आँखों के इशारे :
आंखों के कई प्रकार के इशारे हो सकते हैं । दोस्तों हम लोग जुबान से बातें करते हैं तो हम लोग बड़ी आसानी से समझ जाते हैं, मगर कुछ बातें ऐसे भी छुपा हुआ होते हैं जहां हम लोग आंखों के सहारे पर ही कर देते हैं । तो कुछ बातें ऐसी आपको बताएंगे जहां अपना प्रॉफिट के लिए आंखों के इशारे से ही बातें बन जाता है । तो चलिए विस्तार से जानते हैं आंखों के ऐसे कौन से इशारे हैं जो आपके लिए राज छुपा हुआ है दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।
लड़की किसी लड़के को मुड़ कर देखना ऐसे दृश्य बहुत सी मूवीस बहुत से या फिर सीरियल में देखा होगा कि अगर कोई इंसान किसी को पसंद करता है ठीक है तो वह अपने क्रश को हमेशा ढूंढने की कोशिश करते हैं । उसकी नज़रें जो है ना हमेशा उस इंसान को खोजती हैं । अगर उसे पता चल जाए कि वह उसके आसपास ही है तो वह बार-बार से पलट कर देखने की कोशिश करते हैं । तो से यह चीज अगर लड़की आपके साथ करती है ठीक है तो मान लेना उनके इशारे पर कुछ कहती है जो आपको आकर्षित करने की कोशिश करते हैं । जैसे कि अगर वह किसी शॉप पर गई है और उसने आपकी आवाज सुन लिया कि हां आप वहीं पर हो है तो वह आपकी आवाज को सुनकर आपको बार-बार पलट कर देखने की कोशिश करेगी , किसी बहाने से आपको देखेगी ठीक है तो यह चीज अगर वह बार-बार आपके साथ रिपीट कर रहे हैं । तो इट मींस कि मामला सीरियस हो सकता है उसके दिल में आपके लिए फिलिंग्स हो सकती है ।
इसके अलावा दूसरा हिस्सा है कि आपकी नजर मिलाते हैं अगर वह अपनी नजरों को झुका लेती है या फिर स्लो मोशन में अपनी पलकों को उठाते हुए फिर से आपको देखते हैं थोड़ी सी सेकंड के लिए थोड़ी देर के लिए नजर मिलाने की कोशिश करती है तो वहां पर भी आप कह सकते हो की लड़की के दिल में आपके लिए प्रेम की फिलिंग्स है ।क्योंकि दोस्तों जब प्यार होता है ना तो ही इस तरीके से आंखों के कुछ इशारे होते हैं जहां आंखों आंखों में बात होती है । तो आप समझ सकते हो की लड़की के मन में आपके लिए जरूर कुछ ना कुछ हो प्रेम की राज छुपा हुआ है । इसके अलावा इग्नोर करके आपको पसंद नहीं करती है आप उसकी लाइफ में कुछ भी मायने नहीं रखते हो ।
तो आपके होने या ना होने से से कोई फर्क नहीं पड़ता वह आपको पूरा इग्नोर करती है । लेकिन अगर एक लड़की के लिए आप स्पेशल हो आपको खास समझती है तो वह आपको इग्नोर करेगी बट एक अलग अंदाज में, जैसे कि आपको इग्नोर करेंगे जब आप उसे देखोगे तो वह अपनी नजरों को हटा लेगी लेकिन जैसे ही आपने उसको अवॉयड करेंगे तो फिर उसकी नजर हमेशा आप पर टिकी होगी वह आपको आपके बारे में हर चीज नोटिस करेगी । आपके खड़े होने का तरीका , आप किस तरीके से बात करते हो, आपकी बिहेवियर, हर चीज जो है आपके ऊपर से नीचे तक वह हर तरीके से वह नोटिस करेगी । तो इससे आप समझ सकते हो की लड़की कहीं ना कहीं आपके लिए सीरियस हो सकती है किसी बहाने से आपको देखना, जैसे कि अगर वह अपने दोस्तों के साथ बैठी हुई है ठीक है और आप उसके आसपास हो तो वह उनके पीछे छुपकर आपको देखेगी । वह इस तरीके से आपको देखेंगे जैसे थर्ड पर्सन को पढ़ना चल रहा है मतलब कि उन लोगों से नजर चुरा कर आपको देखेगी । तो भी आप समझ सकते हो की लड़की कहीं ना कहीं आप पर इंटरेस्टेड है । इसके साथ-साथ है यह लड़की आपके देखने के बाद देखिए आपको देखकर हल्की से स्माइल पास करेंगे जब आप उसे बार-बार नोटिस करते हो तो कहीं ना कहीं वह आपको थोड़ा बहुत रिस्पांस देती है ।
आपके देखने पर वह कोई भी रिएक्ट करने लगती है जैसे कि अपने बालों को ठीक करना , या फिर अपने चेहरे को देखने कोशिश करेंगे कैसे लग रही हूं , कपड़ों को ठीक करने लगेंगे । तो आईटी मिंस कि वह आपके लिए सीरियस है आपके लिए फिलिंग्स हो सकती हैं तो दोस्तों यह कुछ ऐसे ही सारे राज की बातें थे जिससे आप लड़की की आंखों में देखकर समझ सकते हो । तो दोस्तों हमारे यह आर्टिकल आपको कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताइए आपका दिन शुभ मंगलमय हो ।