व्यापार बंधन खोलने के उपाय: 2 शक्तिशाली टोटके 1 बार प्रयोग करें

bholanath biswas
0


totke upay


 व्यापार बंधन खोलने के उपाय: 



दोस्तों आपके व्यापार को किसने बांध दिया है शत्रुता बढ़ाने के लिए तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए यहां पर जितने भी जानकारियां लेकर आए हैं आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । आप अपने व्यापार को चुटकी बजाते बंधन को खोल सकते हैं बहुत आसानी से मैं बताता हूं कैसे खोलते हैं ।


पहले टोटके दो ग्रह ऐसे हैं जो किसी भी प्रकार के बंधन को तत्काल खोल सकते हैं और वह दो ग्रह के नाम मंगल और सूर्य । सूर्य की रेखा और मंगल का प्रभाव यहां से चलता है तो हाथों की उंगली से मंगल का भी हम अध्ययन करते हैं । अब मैं बताता हूं कि मंदा किया हुआ व्यापार कैसे खोलना है चुटकी में । अपनी रिंग फिंगर से मतलब अनामिका उंगलियों से एक कटोरी में थोड़ा सा नमक रख लीजिए उस नमक को पानी डालकर गिला कर लीजिए ज्यादा पानी मत डालिए दो-चार बूंद डालकर छोड़ दीजिए और अपनी रिंग फिंगर से दीप करके और अपने दुकान के सामने दरवाजा है , शटर ऊपर करते ही उसे डीप करके और क्रॉस बनाते जाइए पूरे दरवाजे के सामने । आपको 8 क्रॉस बनाना है बस इतना सा करिए आपकी बंद दुकान दौड़ेगी ,बंद दुकान चलने लग जाएगी और मजबूती के साथ आप स्टैंड करेंगे । कितना भी बड़ा शत्रु हो आपके कदमों को चूम लेंगे कोई तांत्रिक नहीं कोई मौलवी नहीं किसी के पास को जाने की आवश्यकता नहीं है, कहीं पर कुंडली दिखाने का आवश्यकता नहीं है, अगर दुकान का बंधन लगता है की दुकान बांधी गई है काम में गिरावट आ गई इस प्रयोग को करिए शर्त सिर्फ दो नॉनवेज नहीं खाना है इस दिन जिस उंगलियों से आप क्रॉस बनाओगे उस उंगलियों पर स्टोनका रिंग नहीं पहनना चाहिए ।


चलिए दोस्तों आप महाशक्तिशाली दूसरा उपाय के बारे में जानते हैं ।


अन्य धर्म के व्यक्ति ने दुकान खोली है और वह आपकी दुकान चलने नहीं दे रहा या फिर किसी भी प्रकार से आपकी दुकान को मंदा कर दिया तो क्या ऐसा उपाय है जिसे करने से उसका किया कराया बिल्कुल दूर हो जाएगा ? जी हां दुकान के अंदर यदि किया कराया की परेशानी आ रही है या फिर किसी तरह दुकान बंद दी गई है, पूरी मार्केट के अंदर भी दुकान आप ही की विशेष थी, लेकिन अब उसे पर काम नहीं है, ग्राहक आ रहा है पर खाली हाथ लौट जा रहा है, माल होने के बावजूद भी आपकी दुकान से नहीं ले रहा यही परेशानी यदि आपके साथ भी आ रहे हैं तो एक छोटा सा उपाय है जिसको कर लेने से आपके दुकान के अंदर कोई भी किया कराया का समस्या यदि है तो वह दूर हो जाएगी । 


दुकान के अंदर आपको एक बार तो यह चेक कर लेना है अपने हाथ से झाड़ू लगाकर नौकरों के हाथ से नहीं, किसी भी प्रकार से कोई काली दाल का या फिर मोरपंखी का कोई अंश आपको प्राप्त होता है या नहीं यदि ऐसा होता है तो समझ जाए कि कोई समस्या जरूर है । काले तिल काली दाल या कोई ऐसी चीज आपको मिलती है जो की संध्या स्रोत है वह आपको यदि मिलती है तो समझ जाइए की दुकान के अंदर कोई ना कोई समस्या किसी और ने की । आपके नजदीकी कोई भी व्यक्ति हो सकता है चाहे वह आपके सामने की दुकान वाला या फिर आपकी ही दुकान की कर्मचारी किसी भी वजह से आपकी दुकान में यदि किया कराया की समस्या आ गई है तो सिर्फ एक छोटा सा उपाय करना है ।


 करना क्या है मित्रों की किसी भी शुक्ल पक्ष के सोमवार के अंदर आपको रोली ले लेनी है और रोली चाहे दो चुटकी या पांच चुटकी आप एक कागज के अंदर उसे रख लीजिए । इस रोली के साथ जितनी आपने रोली ली उतना ही पिसा हुआ कपूर उसे कागज के अंदर रखना है और एक कटोरी के अंदर जिसमें कि इस पूरे के पूरी सामग्री को यानी की रोली और कपूर को पूरी तरह से जलाया जा सके कागज समेत । कागज भी गोरा होना चाहिए । सुबह के समय यह उपाय करना है जिस समय भी आप दुकान या व्यापार में जाया करते हैं या अन्य कर्मचारी आया करते हैं उसे कुछ देर पहले ही चले जाए । दुकान के अंदर और किसी के आने से पहले ही यदि 24 घंटे का आपका काम है तो बाकी सारे कर्मचारी को थोड़ी देर के लिए बाहर कर दे और आप या आपकी पत्नी दो ही लोग इस उपाय के वक्त दुकान के या ऑफिस के अंदर रहे ।


इस कटोरी के अंदर एकत्रित की गई सामग्री आपको जला देनी है माचिस के द्वारा । यह माचिस भी बिल्कुल नए होनी चाहिए, पहले प्रयोग में नहीं होनी चाहिए । एकत्रित की गई सामग्री को जला दे , इस पूरी सामग्री को जो जल गई अच्छे से जल जाने दीजिए और हाथ जोड़कर देखते रहिए इसको यदि बंद हो जाती है तो दोबारा जलाएं और कपूर बढ़ा दीजिए इसके बाद जब तक यह पूरी तरह जल नहीं जाता जलने दीजिए। और पूरी तरह से इसकी राख आप एकत्रित कर लेते हैं इस राख को एकत्रित करने के लिए आप एक काला छोटा सा कपड़ा लेना है जो कि आधा मीटर से भी काम ताकि इसकी एक छोटी सी पोटली बना सके । इस पोटली को अब आप अपने धन स्थान यानी के जो भी आपका तिजोरी है जो भी पैसा आप व्यापार से आया हुआ जहां रखते हैं या जहां पर भी आप अपनी पैसे रखते हैं जहां पर भी काश आपका आता है उस जगह पर इस पोटली को रख दीजिए । उसके बाद देखिए कि भगवान की कृपा से आपका जो भी व्यापार है, जो भी आपकी दुकान है दमदार चलने लगेंगे किसी भी कोई बाधा उत्पन्न नहीं होंगे ग्राहक हमेशा आते रहेंगे । तो दोस्तों हमारे यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए और जय महालक्ष्मी माता बोलकर जरूर लिखें ।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply