सपने में शिव मंदिर देखना: आपको ये 6 बातें आभास करवाते हैं

सपने में शिव मंदिर देखना:




सपने में शिव मंदिर आप देखें हैं तो क्या होगा आपके साथ ? जानिए


नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । वैसे तो इस तरह का सपना सबके साथ नहीं आते हैं यदि आपके पास इस तरह का सपना आए होंगे तो क्या आप जानते हैं आपके साथ क्या होने वाले हैं तो चलिए विस्तार से जानते हैं ।


देवताओं के देवता बाबा भोलेनाथ की कृपा जिस पर होते हैं ना उसके संकट नजदीक नहीं आते हैं और ना ही घर में किसी भी प्रकार के दरिद्रता । मित्रों भगवान भोलेनाथ की भक्त होना इतना आसान भी नहीं है अगर आप सपने में भगवान शिव के मंदिर देखा हैं तो इसका मतलब यह है कि आप भोलेनाथ के परम भक्त हो । 


देवों के देव महादेव की पूजा सनातन धर्म के लोग तो करते ही हैं, बल्कि दूसरे धर्म के लोग भी भोलेनाथ की पूजा बड़े प्रेम से करते हैं । कहा जाता है कि भोलेनाथ की नजरों में सिर्फ भक्त होते हैं । जाति धर्म यह सब कुछ नहीं है  चाहे आप कोई भी धर्म के हो । भोलेनाथ की कृपा आप भी प्राप्त कर सकते हैं बस मन में भक्ति और श्रद्धा होनी चाहिए । 


देवों के देव भोलेनाथ श्री भोले बाबा ही नहीं वह तो एक सत्यम शिवम सुंदरम यानी उनके जैसा इस ब्रह्मांड में सुंदर और कोई है ही नहीं है । उनके जैसा मन सुंदर इस ब्रह्मांड में किसी की नहीं है । इसलिए उनका नाम भोले भंडारी है । बाबा भोलेनाथ के भंडार में बहुत कुछ हैं अपने भक्तों के लिए बस अपने इच्छा को भोलेनाथ के चरणों में अर्पित कर देनी चाहिए तो आप सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं । मित्रों कहां जाता है कि भोलेनाथ की सपना वही देखते हैं जो उनके परम भक्त होते हैं । जो व्यक्ति भोलेनाथ के सपने एवं भोलेनाथ की मंदिर देखा करते हैं ऐसे व्यक्ति पिछले जन्म में शिव की परम भक्त हुआ करते थे जिसके कारण इस जनम में भोलेनाथ के भक्तों हो नहीं पाते हैं पर उनकी यादें रह जाते हैं उनके आत्मा अभी भी शिव भक्ति में जाने की इच्छा जागृत होते हैं ।


सपने में शिव मंदिर देखा हैं तो क्या होगा आपके साथ ?


मित्रों यदि आप सपने में शिव मंदिर देखे हैं तो आप खुशी मनाएंगे क्योंकि आने वाले दिन में आपके परिवार में कुछ शुभ समाचार होने वाले हैं । क्योंकि भगवान शिव की कृपा आपके परिवार पर है जिसके कारण आपके आत्मा भगवान शिव के प्रति भक्ति और श्रद्धा है । 


दोस्तों अब आगे बात करते हैं यदि आप सपने में शिव का मंदिर देखा है तो नंबर 1- आप किसी भी कार्य में सफल बने रहेंगे । नंबर 2 - यदि आपका विवाह में किसी भी परिस्थिति में बाधा उत्पन्न हो रहे हैं तो आने वाले समय मेंऐसे सपने के देखने के बादविवाह हो संपन्न होगा वह भी बहुत ही अच्छा जगह में । नंबर 3- यदि आप किसी अच्छे जगह पर नौकरी पाना चाहते हैं तो यह भी आपका काम सफल होने वाले हैं । नंबर 4- यदि आपका घर संकट दिखाई दे रहे हैं तो डरिए मत भगवान शिव की कृपा आप पर हैं । आप किसी भी परिस्थिति मेंउ सका सामना कर सकते हैं आपके भीतर उतना हिम्मत बना रहेंगे । और आप निर्दोष को कभी भी सताएंगे नहीं याद रखिए, हो सके आप गरीबों को दान करें । नंबर 5- यदि आप किसी से प्रेम करते हैं और उसे पर बाधा उत्पन्न हो रहे हैं तो बिल्कुल चिंता मत कीजिए आने वाले समय में यह भी समस्या दूर होगा । नंबर 6- अगर आप बिना कसूर से फस गया है तो ऐसे सपने देखने के बादआप सबके सामने निर्दोष साबित होंगे ।

 

ज्योतिषी के अनुसार जो व्यक्ति को भगवान शिव के मूर्ति और मंदिर सपने में आते हैं उन्हें हर सोमवार के दिन बेलपत्र अर्पित करके जल चढ़ाना चाहिए । ऐसे करने से उन भक्तों पर ही नहीं है बल्कि बाबा भोलेनाथ पूरे परिवार पर नजर बनाए रखते हैं । उन भक्तों पर संकट के साया कभी भी नहीं आता है क्योंकि भोलेनाथ की कृपा से बुरे संकट के साया हमेशा दूर रहते हैं । 


मित्रों इस बात को ध्यान में जरूर रखें अगर आपके सपने में भगवान शिव के मूर्ति या भगवान शिव के मंदिर आते हैं तो यह सपने कभी भी किसी को नहीं बोलने चाहिए । धर्म शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि भगवान सभी को दर्शन देते हैं जो भक्त होने का योग्य रहते हैं और यह सब बातें किसी को नहीं बोली चाहिए । मित्रों हमारे यह पोस्ट आपको कैसे लगा आशा करता हूं हमारे यह जानकारी आपको अच्छे लगे होंगे आपका दिन शुभ हो मंगलमय हो ।


संकट के समय क्या करना चाहिए?

हम सभी मनुष्य के जीवन में संकट आते रहते हैं । मगर कुछ संकट ऐसे हैं कि लोगों को सबक सिखाता है और सही रास्ते पर जाने की सीख मिलती है । जो लोग जानबूझकर गलत रास्ते में चले जाते हैं उन्हें दंड तो जरूर मिलती है, संकट घेर लेते हैं तब उसे कोई रास्ता दिखाई नहीं देते हैं क्या करें।

दुर्गा माता की Powerful 9 मंत्रों क्या है ?

1. सर्वकल्याणकारी मंत्र सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके। शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोस्तुते॥

इच्छापूर्ति महाशक्तिशाली मंत्र - का प्रयोग कैसे करें

प्रतिदिन सुबह उठकर नीचे बताया गया इस मंत्रों का पूर्व दिशा में मुंह करके बैठ कर 21 बार जप करें

Post a Comment

Previous Post Next Post