पति को कैसे सुधारें ? सिर्फ 3 उपाय,आप का ही बात सुनने को मजबूर हो जाएंगे

bholanath biswas
0

पति को कैसे सुधारें ?

 


पति को कैसे सुधारें ? 3 उपाय करें पति हमेशा केलिए सुधर जाएंगे 


पति को कैसे सुधारे ? क्या आपका पति नशेड़ी है ? क्या आपका पति खूंखार है?  क्या आपका पति आपका बात बिल्कुल नहीं मानते हैं ? तो ऐसे में आप बहुत परेशान होते होंगे इन सारे सवालों का जवाब आज आपके यहां हमारे आर्टिकल के माध्यम में मिलेंगे । दोस्तों आज मैं आपको इसी टॉपिक पर बातें करेंगे हमें आशा है हमारा यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आएंगे हमारे साथ बने रहिए । नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । अगर आप हमारे वेबसाइट में नए हैं तो व्हाट्सएपलिंक पर ज्वॉइन करें जब भी नई जानकारी अपडेट होंगे आपके पास पहले पहुंचेंगे ।



1) पति को कैसे सुधारें ?


तो चलिए अब आगे बात करते हैं अगर आपके पति नशेड़ी है तो इसका इलाज थोड़ा मुश्किल है मगर पत्नी के लिए उतना मुश्किल नहीं है । अगर आपके भीतर हिम्मत है तो मुश्किल काम भी सरल हो सकता है । पतिदेव यदि शराब पीकर घर में आकर आपसे झगड़ा करते हैं या फिर खामोखां घर में आकर तोड़फोड़ करते हैं । तो उस समय आप बिल्कुल गुस्सा मत करें, क्योंकि इस समय उसकी बदमाशी कम नहीं होंगे । अगर आप उस समय गुस्सा करेंगे तो खैर आपका किस्मत में ही समस्या खड़ा हो सकता है । व्यक्ति अगर शराब पीकर कंट्रोल में रहते हैं तो कोई समस्या नहीं है मगर शराब पीकर लफड़ा करते हैं तो फिर समस्या ही समस्या है। तो ऐसी समस्या का समाधान क्या है दारु पीने की जो उन्हें आदत लग चुकी है यह तो आप छोड़ा नहीं सकते हैं मगरइस समस्या का समाधान करने के लिए आपको नाटक करना बहुत जरूरी है ।



 नाटक आपको मालूम है ना जो खामोखा एक्टिंग करते हैं तो फिर आपको भी कुछ नाटक करना पड़ेगा पति के सामने । आपको तो पता होगा कि पतिदेव कब शराब पीते हैं, किस समय शराब पीने के बाद लफड़ा करते हैं । तो उससे पहले जब पति देव नार्मल स्थिति में रहेंगे उस समय आप भी एक शराब का बोतल दुकान से खरीद करके लाइए और फिर उसके सामने बोतल खुलिए और शराब पीने की नाटक करें । और यह दिखावा करें कि आप भी शराब पी सकते हैं । क्योंकि वर्तमान आज के दौर में बहुत ऐसी लड़कियां हैं जो शराब पीते हैं । फिर आप अपने पति को यदि सुधारना चाहते हैं तो फिर आपको यह नाटोक करना बहुत जरूरी है । यदि आप इस प्रकार से नाटक करना शुरू कर देंगे आपके पति के सामने तो फिर आपका पति हंड्रेड परसेंट सुधर जाएंगे । उन्हें भी एहसास होने लगेगा जब उनके जेब से खर्च अधिक होने लगेगा तब उसका भी दिमाग सुधार जाएगा तो दोस्तों यह आपके लिए अनिवार्य है दूसरा कोई रास्ता नहीं है । 



2) पति को कैसे सुधारें ?



जिसका पति नॉर्मल अवस्था में पत्नी का बात बिल्कुल नहीं मानते हैं ऐसी स्थिति में कठिन हो जाता है परिवार के साथ रहना । यदि आपका पति आपका बात बिल्कुल नहीं मानते हैं आप से चिड़चिड़ापन करते हैं तो ऐसे में आप क्या करें ? चलिए विस्तार से जानते हैं 


पहले चीज तो आप अपने पति की केयर करना उसकी सेवा करना सीखिए । देखिए बहुत सारी लेडी से तो ऐसी होती हैं जो अपने पति की सेवा करती ही नहीं है यह सोचकर कि अगर मैं इसकी सेवा करूंगी तो यह इंसान मेरे से और दूर चला जाएगा । कहते हैं ना किसी इंसान को ज्यादा भाव दो तो वह भाव खाने लगता है वह और ज्यादा दूर चला जाता है, लेकिन यह हस्बैंड वाइफ केस में नहीं होता इस चीज को आप समझे । हस्बैंड की जितनी ज्यादा आप केयर करेंगे वह उतना ज्यादा आपसे अटैच होता है । दूसरा कुछ पत्नी ऐसी होती है जो शादी के बाद अपने पति पर हावी होने की कोशिश करती है क्योंकि उनको लगता है कि यही तरीका है पति को कंट्रोल करने का । अपने पति पर हावी हो जाओ चिल्लाओ और डोमिनेट करो ताकि वह आपकी बात माने । लेकिन एक्चुअल में यह चीज वर्क नहीं करती हस्बैंड वाइफ के रिश्ते में । हस्बैंड वाइफ के रिश्ते में जो ट्रिक काम आएगी वह यही कि आप उसके साथ में प्यार दे, उसकी सेवा करें । अगर उसकी तकलीफ है तो उसका सर दबा दें, उसकी कभी पैर दबा दें, उसकी खाने पीने का ध्यान रखें । उसको यह फील करवा कि आप हैं उसके लिए आपको बहुत फिक्र है ।


और जनरली यह उसके दिल तक पहुंचने चाहिए कि मेरी पत्नी जो मेरी बहुत फ़िक्र करती है यह एहसास आपके पति को होना चाहिए । अब देखिए बहुत सारी पत्नी यह सब करती भी है अपने पति के लिए खाना बनाना. उसकी सेवा करना. छोटी-मोटी चीजों का ध्यान रखना सब करती है । ऐसी पत्नी को भी पति का प्रेम भरपूर मिलते हैं हमेशा उनका बात सुनते हैं उन्हें एहसास होना चाहिए की पत्नी हमेशा उनके साथ है, आपको वह काम करना है जहां पति को विश्वास हो ।



पति-पत्नी का रिश्ता एक दिन का नहीं है सबसे पवित्र रिश्ता है जब तक जीवन रहेंगे तब तक एक दूसरे के साथ जीना पड़ता है । पति-पत्नी के बीच यदि छोटे-मोटे झगड़ा हो जाता है तो उसे रास्ता का कांटा समझ कर भूल जाना चाहिए कभी भी छोटे-मोटे बात को अपने दिल में नहीं रखनी चाहिए । पति अगर कहीं गलती करके आ जाते हैं तो पति का कर्तव्य है उसके साथ रहना । मगर उनका जो गलती है उसे सुधारना भी है इसलिए गलती का अहसास उन्हें दिलाना है वह भी नॉर्मल बातें करके और उनके साथ कभी नहीं छोड़ना क्योंकि पति का सुख है तो पत्नी का भी सुख है इसलिए हमेशा उनके साथ रहना चाहिए । एक दिन देखिएगा कैसे भी पति होसुधर जाएंगेआपका ही बात सुनेंगे ।




दोस्तों अब तीसरा उपाय के बारे में बात करने जा रहे हैं

पति को कैसे सुधारें ? हमें आशा है ये पोस्ट भी आपके लिए बहुत ही इंपॉर्टेंट होने वाले हैं । 




शादी करने के बादपति-पत्नी का रिश्ता तो बहुत अच्छा से रहते हैं मगर कुछ दिन हो जाने के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा शुरू हो जाता है । और ऐसा इसलिए हो जाता है क्योंकि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव होता है । आप सही समय से भगवान की पूजा अर्चना करते नहीं है ,जिसके कारण आपके घर में नकारात्मकऊर्जा का प्रभाव से पति-पत्नी का रिश्ता दूर होते जा रहा है । दोस्तों आप किसी भी धर्म के हो ईश्वर के प्रति विश्वास रखना ही आपका आने वाले दिन में शुभ हो सकता है । दोस्तों अगर आपका पति आपसे बिल्कुल प्रेम नहीं करते हैं आपका बात नहीं सुनते हैं, पति बिगड़े हुए हैं तो ऐसे में आप बिल्कुल चिंता मत कीजिए ईश्वर के प्रति विश्वास रखिए और फिर आज से ही शुरू करें दुर्गा मैया की पूजा । ऐसे में आप भगवान भोलेनाथ की पूजा कर सकते हैं, दुर्गा मैया की पूजा कर सकते हैं । इससे पति-पत्नी का रिश्ता 100% मजबूत होगा । तो दोस्तों यह पोस्ट आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए और हमारे साथ व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन करके बने रहिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।


संकट के समय क्या करना चाहिए?

हम सभी मनुष्य के जीवन में संकट आते रहते हैं । मगर कुछ संकट ऐसे हैं कि लोगों को सबक सिखाता है और सही रास्ते पर जाने की सीख मिलती है । जो लोग जानबूझकर गलत रास्ते में चले जाते हैं उन्हें दंड तो जरूर मिलती है, संकट घेर लेते हैं तब उसे कोई रास्ता दिखाई नहीं देते हैं क्या करें।

दुर्गा माता की Powerful 9 मंत्रों क्या है ?

1. सर्वकल्याणकारी मंत्र सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते॥

इच्छापूर्ति महाशक्तिशाली मंत्र - का प्रयोग कैसे करें

प्रतिदिन सुबह उठकर नीचे बताया गया इस मंत्रों का पूर्व दिशा में मुंह करके बैठ कर 21 बार जप करें

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply