स्वार्थी लोग मतलबी रिश्ते ।
प्रिय मित्रों दुनिया बदल चुकी है आज का वर्तमान युग में किसी को पहचानना इतना आसान नहीं । अगर आपके अंदर में किसी को पहचानने की क्षमता नहीं तो आने वाले समय में आपके साथ कुछ भी दुर्घटना हो सकता है । सामने वाले व्यक्ति के स्वभाव कैसे हैं और किस प्रकार के सोच वाले इंसान हैं इन सब बातों को जानना हमारे लिए बहुत ही आवश्यकता है ।
इसलिए कुछ हम टिप्स देंगे जहां आप आसानी से एक इंसान की पहचान कर सकते हैं तो चलिए वह कैसा चरित्र वाले इंसान है जहां आप उन्हें आसानी से पहचान ले सकते हैं ।
👇
मित्रों दुनिया में अधिकांश लोग मतलबी हो चुकी है बिना मतलब के कोई किसी के काम नहीं करते हैं । यदि कोई व्यक्ति आपसे बिना बुलाए मदद करने आए तो उनके मदद कभी मत लीजिए । ऐसे लोग आपको हर वक्त फॉलो करते हैं जहां कमी होंगे वहीं पर नजर रखकर आपको मदद करेंगे यानी किसी भी हाल पर अपने करीब आने की कोशिश करेंगे । कहां जाता है ऐसे लोग मजबूरी का फायदा लूटते हैं ।
कुछ लोग बात करने में माहिर होते हैं ऐसे ऐसे मीठी मीठी बातें करेंगे कि आप उनके दीवाने बनने के लिए मजबूर हो जाएंगे । ऐसे व्यक्ति पर आप नजर रख सकते हैं । ऐसे व्यक्ति गलती होने पर भी आपको गलत नहीं बोलेंगे आपके साथ देंगे ताकि आपके करीब आ सके ।
किसी भी इंसान को पहचानने के लिए उनका इशारा ही काफी होता है । कुछ लोग बहुत चतुर होते हैं आप उनको किसी भी हाल पर पकड़ नहीं सकते । ऐसे व्यक्ति का दिल बहुत काला होते हैं जहां आप समझ नहीं सकते हैं ऐसे व्यक्ति के आंखें बिल्ली जैसी दिखती हैं ।
किसी भी इंसान को बातों में पहचाना नहीं जा सकता उनका व्यवहार ,उनका संस्कार यह देखना आवश्यकता है । क्योंकि बातें बनाना आजकल आम बात हो चुकी है किसी को भी अपने बातों में फंसा सकता है । पर यह देखना है आपको उनकी व्यवहार कैसे है । व्यवहार के साथ-साथ उनका बातें भी मिलाना चाहिए यदि वह व्यक्ति के अपने व्यवहार के साथ बातें मिलजुल हो रहे हैं तो आप उनको समझ सकते हैं ऐसे व्यक्ति 80% दूसरे की मदद करते । इस प्रकार के अधिकांश लोगों के आंखें लंबे होते हैं ।
कुछ लोगों का बातों में इतना शक्ति होता हैं कि आप को बंदी बनाने में उनके लिए क्षण भर भी समय नहीं लगेगा ऐसे व्यक्ति से रहे सावधान । बातें बनाने से काम नहीं चलता उनका बैकग्राउंड भी देखना चाहिए वह किस प्रकार का इंसान हैं । जिनका बैकग्राउंड सही है वह बातें भी सही करेंगे जिनका बैकग्राउंड गलत है तो वह लोग बातें बना कर आप को बंदी बनाने की कोशिश कर रहे हैं ।
कुछ लोग अपने पैसा से किसी के दिमाग को खरीदना चाहते हैं लेकिन ऐसे व्यक्ति सबके सामने नहीं आता बिना मतलब मैं आपको पैसा दे देंगे । मगर उनका बहुत बड़ा मतलबी है जहां आपको समझ नहीं आएंगे । इसलिए ऐसे व्यक्ति से सावधान ☝️ कभी भी बिना मतलब से किसी से पैसा लेना नहीं चाहिए । आजकल बिना मकसद से कोई किसी को पैसा नहीं देता है इसलिए किसी अनजान व्यक्ति से पैसा लेना नहीं चाहिए ।
जो महिला घर में हमेशा अकेले रहते हैं पति बाहर काम के लिए जाते हैं ,तो उनके लिए यही उचित है कि किसी से ज्यादा दोस्ती यारी ना करें । यदि कोई व्यक्ति आपसे मदद मांगने आए तो भी आप उनको मदद करने के लिए आगे ना बढ़े । क्योंकि दुनिया बदल चुकी है किसके मन में क्या है यह कोई नहीं बता सकता है इसलिए सावधान रहिए ऐसे व्यक्ति से ।
👇
किसी भी व्यक्ति को जल्दी पहचाना नहीं जाती उन्हें पहचानने के लिए कुछ वक्त लगता है और वह फॉर्मूला अपने को जरूर लेना चाहिए ताकि जो भी आगे हम कदम बढ़ाने जाएंगे यह हमारे लिए अच्छे होंगे ।
👇
वर्तमान युग में ऑनलाइन में ज्यादा लड़की लोग बर्बाद हो रहा है और बर्बाद होने का कारण स्वयं लड़की ही है । हमेशा इस बात को ध्यान में रखें मोबाइल पर बातें करके किसी को विश्वास ना करें । जो लड़कियां बात पर विश्वास करके अपने को दूसरे के हवाले कर देते हैं उनका जिंदगी खतरे से कम नहीं है । कुछ लोग इतना स्मार्ट है कि आपके दिमाग को चैटिंग करके ही बंदी बना सकते हैं । इसलिए उन लोगों से सावधान रहिए और अपना जिंदगी बर्बाद होने से बचें ।
कुछ लोग ऐसे होते हैं कि आपके बारे में चुगली बाजी कर रहे हैं ,यानी आपके बारे में बदनाम किसी दूसरे के पास करते हैं और फिर आपके पास एक अच्छा इंसान बन कर पेश आते हैं ।
ऐसे व्यक्ति किसी के नजरों में बचते नहीं ओर आप का भी नजर में छुप नहीं सकेंगे। इसलिए मित्रों ऐसे इंसान से कभी भी दोस्ती नहीं बनाना चाहिए सावधान रहिएगा ।
👇
तो मित्रों यह था मेरे आज का जानकारी फिर एक नया जानकारी लेकर हाजिर हो जाएंगे तब तक आप अपना सुरक्षित रहिए स्वस्थ रहिए आपका दिन शुभ हो 🙏 जय हिंद🙏