कालसर्प दोष से बचने के ऐसे करें उपाय नहीं तो बहुत पछताओगे

bholanath biswas
0

Mantra tantra



कालसर्प दोष के नुकसान जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।

कालसर्प दोष जिस पर भी लगते हैं न वह किसी अच्छे कार्य पर सफल पाते हैं और न ही अपने जीवन सफल कर पाते हैं । कालसर्प दोष लगने पर इंसान एक ही जगह पर स्थिर रहते हैं । मन में जो कुछ भी सोचते हैं सोचते रह जाते हैं मगर करने की कोशिश नहीं करते हैं जिसे कहते हैं आधा पागल ।

सर्प दोष लगने पर मन को विचलित कर देते हैं इंसान को सही रास्ते पर जाने नहीं देते हैं उनके मन हमेशा भटका हुआ होते हैं । 

सर्प दोष किसी पर भी लग सकते हैं चाहे वह बुरे आदमी हो या अच्छे आदमी । कालसर्प दोष लक्षण  समझने के लिए किसी  अच्छे ज्योतिषी के पास जाकर ही पता करना चाहिए ।

कालसर्प दोष होने से इंसान को आगे बढ़ने नहीं देते हैं मानसिक संतुलन खो बैठता है ।

कालसर्प दोष होने पर इंसान की सोच बदल जाता है और डर डर के जीना पड़ता है अपने मन की संतुलन बिगड़ जाता है ।

इसलिए इन महा संकटों से छुटकारा पाने के लिए हमें कालसर्प शांति करना चाहिए । 

प्रत्येक रविवार के दिन रंग पंचमी के समय नाग देवी देवताओं के पूजा अर्चना करनी चाहिए । इससे कालसर्प दोष का निवारण पा सकते हैं ।

दूसरे उपाय प्रत्येक दिन ओम नमः शिवाय 108 बार जाप करना चाहिए । 


ओम नमः शिवाय मंत्र में इतना शक्ति है कि किसी पर भी कालसर्प दोष लगने पर बड़ी आसानी से छुटकारा पा सकते हैं । 

यदि आप पर भी कालसर्प दोष लगे हुए हैं तो तुरंत चले जाइए महाकालेश्वर मंदिर जहां भगवान शिव विराजमान है । महाकालेश्वर मंदिर में जाने के बाद कालसर्प दोष से निवारण पा सकते हैं ।

किसी भी व्यक्ति पर कालसर्प दोष लंबे दिनों तक रुक सकते हैं । इसलिए जितनी जल्दी हो सके इन सब मंत्रों पड़े एवं नाग देवी देवताओं की पूजा करें और फिर बाबा भोलेनाथ की ओम नमः शिवाय मंत्र 108 बार प्रतिदिन जाप करें ।

चौथा उपाय आपके यदि कालसर्प दोष लगे हुए हैं तो भगवान शिव के महामृत्युंजय मंत्र कर सकते हैं ।

प्रतिदिन सुबह स्नानादि करके शरीर को शुद्ध बनाइए उसके बाद शिवलिंग के पास जाकर महामृत्युंजय मंत्र के जाप करें और अपना सर्प दोष से निवारण पाइए ।

कालसर्प दोष लगने पर राहु केतु का नजर बनाए रहते हैं । इसलिए राहु केतु से छुटकारा पाने के लिए पवित्र स्थान पर जाकर ओम नमः शिवाय 108 बार जाप करें । 

मैं आशा करता हूं कि मेरे यह जानकारी आपको अच्छा लगा होगा ।अगर हमारे यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो हमारे साथ बने रहिए और कमेंट जरुर करें आपका दिन शुभ हो । 🙏

मनचाही सफलता के लाजवाब टोटके

गुप्त टोटके

महाशक्तिशाली टोटके

व्यापार में सफलता के अचूक टोटके

रामबाण टोटके

इच्छापूर्ति टोटका


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply