पैसे बचाने के तरीके: कागज पर लिखें सिर्फ 1मंत्र, धन का भंडार कभी खाली नहीं होगा ।
पैसा बचान का आसान तरीका जानना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहिए मित्रों नमस्कार हम जानते हैं कि आप के इस परेशानी से आपके घर में और दरिद्रता लेकर आते हैं । दोस्तों जब हमारे पास बड़ी मेहनत के बाद पैसा आते हैं तो उटपटांग खर्चा हो जाती है । पैसे खर्च करते करते जब जेब खाली हो जाए तब हमें एहसास होता है अब कल के लिए क्या करें । बहुत लोगों के साथ ऐसे होते हैं कि जब तक उनकी मनी पर्स में पैसा रहेंगे तब तक उसके मन चंचल अवस्था में रहेंगे । क्योंकि यह परिस्थिति आपके साथ इसलिए हो रहा हैं राहु एक ऐसे ग्रहों हैं जहां आपको ग्रास कर रहा है । दोस्तों इस परेशानियों से निकालने के लिए जब हमारे वेबसाइट में आप आ ही गए हैं तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए बस हमारे साथ बने रहिए उससे पहले हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।
जब कोई ईमानदार से पैसा कमाते हैं तो बड़ी मेहनत करना पड़ता है । ईमानदार का पैसा मेहनत से ही होता है चाहे दिमाग से करें या शरीर के श्रम से करें । और हराम का पैसा तो भाई कहने का ही नहीं हराम का पैसा वैसे भी आप कोई भी टोने-टोटके कर लो हराम का पैसा अपने पास रुकता ही नहीं है । क्योंकि हराम का पैसा हमेशा हराम में ही खर्च होंगे ।
जो दोस्त अपने मेहनत की पैसा को बचाने की कोशिश कर रहे हैं आज उन्हें इस टोटके को जरूर अपनाना चाहिए क्योंकि मेहनत का पैसा बहुत ही मीठा होता है । और जब मेहनत की पैसा उटपटांग खर्चा हो जाए तो ना जाने बाद में क्या क्या परेशानियां से झेलना पड़ता है ।
दोस्तों कई लोग ऐसे हैं कि पैसा कमाता तो है ही नहीं खर्चा करने में माहिर होते हैं । जब वह व्यक्ति पैसे कमाना शुरू कर देते हैं तब खर्चा कम होने में नाम ही नहीं लेते हैं ऐसे में अपने मन तो उदास होता ही है इसके बाद बहुत से परेशानियों से लड़ना पड़ता है । आज के दौर में पैसा कमाना इतना बड़ा बात नहीं है परंतु पैसा बचाना बहुत बड़ा बात है । यदि आप पैसा बचत कर सकते हैं तो आने वाले समय में आप के जीवन में दरिद्रता कभी नहीं आएंगे क्योंकि लोग पैसा कमाते हैं और तुरंत खर्चा कर देते हैं तो ऐसे में आप दरिद्रता का निमंत्रण कर रहे हैं ।
लेकिन देखा जाए आज के दिन में बहुत ऐसे लोग हैं जहां पैसा कमाते हैं लेकिन खर्चा ना के बराबर करते हैं । वह लोग अपने हिसाब से ही खर्च करते हैं ऐसे लोगों के जीवन में धन कभी भी कमी नहीं होते हैं, क्योंकि ऐसे लोगों का कुंडली मजबूत रहता है । ऐसे लोगों को राहु ग्रास नहीं करते हैं जिसके कारण वह व्यक्ति हमेशा कंजूसी में निपुण रहते हैं ।
दोस्तों अगर आप अपने हिसाब से पैसा बचत करना चाहते हैं तो जो उपाय आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस उपाय को बस एक ही बार करें आशा करते हैं कि आपके जीवन में हमेशा धन बने रहेंगे ।
पैसे बचाने के तरीके: कागज पर लिखें 1मंत्र, धन का भंडार कभी खाली नहीं होगा ।
एक सफेद कागज का टुकड़ा लीजिए सुबह सुबह स्नान आदि करके दूर्वा घास मुट्ठी भर उठाकर लेकर आई और उसे पीसकर उसका रस निकालें । उसके बाद सफेद कागज के टुकड़े पर दूर्वा के रस से इस मंत्रों का लिखें तीन बार ।
श्रीं
इस मंत्र का लिखने के बाद कागज को धूप में सुखाने दें । उसके बाद अपने पर्स में हमेशा के लिए रखें । ऐसे आसान उपाय करने के बाद कुछ ही दिनों के बाद आप खुद समझ सकते हैं कि आप कितने पैसा खर्चा करेंगे कितने पैसा बचत करेंगे । आप पर राहु हावी होगा नहीं आपका खर्चा वही करवाते हैं जो राहु चाहते हैं इसलिए ऐसे करने से राहु ग्रह आप हमेशा खुश रहेंगे ।