शिव शाबर मंत्र सिद्ध कैसे करें जानिए हमारे साथ मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है |
जो मित्रों लंबे दिनों से इंतजार कर रहे थे महादेव की शाबर मंत्र आज उनके लिए बहुत खुशी की खबर है क्योंकि न तो आज से कभी इंतजार करना है और ना ही मंत्र सिद्ध करने के लिए कहीं भी भटकने की जरूरत है |
जो मंत्रों में आपको बताने जा रहे हैं शायद कहीं भी नहीं मिलेगी आपको कृपया करके हमारे यह पोस्ट को पूरा पढ़े i
देवों के देव महादेव की कृपा जिन पर बरसाते हैं उनकी किस्मत तो बल्ले बल्ले हो जाते हैं इसलिए लाखों भक्त भोलेनाथ की कृपा प्राप्त करने के लिए हजारों उपाय लगाते हैं } परंतु हमेशा इस बात को ध्यान में जरूर रखना चाहिए सभी भक्तों को जहां मनुष्य को भला हो उसी जगह पर किसी भी मंत्रों का प्रयोग करना चाहिए चाहे वह भोलेनाथ के मंत्र हो या भगवान विष्णु की |
ऐसे बहुत से लोग हैं जो भगवान की मंत्रों के जरिए अपने फायदे या दुरुपयोग करना चाहते हैं मैं उनसे आग्रह करता हूं किसी भी परिस्थिति में सिद्धकरी मंत्र दुरुपयोग नहीं करनी चाहिए अगर आप ऐसा किया तो उल्टा असर पड़ सकता है और भयंकर दंड मिल सकता है |
वैसे ही बाबा भोलेनाथ बहुत ही दयालु और कृपा साली है । जिनके कृपा से आप के बड़े संकट को दूर कर सकते हैं इस मंत्रों का आप उसी पर प्रयोग करना चाहिए जहां कोई संकट में हो या कोई दुविधा में हो |
दुनिया में बहुत ऐसे भक्त हैं जहां भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह की विचार धारा रखते हैं । इसमें कोई संदेह नहीं बड़े निष्ठा और भक्ति के साथ आप कोई भी काम करोगे तो भोलेनाथ अपने भक्तों से प्रसन्न हो ही जाते हैं |
तो मित्रों चलिए भगवान शिव के साबर मंत्र का आप सिद्ध कर सकते हैं ? यदि आप भक्ति और निष्ठा के साथ जाप करते रहेंगे तो भगवान भक्तों से कुछ नहीं चाहते हैं बस भक्तों की भक्ति और श्रद्धा चाहते हैं अगर आपके अंदर में भक्ति हैं तो भगवान की कोई भी मंत्र हो बहुत ही सरल तरीका से सिद्ध कर सकते हैं ।
तो मित्र चलिए भगवान शिव के साबर मंत्र जप कैसे करेंगे जानिए ।
आद अंत धरती
आद अंत परमात्मा
दोनो वीच बैठे शिवजी महात्मा
खोल घड़ा दे दडा
देखा शिवजी महाराज तेरे शब्द का तमाशा
मित्रो इस मंत्र को सिद्ध आप कैसे करेंगे चलिए मैं विस्तार से बताते हैं ।
सोमवार के दिन से सबसे पहले घर के चारों ओर गंगा पानी से छिड़काव करें उसके बाद घर के अंदर भगवान शिव के तस्वीर रखें या मूर्ति ।उसके बाद एक लाल कपड़ा बिछाकर भगवान शिव के मूर्ति या तस्वीर को स्थापित करें ।
उसके बाद मूर्ति के सामने धूप दीप जलाकर रखें और एक तांबा के लोटा में पानी लेकर संकल्प ले ले अपने मन के जो भी इच्छा है संकल्प ले सकते हैं ।उसके बाद इस मंत्र का 501 बार या 1108 बार जप करना चाहिए । इस मंत्रों का कंठस्थ में बसा ले या मन के अंदर में बसा ले अच्छी तरह से याद करके इस मंत्र का जाप करना चाहिए ।
पूर्ण भक्ति के साथ और विश्वास के साथ संकल्प लेकर लगातार 41 दिन इस क्रिया को करने चाहिए । साधना काल में जप पूर्ण होने के बाद भगवान शिव लिंग में जाकर जल अभिषेक करें जिससे भगवान शिव जल्द प्रसन्न होते हैं । 41 दिन के बाद भगवान शिव शाबर मंत्र सिद्ध हो जाता है आप खुद समझ सकेंगे की मंत्रों मैं कितनी शक्ति है । दोस्तों इस मंत्रों में इतना शक्ति है कि भगवान की कृपा आप पर हमेशा बनाए रहेंगे । और तो और घर के किसी भी परिस्थिति को संकट से दूर रखेंगे । कहा जाता है कि इस मंत्रा में इतना शक्ति और महिमा हैं जहां आपके घर के दरिद्रता भी दूर हो जायेगी । किसी भी परिस्थिति से आप लड़ सकते हैं । घर के सभी सदस्यों को आप अपने विचारों से प्रभावित कर सकते हैं । इस मंत्र को सिद्ध होने के बाद परिवार में कोई भी हर संकट में भोलेनाथ की कृपा बने रहते हैं ।
तो मित्र यह था आपके लिए छोटा सा जानकारी यदि हमारे इस जानकारी से आपको पसंद आए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए ।