सूर्य देव की शक्तिशाली मंत्र:
नमस्कार मित्रों हमारे वेबसाइट में आपको स्वागतम 🙏 मैं आशा करता हूं भगवान कृपा से आप सब सुरक्षित है और अच्छे हैं ।
मित्रों सभी के जीवन में संकट आते हैं मगर उससे बचने की बहुत सारे उपाय भी हैं लेकिन मैं आपको एक ही उपाय बताएंगे जिस उपाय करने से आपके सारे बधा एवं संकट दूर हो जाएगी ओर वह है भगवान सूर्य देव की प्रभावशाली मंत्र । जिससे आपके हर समस्या का समाधान मिलेगी ।
कहते हैं कि पृथ्वी के प्राणियों की प्राण दाता है सूर्यदेव जिसके कारण हमारे प्राण जीवित है । धर्मशास्त्र में भी यही उल्लेख है कि भगवान ही समस्त सृष्टि के प्राण दाता है इसलिए सूर्य देव को भगवान रूप से पूजा किया जाता है । प्रतिदिन भगवान सूर्य देव ही है जो सबके सम्मुख होते हैं जिसके जरिए आप आपने सुख-दुख के निवारण कर सकते हैं ।
महा ज्ञानी पुरुष भी भगवान सूर्य देव की कृपा पाने के लिए बहुत जप तप करते हैं । भगवान सूर्य देव की महिमा जानने के लिए भक्ति और श्रद्धा मन में होना चाहिए इससे कोई भी व्यक्ति भगवान सूर्य देव की महिमा जान सकते हैं । अब बात करते हैं मित्रों भगवान सूर्य देव की जो चमत्कार हैं वह बहुत ही सरल है जिसके जरिए आप अपने संसार में हर खुशियां हमेशा के लिए रख सकते हैं ।
तो मित्रों जानिए अपने घर में हर वक्त खुशियां रखने के लिए भगवान सूर्य देव की प्रभावशाली मंत्रों कैसे जाप करें ?
👇
ऊँ 🙏भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे।
धीमहि तन्नः सूर्य प्रचोदयात्।।
ऊँ हृां हृीं सः सूर्याय नमः।।
ऊँ घृणिः सूर्य आदिव्योम।।
ऊँ हृीं श्रीं आं ग्रहधिराजाय आदित्याय नमः।
दिव्यं गन्धाढ़्य सुमनोहरम्।
वबिलेपनं रश्मि दाता चन्दनं प्रति गृह यन्ताम्।।
ॐ सहस्त्र शीर्षाः पुरूषः सहस्त्राक्षः सहस्त्र पाक्ष।
स भूमि ग्वं सब्येत स्तपुत्वा अयतिष्ठ दर्शां गुलम्।।🙏
भगवान सूर्य देव की यह मंत्र बहुत ही प्रभावशाली मंत्र हैं । इस मंत्र के जरिए आप बहुत ही आसानी से भगवान सूर्य देव को प्रसन्न कर सकते हैं प्रति रविवार सूर्य उदय के समय शुद्ध शरीर में इस मंत्रों जाप करने के बाद जल अर्पित करें ।।
इस मंत्र में इतनी शक्ति हैं कि कोई भी कार्य सफल होगी बाधा एवं विभिन्न नहीं आएगी और तो और घर में हमेशा खुशियां ही खुशियां रहेगी । आप हर रोज भगवान सूर्य देव को जल अर्पित कर सकते हैं लेकिन याद रखें प्रति रविवार आप इस मंत्र की जाप करके ही जल अर्पित करें ।
भगवान सूर्य देव को प्रसन्न करने का यही एक प्रभावशाली मंत्र है जो हर भक्तों के बात भगवान सूर्य देव बहुत ही जल्द सुन लेते हैं और उन पर कृपा बरसाते हैं ।
👇
तो मित्र यह था हमारे छोटा सा जानकारी अगर हमारे जानकारी से आपको पसंद आए तो कमेंट जरुर करें आपका कमेंट हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है मित्रों तब तक के लिए स्वस्थ रहिए सुरक्षित रहिए हमारे पूरे पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ हो । 🙏