत गीता के नाम से जानते हैं ।
हिंदू शास्त्र के अनुसार आज के दिन भगवान श्री कृष्ण के कथा सुनने से पिछले पापों से मुक्ति मिलती है और आने वाले समय में सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है । छोटे लेकिन अचूक टोटके
सबसे पहले पूजन का सामग्री एक साथ कर ले:
खीरा, शहद, पीले या लाल रंग का क्लीन वस्त्र उसके बाद दूध, दही, एक साफ़ चौकी, पंचामृत, गंगाजल, बाल कृष्ण की छोटा सा मूर्ति, चंदन, धूप, दीपक, अगरबत्ती, अक्षत, मक्खन, मिश्री, तुलसी का पत्ता, और फिर भोक्ता सामग्री रखना होगा ।
पूजा के विधि जानकारी प्राप्त करें ।
इस दिन सुबह जल्दी उठना होगा घर के मंदिर को अच्छे से साफ कर लीजिए । फिर एक साफ चौकी पर पीले रंग का वस्त्र बिछाएं और उस चौकी पर बाल गोपाल की प्रतिमा स्थापित करेंगे । इस दिन बाल गोपाल को अपने बेटे की तरह सेवा में लिप्त होनी चाहिए। कन्हा को झूला झुलाएं उसके बाद लड्डू और खीर का भोग लगाएं। आज रात 12 बजे के करीब भगवान कृष्ण की विधि विधान पूजा करें। बाल गोपाल को घी, मिश्री, माखन, खीर इत्यादि चीजों का भोग लगाएं। आज का दिन पूजा के बाद कृष्ण जी के जन्म की कथा सुने। उनकी आरती उतारें और पूजा संपन्न के बाद प्रसाद वितरण करें ।
अपने मन इच्छा कृपा प्राप्त के लिए इस मंत्र का जप करें ।
-भगवान कृष्ण का मूल मंत्र
‘कृं कृष्णाय नमः’🙏
-धन-धान्य में वृद्धि करने वाला मंत्र
‘क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलांगाय नमः’🙏
अपने कष्ट दूर करने हेतु इस मंत्र का जाप करें
‘ॐ नमो भगवते नन्दपुत्राय आनन्दवपुषे गोपीजनवल्लभाय स्वाहा’🙏
प्रिय मित्रों मैं उम्मीद करते है कि आपको यह जानकारी पसंद आया होगा । हमारे साथ इसी प्रकार जानकारी प्राप्त के लिए सब्सक्राइब करें और हमारे साथ जुड़िए आने वाले समय में जो भी हम यहां अपडेट देंगे आपके पास पहले पहुंचेंगे धन्यवाद । छोटे लेकिन अचूक टोटके