हर काम में सफलता के उपाय: 3 टिप्स अपनाएं, बुरे प्रभाव होगा दूर

bholanath biswas
0



हर काम में सफलता के उपाय:


हर काम में सफलता के उपाय: 


काम में अगर हमेशा रुकावट बनता है तो कैसे करें उसका समाधान मित्रों जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए नमस्कार मित्रों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । मित्रों हमारे जीवन में कहीं ना कहीं कुछ ना कुछ गलत कर बैठते हैं, जिसके कारण सफलता के रास्ता भटक जाते हैं । और कोई भी काम में रुकावट बनता है तो मंजिल तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो पाता हैं ।  वैसे तो हम सभी अपने मंजिल तक पहुंचने के लिए कठोर से कठोर मेहनत करते हैं । 


लेकिन कई लोगों के साथ ऐसा भी होता है, लोग मेहनत करते हैं पर उनका अपना मकसद या मंजिल तक पहुंच नहीं सकते हैं । तो दोस्तों इसमें आपको अपना गलती को सबसे पहले सुधारना है । दोस्तों सुबह सुबह उठकर इन तीन चीजों को नहीं करना चाहिए । 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे तक कभी भी शारीरिक संबंध में लिप्त नहीं होना चाहिए । सुबह सुबह उठकर किसी व्यक्ति के एक आंख नहीं देखना चाहिए । और सुबह सुबह उठकर एक पंछी को नहीं देखना चाहिए या तीन पंछी को नहीं देखना चाहिए । अगर आप यह तीन चीजों को देख लिया तो आपके दिन भर के लिए कोई भी काम रुकावट बनेंगे सफल नहीं होंगे ।  अगर आप कोई भी शुभ काम करने जाएंगे तो यह आपको इशारा करता है कि आपका काम सफल नहीं होंगे । दोस्तों अगर आपका ऐसे दृश्य दिख जाए या अपने शारीरिक संबंध बना लिए तो आज का दिन शुभ काम मत करें क्योंकि आपके काम सफल नहीं होंगे ।


बहुत ऐसे व्यक्ति है जो हमेशा मन में सोचते हैं कि दूसरे से ठग कर खाएंगे ,चोरी करके खाएंगे, रिश्वत खाएंगे इस तरह अगर मन में आपके अंदर में हो रहा है तो राहु का दशा आप पर सवार हो सकता है । क्योंकि राहु उन्हीं व्यक्ति पर अपने नजर बनाए रखता है जो लोग मन में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव लेकर घूमते फिरते हैं । उस समय अगर आप सही काम करने जाएंगे तो आपका काम कभी भी नहीं होंगे सफल । दोस्तों इसलिए अपने मन में नकारात्मक प्रभाव को दूर करने के लिए आप राहु केतु का पूजा आराधना अवश्य करें । मित्रों राहु दशा होने पर आप कोई भी काम करने जाएंगे तो वह काम में हमेशा आपके लिए रुकावट बनेंगे इसलिए आप राहु केतु का पूजा अवश्य करें। 


हर काम में सफलता के उपाय: 


बहुत ऐसे व्यक्ति हैं जो बुरा कर्म करते समय भगवान का नाम स्मरण करते हैं पर उन्हें भी भगवान नजर बनाए रखते हैं । ठीक समय पर उन्हें भी दंड देते हैं । ऐसे में लोग जब सुधार जाता हैं उसके बाद अच्छा काम करने जाते हैं तो उसके सामने बहुत से रुकावट आता है जिसके कारण उन व्यक्ति का मन पूरी तरह टूट जाता है । तो दोस्तों अगर आप के साथ भी इस प्रकार हो रहा है तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए हर शनिवार के दिन भगवान शनि का पूजा अवश्य करें आपका सारे रुकावट दूर हो जाएगा ।


दोस्तों जो लोग बिल्कुल बुरा काम नहीं करते हैं हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलते हैं उन्हें भी अपने मंजिल तक पहुंचने में कभी-कभी रुकावट आती हैं । मगर ऐसी परिस्थिति में आपको हिम्मत नहीं हारना चाहिए । क्योंकि जो चीज आपके लिए कठिन हो रहा है बाद में जाकर वह चीज आपके पास मीठा सा महसूस होगा। भगवान हर किसी को परीक्षा लेते हैं अगर किसी भी परिस्थिति में आप फेल हो जाते हैं तो ये आपका कमी के वजह से । इसलिए भगवान इंसान को बुद्धि दिया है क्या सही है क्या गलत है आप खुद चयन कर सकते हैं । 


दोस्तों अगर आपके साथ हमेशा शुभ काम में रुकावट हो रहा है तो ऐसे में आपको 3 टिप्स बताने वाले हैं जिससे आपका शुभ काम कभी भी रुकावट नहीं होगा । 


पहले टिप्स - पुरुष अपने दाहिने हाथ में और महिला अपने बाएं हाथ में लाल धागे हमेशा बांध कर रखें ।


दूसरा टिप्स - जब भी आप अपने शुभ काम में बाहर निकलेंगे तो तुलसी के 3 पत्ते प्रणाम करके अपने पास रखें जब आपका काम सफल हो जाए तो वह तीन तुलसी पत्ते बहते हुए पानी में बहा देंगे । 


तीसरा टिप्स - कोई भी शुभ काम करने से पहले आप के सामने अगर किन्नर के भेंट हो जाए तो उन्हें अपने मन इच्छा दान करें । किन्नर के आशीर्वाद प्राप्त कर लीजिए कोई भी काम आपका रुकावट कभी नहीं होंगे । अगर किन्नर का भेंट सुबह सुबह काम करने से पहले नहीं होती है तो आप किन्नर के पास जाकर उन्हें कुछ दान करें और उनसे आशीर्वाद प्राप्त कर लीजिए । इससे आपके कोई भी काम में रूकावट होने वाला नहीं है ।


यहां जो भी बताया गया है सारे जानकारी ज्योतिषी के अनुसार ही बताया गया है । मुझे उम्मीद है कि आपका शुभ काम में रुकावट हमेशा के लिए दूर हो जाएगा । दोस्तों हमारे जानकारी कैसे लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसी तरह हमारे साथ बने रहिए ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply