भारत कब आजाद हुआ और किसने करवाया? सच्चाई जानकर आप भी चौंक जाएंगे


भारत को किसने आजाद कराया था?




भारत को किसने आजाद कराया था?


भारत को तीनों नामों से जाना जाता है । भारत, इंडिया और हिंदुस्तान आज यहां जो भी इतिहास पढ़ेंगे सच्चाई पर आधारित है भारत की आजादी की लड़ाई में कितने लोग शहीद हुए हैं शायद इसका तो कोई अनुमान नहीं लगा सकते हैं । लेकिन इतिहास के अनुसार जो भी सच्चाई सामने आए हैं आपके सामने उजागर करने की कोशिश कर रहे हैं । आजादी के बाद हिंदुस्तान में जो भी इतिहास पढ़ाया गया है कुछ इतिहास ऐसा है जो कि छुपाया गया है । अगर सच्चाई नहीं छुपाया होता तो 70 साल तक भारत में राज नहीं कर सकता था । इसलिए सच्चाई को छुपा कर उन पार्टी ने 70 साल तक राज किया ।



सेलुलर जेल की काल कोठरियाँ भी भारतीय क्रान्तिकारियों के मनोबल को नहीं तोड़ पायीं। भारत की स्वतंत्रता के लिये अंग्रेजों के विरुद्ध आन्दोलन दो प्रकार का था, एक अहिंसक आन्दोलन
एवं दूसरा सशस्त्र क्रान्तिकारी आन्दोलन। भारत की आज़ादी के लिए 1857 से 1947 के बीच जितने भी प्रयत्न हुए, उनमें स्वतंत्रता का सपना संजोये क्रान्तिकारियों और शहीदों की उपस्थित सबसे अधिक प्रेरणादायी सिद्ध हुई। वस्तुतः भारतीय क्रांतिकारी आंदोलन भारतीय इतिहास का स्वर्ण युग है। भारत की धरती के जितनी भक्ति और मातृ-भावना उस युग में थी, उतनी कभी नहीं रही।
मातृभूमि की सेवा और उसके लिए मर-मिटने की जो भावना उस समय थी, आज उसका नितांत अभाव हो गया है।
क्रांतिकारी आंदोलन का समय सामान्यतः लोगों ने सन् 1857 से 1942 तक माना है। श्रीकृष्ण सरल का मत है कि इसका समय सन् 1757 अर्थात् प्लासी के युद्ध से सन्
1961 अर्थात् गोवा मुक्ति तक मानना चाहिए। सन् 1961 में गोवा मुक्ति के साथ ही भारतवर्ष पूर्ण रूप से स्वाधीन हो सका है।
जिस प्रकार एक विशाल नदी अपने उद्गम स्थान से निकलकर अपने गंतव्य अर्थात् सागर मिलन तक अबाध रूप से बहती जाती है और बीच-बीच में उसमें अन्य छोटी-छोटी धाराएँ भी
मिलती रहती हैं, उसी प्रकार हमारी मुक्ति गंगा का प्रवाह भी सन् 1757 से सन् 1961 तक अजस्र रहा है और उसमें मुक्ति यत्न की अन्य धाराएँ भी मिलती रही
हैं। भारतीय स्वतंत्रता के सशस्त्र संग्राम की विशेषता यह रही है कि क्रांतिकारियों के मुक्ति प्रयास कभी शिथिल नहीं हुए।
भारत की स्वतंत्रता के बाद आधुनिक नेताओं ने भारत के सशस्त्र क्रान्तिकारी आन्दोलन को प्रायः दबाते हुए उसे इतिहास में कम महत्व दिया गया और कई स्थानों पर उसे विकृत
भी किया गया। स्वराज्य उपरान्त यह सिद्ध करने की चेष्टा की गई कि हमें स्वतंत्रता केवल कांग्रेस के अहिंसात्मक आंदोलन के माध्यम से मिली है। परंतु इतिहास में कुछ और ही बता रहा है जो हकीकत में  अहिंसा से नहीं लड़ते-लड़ते यह आजाद हुआ हिंदुस्तान , इस नये विकृत इतिहास में स्वाधीनता के लिए प्राणोत्सर्ग करने वाले, सर्वस्व समर्पित करने वाले असंख्य क्रांतिकारियों, अमर हुतात्माओं की पूर्ण रूप से उपेक्षा की गई। 1857 की क्रांति मे वैसे तो लोधी समाज के
1500 से अधिक लोगो के शहीद होने की पुष्टि करता है इतिहास लेकिन समाज के पिछडेपन के कारण इतनी जानकारी सहेजी नही गईं उसका कारण इतिहास का ग्यान व जानकारी
न होना है इतिहास को जागृत व सामाजिक आयामो में पहुंचे ऐसा प्रयास हमे करना होगा -----
1857 की क्रांति मे शहीद हुए हमारे पूर्वजों को शत शत नमन 🙏🌷🙏

अमर शहीद वीरागंना अवंती बाईं लोधी मण्डला मध्यप्रदेश
अमर शहीद मालती लोधी झासी उत्तरप्रदेश
अमर शहीद सरस्वती लोधी ललितपुर उत्तरप्रदेश
अमर शहीद जनक सिंह लोधी भारत
अमर शहीद निर्भय सिंह लोधी दतिया मध्यप्रदेश
अमर शहीद सेनापति धुआराम लोधी शिवपुरी मध्यप्रदेश
अमर शहीद विक्रम सिंह लोधी शिवपुरी मध्यप्रदेश
हिण्डोल पति किशोर सिंह दमोह मध्यप्रदेश
रानी हिण्डोरिया दमोह मध्यप्रदेश
अमर शहीद राजा तेज सिंह हीरापुर भारत
अमर शहीद राजा हृदयेश शाह हीरापुर भारत
अमर शहीद दरयाब सिंह लोधी खागा फतेहपुर उत्तरप्रदेश
अमर शहीद राजा मेहरबान सिंह भारत
अमर शहीद गजराज सिंह लोधी हीरापुर भारत
अमर शहीद बहादुर सिंह मण्डला मध्यप्रदेश
अमर शहीद मतवाला मदन सिंह लोधी हैदराबाद आंधप्रदेश
अपराजेय योद्धा वीर रिखौला लोधी गढवाल अमरावती उत्तरप्रदेश
अमर शहीद चेतराम लोधी बालाघाट मध्यप्रदेश
अमर शहीद मातादीन लोधी दिल्ली
अमर शहीद किरण बाला लोधी भारत
अमर शहीद प्रभावति लोधी कालपी भारत
काछुईं ग्राम ग्वालियर की 22 सतीयां काछुईं ग्राम ग्वालियर मध्यप्रदेश
अमर शहीद विद्वलता लोधी चित्तोड राजस्थान
अमर शहीद डालचंद लोधी फरूखाबाद उत्तरप्रदेश
अमर शहीद उमराव सिंह मण्डला मध्यप्रदेश
अमर शहीद जगत सिंह लोधी भारत
अमर शहीद बहादुर सिंह धरनगांव भारत
अमर शहीद अमर सिंह लोधी हैदराबाद आंधप्रदेश
अमर शहीद जग्गू लोधी विन्ध्यं क्षेत्र भारत
दीवान अर्जुन सिहं पाटन मध्यप्रदेश
राव साहब पदम सिंह पाटन मध्यप्रदेश
अमर शहीद पर्वतबली सिंह शाहपुर मध्यप्रदेश
अमर शहीद जबर सिंह लोधी उज्जैन मध्यप्रदेश
अमर शहीद महीपत सिंह रणछोर बिहार
अमर शहीद जनक सिंह सागर मध्यप्रदेश
अमर शहीद प्रताप सिंह पाली सोना गुजरात
अमर शहीद रघुनाथ सिंह अलीगढं उत्तरप्रदेश
अमर शहीद बहादुर सिंह लोधी छतरपुर मध्यप्रदेश
अमर शहीद गुलाब सिंह लोधी दमोह मध्यप्रदेश
खुमान सिंह लोधी पाटन मध्यप्रदेश
जसवंत लोधी पाटन मध्यप्रदेश
अमर शहीद ठा गुलाब सिंह मानिक उत्तरप्रदेश
अमर शहीद रघुनाथ सिंह रूबईं उत्तरप्रदेश
अमर शहीद प्रताप सिंह गरोया उत्तरप्रदेश
अमर शहीद पंडित तेजसिंह तिवारी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश
खुदीराम बोस  बंगाल की हैं | 
मातंगिनी हज़रा बंगाल की हैं | 
इतिहास के अनुसार भारत के आजाद के पीछे मुख्य भूमिका निभाए थे बंगाल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस उनके राजनीति और कूटनीति के कारण अंग्रेज को हिन्दुस्तान से विदा लेना पड़ा । 

मित्रों में आप सभी से माफ़ी चाहता हूँ यदि किसीका नाम छूट गया हो
 तो जरूर बताना क्यूँ की मुझे इतना ही जानकारी प्राप्त  हुई हैं | 

यह लेख आपको कैसा लगा?

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

🎧 ऑडियो न्यूज़: इस लेख को सुनें

00:00
तैयार है...