कलयुग में इस भगवान का करें पूजा, मिलेंगे जल्दी लाभ

bholanath biswas
0


DHARAM



कलयुग में कौन से भगवान की पूजा करनी चाहिए ?

 हेलो मित्र नमस्कार सबसे पहले आपको हमारे साइट में स्वागत है । मित्रों यह सवाल बहुत विचित्र रहा है की कलयुग में किस भगवान को पूजा करना चाहिए ।  ईश्वर तो एक है परंतु उनका स्वरूप अलग-अलग है और उनका शक्तियां भी अलग-अलग प्रकार के हैं । 

धर्म के अनुसार आप किसी एक को पूजा करने से सबको प्राप्त करने में बहुत वक्त लगेंगे इसलिए आप उन्हीं को स्मरण करें पूजा करें ताकि तुरंत असर हो । जिस प्रकार पेड़ अपने पहले जड़ को जन्म देता है उसके बाद धीरे-धीरे शाखा बनते जाता है  और फिर बड़े होते हैं ।  ठीक इसी प्रकार भगवान के अंदर में भी मैन संचालन करने वाले हैं जो उन्हें पहचानना जरूरी है ।


 कलयुग में भगवान कृष्ण जन्म लिया था । यह घोर कलयुग है वर्तमान सबसे ज्यादा पाप होने वाली युग है जो जितना पाप करेंगे नाम उतना ही कमाएंगे । इसलिए इसका नाम भी दिया जाएगा घोर पापी युग । कलियुग खत्म हो चुका है उस समय भगवान श्री कृष्ण जन्म लिया था ताकि अगले पीढ़ी उनका नाम लेकर अपने पापों से बच के रहें ,परंतु कितने लोग उनका नाम लेते हैं । 


हिंदू सनातन धर्म में हर भगवान के पूजा अलग-अलग मंत्रों  पाठ से किया जाता है । भगवान तो सब एक ही है पर उनका स्वरूप अलग-अलग है और इसी कारण अलग- विधि और नियम से पूजा किया जाता हैं ।


वर्तमान घोर पापी युग में किस की पूजा करने से हम मनुष्य की कल्याण होगी ? 

जो व्यक्ति भगवान के प्रति श्रद्धा और भक्ति रखते हैं वह व्यक्ति किसी को भी पूजा करके अपने पूर्ण रूप से कृपा प्राप्त कर सकते हैं । 

लेकिन यह घोर कलयुग है इसमें सबसे ज्यादा पाप का प्रभाव हम इंसान के ऊपर ज्यादा हो रहे हैं , इसलिए शास्त्र के अनुसार हम भगवान शिव की पूजा करने मैं सबसे ज्यादा फायदे होगी, और भगवान विष्णु की ।


क्योंकि भगवान शिव एक ऐसा देवता है कि वह सब से परे  हैं । न आदि है ,न अंत है ,वह है काल के महाकाल है देवों के देव है जिनका रूप का भी कोई वर्णन नहीं कर सकता है। 

 भगवान विष्णु कई अवतार ले चुका है मनुष्य के कल्याण हेतु ।

दूसरा प्रकल्प आप यह भी कर सकते हैं।

कलयुग में भगवान श्री कृष्ण ने भागवत गीता में ही उपदेश दिया था मनुष्य को इस युग में कैसे कल्याण होगी। अंत यदि आप भागवत गीता पढ़ लेंगे तो आपके सबसे अच्छे काम आएंगे कौन सा मार्ग सही है ,और कौन सा मार्ग गलत है । भगवत गीता पढ़ने से  आपको बेहतरीन समझने के लिए प्रेरणा मिलेगी ।


शास्त्र में ही कहा गया है कि यह युग अंत होने वाले हैं इसके बाद फिर से एक नया युग कि निर्माण होने वाले हैं इसलिए बेहतरीन यह होगा कि हर मनुष्य अपने कल्याण हेतु भगवान विष्णु को पूजा करें ,या देवों के देव महादेव को पूजा करें ।


महादेव और मां दुर्गा की कृपा जिस पर बरसाते हैं उनके लिए यह जगत बहुत ही सुनहरा लगेंगे कोई भी संकट ,कोई भी दुविधा ,किसी भी परेशानी से दूर रह सकते हैं । इसलिए हर मनुष्य को महादेव और मां दुर्गा की पूजा घर में हमेशा करना चाहिए ।


भगवान विष्णु महादेव कोई अलग नहीं है उनका स्वरूप अलग है इसलिए उन्हें अलग तरीका से आह्वान किया जाता है । यदि आप इस घोर पापी युग में भगवान विष्णु को आवाहन करते हैं ,या पूजा पाठ करना चाहते हैं तो आशा करता हूं आपके लिए बहुत ही फलदायक होगी ।


ध्यान रखें भोलेनाथ और मां दुर्गा की पूजा उनके विधि और नियम से ही संपन्न करें । ऐसे करने से महादेव जल्द ही प्रसन्न होकर आपको कृपा करेंगे और इस जगत मैं मनुष्य की कल्याण होगी ।


भगवान विष्णु माता लक्ष्मी देवी के पूजा उनके विधि और नियम के अनुसार करें । ऐसे करने से भगवान विष्णु माता लक्ष्मी प्रसन्न होगी और आपको कृपा करेंगे ।


ग्रंथ में जाना जाता है पूरे ब्रह्मांड में जहां-जहां संकट आए थे वह संकट क्षण भर में दूर किया था बाबा भोलेनाथ ,और भगवान विष्णु । मेरे कहने का मतलब यह है कि आप मेन जड़ को पकड़े इससे आपके जो भी दुविधा और संकोट होगी वह सब दूर हो जाएगी ।


मित्रों यह था मेरे छोटा सा जानकारी यदि आपको हमारे इस जानकारी से अच्छा लगे तो कमेंट करके जरूर बताइए और हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहिए लाल बटन दबा के ।

फिर एक नया जानकारी लेकर हाजिर हो जाएंगे तब तक के लिए आप सुरक्षित रहिए, स्वस्थ रहिए पूरे पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद ।🙏


 गुप्त टोटके


तांत्रिक टोटके

महाशक्तिशाली वशीकरण

इच्छापूर्ति टोटका

प्राचीन ऋषियों के शक्तिशाली टोटके

स्वास्थ्य संबंधी टोटके

घरेलू टोटके

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply