Hindu All Gods : हिंदू सनातन धर्म में कितने प्रमुख देवी देवताएं है ?

bholanath biswas
0
Hindu All Gods :


hindu gods


hindu gods || hindu all gods के नाम क्या है ? आज हम लोग विस्तार से जानेंगे दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । हिंदू शास्त्र के विषय में बहुत कम लोगों को जानकारी हैं और हिंदू देवी देवता के बारे में भी बहुत ही कम लोग जानते हैं कितने भगवान हैं कितने देवी देवता हैं । 



वर्तमान कलियुग के प्रभाव से लोगों के मन में भगवान के विषय में भी प्रश्न उठने लगे हैं । जिन लोगों के मन में भगवान के विषय में प्रश्न उठने लगे हैं उन्हें तो समझाना भी बहुत कठिन है क्योंकि कलियुग का प्रभाव बहुत ही भयानक है इसका प्रकोप से अच्छे-अच्छे मनी ऋषि भी त्राहिमाम कर रहे हैं । कलियुग का उमर बहुत ही लंबे हैं इस युग में पुण्य से ज्यादा पाप काम होते हैं इसलिए इस युग में किसी को भगवान के विषय में समझाना मूर्खता प्रतीत होता है । लेकिन जिन व्यक्ति के मन में भगवान के प्रति श्रद्धा और विश्वास है, जिन व्यक्ति के मन में भगवान के विषय में कुछ जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं आज उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं । दोस्तों हिंदू धर्म का कहानी सब मजहब से अलग है । हिंदू देवी देवताओं के विषय में जानकारी होना सभी हिंदू के लिए आवश्यकता है । अपने धर्म को समझना प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यकता है । अपना धर्म ही आस्था से जुड़ा हुआ होते हैं अगर आप धर्म कर्म से चलेंगे तो आपके जीवन में अमूल्य धन हमेशा बने रहेंगे । दुनिया में बहुत ऐसे व्यक्ति हैं जो हिंदू होने का दावा करते हैं मगर हिंदुओं के प्रमुख देवी देवताओं के नाम तक नहीं जानते हैं आज उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं । दोस्तों कई बार हम लोग सांसारिक उलझन में देवी देवताओं के नाम तक भूल जाते हैं मगर उन व्यक्ति का यह गलती नहीं है गलती है तो इस कलयुग का । वर्तमान कलयुग में एक दूसरे पर सवाल खड़े करते हैं और ईश्वर के प्रति विश्वास से ज्यादा अंधविश्वास मानते हैं । भगवान श्री कृष्ण ने भागवत गीता में ही उल्लेख कर दिया कि आने वाले समय में लोगों के मन में ईश्वर के विषय में भी प्रश्न खड़ा करेंगे जहां उनका प्रश्न का जवाब देना हर किसी के वश में नहीं होंगे । इसलिए भगवान श्री कृष्ण ने भागवत गीता का रचना किया जिससे मनुष्य के जीवन में हमेशा कल्याण हो सके । भगवान श्री कृष्ण ने यह भी उल्लेख किया कि इस कलयुग का प्रकोप से बचने का एक ही उपाय है और यह  उपाय भगवान श्री कृष्ण और भगवान राम के नाम एक साथ लेने का है।अगर कोई व्यक्ति इस कलयुग में पापों से जूझ रहे हैं तो एक मात्र  बचने का उपाय हरि नाम हमेशा लेते रहना चाहिए ।


चलिए  जानते हैं हिंदुओं के प्रमुख ईश्वर के नाम  ।

hindu gods


Baba Bholanath

 

महादेव, हनुमान ,नटराज, अर्धनारी ,हर्यर्धमूर्ति ,दक्षिणमूर्ति, पशुपति ,लिंगोद्भवमूर्ति ,भिक्षातनमूर्ति ,पस्तशिव ,पशुपति

आदि शंकराचार्य ,रुद्रावतार

प्रजापति ,खाँडोबा ,ज्योतिबा

भैरव ।

hindu gods ||


ब्रह्मा के स्वरूप 

 

प्रजापति

मण्डन मिश्र

hindu gods ||


भगवान विष्णु के स्वरूप

 

वेंकटेश्वर ,तिरुपति बालाजी

विट्ठल (पांडुरंग) ,राम ,कृष्णा

परशुराम , जगन्नाथ, श्री चैतन्य निमाई, गोपीनाथ ।

hindu gods ||


देवी के रूप में पूजा किया जाता है

 

भवानी ,दुर्गा ,नवदुर्गा, शैली पुत्री ,ब्रह्मचारिणी

कूष्मांडा ,स्कंदमाता ,कात्यायनी ,महागौरी

कालरात्रि ,चंद्रघंटा ,सिद्धिदात्रि ,नंदनीमता।नंदनी

जगद्धात्री ,पार्वती ,शाकम्भरी ,शताक्षी देवी

सती ,शक्ति ,मातृकाएं

महाविद्या। दश महाविद्या ,काली

तारा ,त्रिपुर सुंदरी ,भुवनेश्वरी

भैरवी ,छिन्नमस्ता ,धूमावती

बगलामुखी ,मातंगी

कमला ।


hindu gods

लक्ष्मी ,अष्ट लक्ष्मी ,आदि-लक्ष्मी

धन-लक्ष्मी ,धान्य-लक्ष्मी ,संतान-लक्ष्मी

विजय-लक्ष्मी ,विद्या-लक्ष्मी

धैय-लक्ष्मी ,गज-लक्ष्मी

 

hindu gods

श्री ,भूदेवी ,अलक्ष्मी ,सरस्वती ,गायत्री

सावित्री ,शतरूपा

वाक्शा ,रदा । 


hindu gods


शिव पुत्री मां मनसा देवी

मां मनसा देवी को नाग देवी नाम से भी जाना जाता है ।

hindu gods ||


भगवान गणेश प्रथम पूजनीय 

बालगणपति : भालचन्द्र : 

बुद्धिनाथ : धूम्रवर्ण : एकाक्षर : 

एकदन्त: गजकर्ण : गजानन: 

 गजवक्र : गजवक्त्र:  गणाध्यक्ष : 

  गणपति  ।

hindu gods ||


कार्तिकेय,षडानन,पार्वतीनन्दन,

 स्कन्दम्,सेनानी, अग्निभू,

 गुह, बाहुलेय, शरजन्मा,तारकजित्,

शिखिवाहन, शक्तिश्वर, कुमार,

क्रौंचदारण, आग्‍नेय ।

hindu gods ||


हिंदू सनातन धर्म में  सूर्य देव का भी पूजा करते हैं और उन्हें भी भगवान मानते हैं लेकिन अधिकांश लोग नहीं जानते हैं भगवान सूर्य देव का पिता माता का नाम । आपको जानकारी होना चाहिए भगवान सूर्य देव के पिता माता कौन है ? 

भगवान सूर्य देव के पिता का नाम महर्षि कश्यप , देवी आदिति (मां)

hindu gods ||


भगवान शनिदेव का भी हिंदू धर्म में पूजा करते हैं आपको यह भी पता होना चाहिए भगवान शनि देव के माता पिता कौन है ? भगवान शनिदेव का पिता का नाम है सूर्य देव और माता का नाम है छाया । 

भगवान के नाम पर बच्चों के नाम

कृष्ण भगवान के नाम

भगवान विष्णु के 108 नाम हिंदी में

भगवान शिव के 1008 नाम हिंदी में

भगवान शिव के 12 नाम

भगवान शिव के 108 नाम PDF

विष्णु भगवान के नाम

भगवान शिव के कितने नाम है


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply