पत्नी को मांग में सिंदूर क्यों भरना चाहिए इसका महत्व जानिए हमारे साथ ।हेलो मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपको स्वागतम ।
एक महिला और एक पुरुष के साथ जब शादी हो जाता है तो ऐसा लगता है के पिछले सात जन्म तक है यह रिश्ता । मित्रों वैवाहिक जीवन बिताने इतना आसान नहीं जितना आसान हम समझते हैं । पति पत्नी के रिश्ते मैं यदि प्रेमभाव अधिक है तो ईश्वर की कृपा भी प्राप्त बहुत ही आसानी से हो जाएगा ।
आइए जानते हैं कि एक स्त्री को मांग में सिंदूर क्यों भरना चाहिए इसमें क्या महत्व है ।
शादी करने के बाद पत्नी हमेशा अपने पति के रक्षा हेतु सिर्फ सिंदूरी नहीं अपितु हाथ में शाखा चूड़ी एवं माथे पर बिंदिया भी लगाना चाहिए इससे अपने पति की हर संकट को दूर होता है ।
स्त्रियों के लिए अपने पति ही सब कुछ होता है कितने भी पैसा हो धन हो पास में पति नहीं है तो सब बेकार है । यदि पत्नी के पास पति नहीं होते तो उनके जीवन व्यर्थ है इसलिए हिंदू धर्म में स्त्रियों का मांग में सिंदूर सजाना सुहागिन होने का और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है । कहा जाता है मांग में सिंदूर भरने से पति की आयु बढ़ती है और स्त्री के सौभाग्य में वृद्धि होती है।
रामायण में सीता मैया ने सिंदूर लगाते समय हनुमान ने प्रश्न किया था की मां आप सिंदूर क्यों लगाते हैं ?
तो उस समय हनुमान जी को सीता मैया ने मांग में सिंदूर भरने का सारे महत्व समझाया था । उसके बाद हनुमान जी ने सीता मैया की बात सुनकर वही सिंदूर अपने पूरे शरीर पर लगाया था । कारण यही था कि जिसके नाम पर सिंदूर मांग में भरा जाता है उनके दीर्घायु होता है और कोई भी संकट दूर होता है । इसलिए हनुमान जी ने सिंदूर पूरे शरीर पर लगाया था ताकि भगवान श्रीराम को और अधिक दीर्घायु हो ।
हिंदू शास्त्र के अनुसार :- सिंदूर लगाना प्रथा स्त्रियों के लिए यह आज की प्रथा नहीं है जब से इंसान की निर्माण हुआ है तभी से यह प्रथा चालू है ।
पत्नी अपने मांग में सिंदूर भरने से एक सकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है जिससे दूसरे के जीवन बचाने और घोर संकट से रक्षा करते हैं ।
धर्म शास्त्र के अनुसार जो पत्नी अपने मांग में सिंदूर नहीं लगाते हैं वे आपने पति से कभी भी प्रेम पा नहीं सकते हैं और ना ही अपने पति के मंगल कामना कर सकते हैं । ऐसे हैं कि पति भी उनसे हमेशा खुश नहीं रहेंगे । क्योंकि उस समय दोनों के अंदर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है जिसके कारण दोनों के अंदर प्रेम भाव नहीं रहते हैं ।
जो लड़की शादी होने के बाद अपने मांग में सिंदूर नहीं लगाते हैं धर्म शास्त्र के अनुसार पति उनको छोटा नजर से देखते हैं उनके अंदर जो प्रेम होना चाहिए वह प्यार कभी भी नहीं रहेंगे । इसलिए हर लड़की को शादी होने के बाद मांग में सिंदूर भरना अनिवार्य होता है ताकि एक दूसरे में अटूट प्रेम मैं बांधे रहे सकें ।
हिंदू शास्त्र में शादी के समय माला बदलने के बाद पति पत्नी के मांग पर सिंदूर भरते हैं । क्योंकि जब तक पति अपने साथ में रहेंगे तब तक उन स्त्रियों को मांग पर सिंदूर लगना चाहिए ताकि पति के लंबी उम्र की आशीष प्राप्त होता है।
वर्तमान फैशन युग के कारण पति के दिया हुआ सिंदूर को विवाहिता स्त्री अब सबके सामने छुपाना चाहते हैं किसी को दिखाने से उन्हें शर्म महसूस होते हैं । ऐसे करने से उन स्त्रियों दुष्प्रभाव प्रभाव पड़ता है जिसके कारण उनकी जिंदगी आने वाले समय में बहुत ही संकट से गुजरना पड़ता है । ऐसे में न ही पति के मंगल होते और न ही पत्नी की । उनका सांसारिक जीवन संकट में भरा हुआ रहता है । पति पत्नी का रिश्ता अच्छा नहीं रहते हैं, एक दूसरे की प्रेम भाव नहीं रहता है और हमेशा एक दूसरे से दुखी रहेंगे ।
इसलिए कभी भी पत्नी को लंबे आकार से सिंदूर मांग में भरना चाहिए इसमें पति के मंगल होता है और पति के आयु लंबी होती है । इसलिए हर स्त्रियां सिंदूर को इतना महत्व देते हैं ।
प्रिय मित्रों हम उम्मीद करते हैं कि हमारे यह जानकारी आपको पसंद आया होगा । और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़ सकते हैं ।
किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें