दरिद्रता नाशक मंत्र : दरिद्रता से जूझ रहें तो हनुमान मंत्र का करेें जाप

bholanath biswas
0

Mantras


दरिद्रता नाशक मंत्र:


घर का दरिद्रता नाश करने के लिए जानिए महाशक्तिशाली हनुमान मंत्र नमस्कार मित्रों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । बहुत ऐसे परिवार हैं जो कि सभी सदस्यों कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं पर घर में दरिद्रता दूर नहीं होता है , ऐसे में लोग बहुत ही निराश और परेशान रहते हैं । अधिकांश लोग सोचते हैं कि पैसा कमाने से घर में दरिद्रता नहीं आती है , मित्रों यह बिल्कुल गलत बात है पैसा कमाने से घर में दरिद्रता नहीं रहेगी ऐसा नहीं । घर में दरिद्रता हमेशा रहेंगे अगर आप इस नियम का पालन नहीं करेंगे तो.. । 


हमारे घर में दरिद्रता का कारण हमारे कर्म के ही अनुसार आता है अगर कोई व्यक्ति आपने सही कर्म से पीछे हटते हैं तो उनके लिए दरिद्रता आना अनिवार्य है । घर में दरिद्रता तब आता है जब नकारात्मक ऊर्जा घर के चारों ओर प्रभावित करते हैं और नकारात्मक ऊर्जा का जन्म लेना आपके कर्म के अनुसार ही होता है । 


अगर आप चाहते हैं कि घर में दरिद्रता ना हो दरिद्रता का नाश हो तो आप बड़े आराम से दूर हटा सकते हैं । इसके लिए आपके घर के चारों और शुद्धता बनाए रखना होगा । घर की सफाई में कभी भी कमी नहीं रखनी है । टूटी फूटी समान घर से बाहर निकाल दें । 


सबसे पहले आपको अपने मनोकामना पूर्ति हेतु बजरंगबली संकट मोचन हनुमान के इस शक्तिशाली मंत्र को पढ़ना चाहिए । कहा गया है कि इस मंत्र में वह शक्ति है जो भी भक्त एक बार दिन में जप करने से उनका मनोकामना पूर्ण होती है वह भी शाम के समय या सुबह के समय करना होगा ।


हनुमान जी के यह शक्तिशाली मंत्र पहले से ही सिद्ध किया हुआ है बस आपने भक्ति और श्रद्धा के साथ हर रोज २१ बार इस मंत्र का जाप करें ।


ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।

 

मित्रों अब चलिए जानते हैं कि आप कैसे अपने घर में दरिद्रता को चुटकियों में हटा सकते हैं । सबसे पहले आपको अपने घर में दक्षिण दिशा में मुंह करके बजरंगबली हनुमान जी के एक तस्वीर रखना होगा । उस तस्वीर में हनुमान बजरंगबली माथे में चंदन का तिलक लगाइए । उसके बाद अगरबत्ती जलाए । सरसों तेल का दीप जलाए ।  उसके बाद नीचे दिया गया इस मंत्र का 108 बार जाप करें 


।। ॐ पिंगाक्षाय नमः ।।


इस मंत्र का जाप करने से कुछ ही दिनों के अंदर आपके घर में ना तो रहेंगे दरिद्रता और ना कोई परेशानियां । जो भी परेशानियां रहेंगे सभी परेशानियां को दूर करेंगे बजरंगबली हनुमान ।  क्योंकि बजरंगबली हनुमान जी की कृपा आप पर बने हुए हैं इसलिए आप खुशी से जिंदगी जी सकते हैं ।


जिस व्यक्ति के जिंदगी में हर काम में बाधा उत्पन्न हो रही है उस व्यक्ति को यह मंत्रों पढ़कर समाधान कर लेना चाहिए । क्योंकि बजरंगबली हनुमान की इस शक्तिशाली मंत्र से कोई भी कठिन कार्य सरल हो जाता है । 


 कार्य सिद्धि हनुमान मंत्र 


यह मंत्र आप तभी पड़ी है जब भी आप कोई शुभ कार्य करने जा रहे हैं यह मंत्र 3 बार पढ़ कर उस कार्य ग्रुप करना शुरू करें उम्मीद करते हैं कि आपका कितना भी कठिन कार्य क्यों ना हो बहुत ही आसान हो जाएगा आपके लिए । 


ॐ हं हनुमते नम:।।


कोई भी कार्य करने से पहले इस मंत्र का 21 बार जप करें । उसके बाद अपना शुभ कार्य करना शुरू करें  उम्मीद करते हैं कि आपके कोई भी कार्य हो जल्द ही सफल हो जाएगा । जो भी यहां नियम उल्लेख किया गया है अगर आप इसे सही से पालन करते हैं तो ना आपके घर में दरिद्रता रहेंगे और ना आप परेशान होंगे ।


तो मित्रों यह था आपके लिए छोटा सा जानकारी हमारी यह जानकारी आपको पसंद आया तो कमेंट अवश्य करें । और हमारे साथ जुड़े रहिए आपका दिन शुभ हो मंगलमय हो जय हिंद ।

शिव का शक्तिशाली मंत्र

देवता बुलाने का मंत्र

कलयुग का सबसे शक्तिशाली मंत्र

चमत्कार के लिए शक्तिशाली मंत्र

हनुमान जी का सबसे शक्तिशाली मंत्र

सर्व शक्तिशाली गुरु मंत्र


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply