संकट के समय क्या करना चाहिए? 2 प्रभावशाली उपाय करें संकट होगा दूर

bholanath biswas
0

संकट के समय क्या करना चाहिए?


संकट के समय क्या करना चाहिए ? जानिए हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।🙏

हम सभी मनुष्य के जीवन में संकट आते रहते हैं । मगर कुछ संकट ऐसे हैं कि लोगों को सबक सिखाता है और सही रास्ते पर जाने की  सीख  मिलती है । जो लोग जानबूझकर गलत रास्ते में चले जाते हैं उन्हें दंड तो जरूर मिलती है, संकट घेर लेते हैं तब उसे कोई रास्ता दिखाई नहीं देते हैं क्या करें। हमारे साथ कुछ गलत अनजान में हो जाते हैं जिसका कारण हमें स्वयं को भुगतना पड़ता है । ऐसे परिस्थिति को समझने के लिए ज्ञान की जरूरत पड़ती है ।

 मित्रों जीवन जीने के लिए अगर हमारे पास सही ज्ञान नहीं है तो जीवन जीने की कठिन हो जाता है । इसलिए ज्ञान की आवश्यकता हर मनुष्य के होनी चाहिए । अपना ज्ञान प्राप्त करना है तो भगवत गीता अवश्य पढ़ें ।

बहुत ऐसे व्यक्ति हैं जो उनके पास ज्ञान का भंडार हैष फिर भी गलत काम करते हैं । और इसलिए उनके जीवन में घोर संकट आ जाते हैं । धर्म कथा के अनुसार जैसे कर्म करेंगे ठीक वैसे ही हमें फल मिलेंगे तो दोस्तों अगर आपका कम सही है तो संकट भी टाल सकता है ।

 मित्रों एक बात ध्यान में जरूर रखें, अगर किसी के जीवन में संकट नहीं आएंगे तो वह अपने गलती को सुधार नहीं पाएंगे । इसलिए हर किसी के जीवन में संकट आना भी जरूरी है । जो व्यक्ति अपने गलती को सही समय पर समझ लेते हैं उनके लिए संकट कदापि नहीं आता । लेकिन कुछ लोग अपने गलती को समझ नहीं पाते हैं संकट से बचने की कई तरह का उपाय ढूंढते हैं । मित्रों मैं आपको एक बात जरूर बताना चाहूंगा की ऐसे लोग आसानी से संकट से मुक्ति नहीं पा सकते हैं । क्योंकि उन्हें जो गलती कीए समझने की कोशिश नहीं करते हैं भला संकट कैसे दूर होगा । 

सबसे पहले हम मनुष्य को अपना गलती को समझने के प्रयास करना चाहिए हमारे गलती के कारण भी संकट आते हैं । 

दूसरे का गलती से भी हमारे जीवन में संकट आते हैं लेकिन उसे छुटकारा पाने के लिए घर में पूजा अर्चना जरूर करनी चाहिए ।


 मित्रो आइए जानते हैं संकट के समय हमें क्या करना चाहिए 

 

 दोस्तों आप बात करते हैं अगर आप संकट में हो आपके घर में दरिद्रता से जूझ रहे हैं, या फिर किसी कोर्ट कचहरी में जूझ रहे हैं आप निर्दोष हैं फिर भी आपके ऊपर लोग उंगलियां उठ रहे हैं । तो ऐसे में आप क्या करें ? दोस्तों तो बिल्कुल संकच मत कीजिए यहां जो भी आपके लिए जानकारी बता रहे हैं आपको हंड्रेड परसेंट लाभ मिलेंगे । आपके जीवन में अचानक अगर संकट आ गया है तो इससे बचने का एकमात्र उपाय हैं आप प्रति बुधवार के दिन भगवान गणेश जी का पूजा अर्धना करें । उनका मंत्र पाठ करके भक्ति से साधना करें । आपके घर में जो भी संकट है सब के सब दूर होने वाले हैं । आप कोर्ट कचरी में यदि फंसे हुए हैं तो भगवान गणेश जी का मंत्र पाठ करके चले जाए आपका काम बिल्कुल सरल हो जाएगा और संकट भी दूर हो जाएगा ।



 देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना करने से जिसके घर में हर संकट हो सब दूर हो जाएगी । 


अगर आपके जीवन में किसी भी गलती के कारण संकट से जूझ रहे हैं तो बजरंग बली हनुमान की स्मरण करें, उनकी पूजा करें और राम नाम जप करें । इससे कोई भी संकट हो बड़ी आसानी से छुटकारा पा सकते हैं । आप कोई भी धर्म के हो इसमें किसी प्रकार की शंका ना करें । अपना जीवन को सही सफलता प्राप्त करना है, संकट से बचना है तो आपके लिए ऐसे करना बहुत जरूरी है । रविवार को धन प्राप्त करना चाहते हैं तो 3 अचूक उपाय करें,हमेशा धन आते रहेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply