कुलदेवी को प्रसन्न करने का उपाय :
कुलदेवी को प्रसन्न कर सकते हैं और बहुत ही आसान तरीके हैं इन तरीकों से आपकी घर की कुलदेवी बहुत जल्दी प्रसन्न होती है । प्रश्न यह आता है की कुलदेवी को प्रसन्न क्यों करें ? देखिए घर की कुलदेवी हमारे घर की वजह से माता-पिता होते हैं उसी प्रकार से हमारे घर की कुलदेवी होती है जब आपके माता-पिता प्रसन्न होते हैं तो आपकी तमाम इच्छाओं को पूर्ण करते हैं आप जो मांगते हैं माता-पिता वह लाकर देते हैं, आप जो खाना चाहते हैं वह आपको बना कर देते हैं, समस्त सुख आपको प्रदान करते हैं । उसी प्रकार से आपके घर की जो कुलदेवी है जो आप अपने घर की कुलदेवी को मना लेते हैं जब आपके घर की कुलदेवी प्रसन्न होती है तो सांसारिक भौतिक चीज आपको प्रदान करती हैं, सांसारिक सुख आपको प्रदान करती हैं, आपके घर में संतान अच्छी उत्पन्न होती है, संस्कारी संतान उत्पन्न होती है । साथ ही आप जो आर्थिक रूप से आप मजबूत होते चले जाते हैं, बीमारियां आपके घर को छोड़कर चली जाती हैं ,आपके घर में एकता आ जाती है, छोटे बड़ों का आदर करना शुरू कर देते हैं ,यह सभी कुलदेवी के आशीर्वाद से ही होता है । नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है अगर आप नए मेंबर हैं तो हमें जल्द से जल्द फॉलो कर लिजिए । क्योंकि जब भी हमारे वेबसाइट में नया जानकारी अपडेट होंगे तो आपके पास पहले नोटिफिकेशन पहुंचेंगे जिससे आपको और भी जानकारी मिलेंगे ।
6 ऐसे तरीके जिनसे आपके घर की कुलदेवी प्रसन्न होती है और बहुत जल्दी पसंद होती है इन तरीकों में ना कोई मंत्र है ना कोई साधना है पर आपके रोजमर्रा की जिंदगी में किए गए कार्य हैं जो आप करते हैं ।
सबसे पहला कार्य हैं वह है कि दो रोटी जो पहले आप दो रोटी बनाते हैं वह अपने घर के कुलदेवी के नाम के निकाले उन्हें कोई न खाए । अपने घर के कुलदेवी के नाम से रोटी निकाल के वह गाय को खिलाएं जिससे कुलदेवी प्रसन्न होती है बहुत जल्दी पसंद होती है । क्योंकि गए जो गौ माता होती है 33 कोटी देवी देवताओं का वास होता है और उन्ही में कुलदेवी कुलदेवता का भी वास होता है । गौ माता का जवाब तृप्ति करते हैं तो आपकी कुलदेवी तृप्त होती है और आपसे प्रसन्न होती है ।
दूसरा तरीका महीने में कुछ पैसे कुछ हिस्सा अपनी तनखा का आप जो कमाते हैं वह अपने घर की कुलदेवी के नाम का निकले एक छोटी गुल्लक राख के और उस गुल्लक में महीने में जो भी आपकी मेहनत की कमाई है उसमें से कुछ हिस्सा अपने घर की कुलदेवी के लिए जरूर निकाले । मान लीजिए आप ₹10000 कमाते हैं तो ₹100 आप निकालिए अपने घर की कुलदेवी के लिए ज्यादा आप जितने भी निकाल सके आप निकल सकते हैं । उसके बाद जब किसी को मदद के लिए पैसा जमा हो जाए तब आप किसी अस्पताल में चले जाएंऔर देखें गरीब बहुत ऐसे व्यक्ति हैं जो अस्पताल मेंअपने इलाज के लिए आते रहते हैं तो उन गरीबों मेंआप यह पैसे बांट दें नहीं तो किसी मंदिर में यह पैसे दान कर दे । वह जो पैसे आप निकलोगे इसका कई गुना बड़ा के आपके घर की कुलदेवी आपको प्रदान करती है ऐसे रास्ते खोलती है जिससे आपकी आर्थिक जो मजबूती है वह बढ़ती चली जाती है ।
कुलदेवी को कैसे प्रसन्न करें ?
तीसरा कार्य आपको उनके दरबार में जरूर जाना है कई लोग साल में जाते हैं, कई लोग महीने में जाते हैं तो आपको आपकी कुलदेवी के दरबार में जरूर जाना है महीने में काम से कम एक बार । अगर पास है 30 40 किलोमीटर 50 किलोमीटर है तो आपको महीने में एक बार अपने घर की कुलदेवी के चरणों में माथा जरूर टेखना है । जो उनका सिद्ध पीठ स्थान है मान लीजिए आपके घर की कुलदेवी शीतला माता है तो शीतला माता के तो मंदिर और भी होंगे पर जो उनका सिद्ध पीठ स्थान होगा वहां आपको जाना है ।
अगला यह चौथा जो कार्य आपको करना है अपने घर के कुलदेवी के नाम का दीपक जरूर जलाना है अपने घर की कुलदेवी के नाम का चाहे तेल की जलाएं चाहे घी से जलाएं पर उनके नाम का दीपक जरूर जलाएं । क्योंकि जब कुलदेवी के नाम का दीपक जलता है तो उनके आशीर्वाद से आपके घर में आपकी कुलदेवी के आशीर्वाद का प्रकाश होता है और समस्त नकारात्मक शक्तियां नष्ट होती हैं और एक उजियारा होता है और सकारात्मक ऊर्जा आपके घर में प्रवेश करती है ।
पांचवा महीने में एक दिन जरूर भोग दे अपने घर की कुलदेवी को अपने घर की कुलदेवी को महीने में एक बार भोग जरूर दें चाहे आप हलवा पुरी का भोग दें, खीर पुरी का भोग दे, लड्डू का भोग दे जो भी भोग आप देते हैं अपने घर की कुलदेवी को एक महीने में एक बार भोग जरूर अपने घर की कुलदेवी को दें और फिर देखे चमत्कार । आपकी आंखों के सामने ही आपको पता भी नहीं चलेगा कि यह कार्य करते समय चमत्कार क्योंकि वह कोई खजाना नहीं देते आपके पैसे में बरकत देते हैं जहां दो लोगों का खाना होता था वही चार लोग खाएंगे, जहां पैसा बचता नहीं था वह पैसा बचाना शुरू हो जाएगा यह सब कुलदेवी की करामात होती है ।
लास्ट में जब भी आप अपने घर की कुलदेवी के दरबार में जाएं तो 11 पूरी उसके ऊपर हालवा रख के ले जाएं और अपने घर की कुलदेवी को भोग अर्पण करते हुए बोले की है मां हमारे घर चलिए हमारे घर चलिए और हमारे घर में विराजमान हो । ताकि ऐसा ही प्रसाद ऐसा ही भोग आपको हम खिला सकें और हम पर अपनी दया कीजिए । तो आप देखेंगे कि आपके घर की कुलदेवी आपके साथ आपके मन जून का सिद्ध पीठ स्थान है वहां से आपके साथ आएंगे और आपके घर में वह वास करेंगे और जब घर की कुलदेवी आपके घर में वास करेगी तो समस्त समस्याएं खत्म हो जाएंगे घर के कष्ट निवारण हो जाएगा और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा आ जाएगी आपके घर में सुख समृद्धि हो जाएगी । आपके घर में एकता का माहौल होगा और कुलदेवी के आशीर्वाद से एक अलग ही तेज आपके घर और परिवार का होगा । तो 6 कार्यों को कीजिए और अपने जीवन में आप चमत्कार देखेंगे क्योंकि कुलदेवी ही है जो आपके घर में चमत्कार कर सकती है तो दोस्तों यह पोस्ट कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताइए और हमारे साथ जुड़ रहिए ।