सुलेमानी मंत्र से कैसे रक्षा करें ? सही नियमों के जाप: भूत,प्रेत,पिशाच तुरंत भागेगा

bholanath biswas
0

mantras



 सुलेमानी मंत्र से कैसे खुद को रक्षा करें जानिए


 सुलेमानी मंत्र से कैसे रक्षा करें खुद को जानें हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । अभी भी ऐसे आदमी हैं जो टोने टोटके करके किसी को भी अपने वश में कर सकते हैं । ऐसे में यदि आप किसी के वश में हो गए तो इस मंत्र का प्रयोग करके खुद को बचा सकते हैं । कहा जाता है कि इस मंत्र को सिद्ध किया हुआ है । लेकिन कुछ नियमों को पालन करके प्रयोग किया जाए तो किसी भी विपत्ति से रक्षा पा सकते हैं । 


जो व्यक्ति मंत्र तंत्र में विश्वास रखते हैं उनके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है हमारे यह पोस्ट । कहा जाता है कि विश्वास से ही सब कुछ प्राप्त होता है ‌। अगर आप किसी भी चीज से विश्वास और आस्था रखते हैं तो वह पाने में थोड़ा कठिन होता है लेकिन सफल जरूर होती है । जो लोग मंत्र,तंत्र पर विश्वास नहीं रखते हैं आखिर उनके जीवन में बहुत कुछ बधाई आते हैं और इधर उधर भटकना शुरू हो जाता है । जब उन्हें कोई रास्ता दिखाई ना दे तो आखिर इसी मंत्र,तंत्र में कदम रखना पड़ता है । 


प्रिय मित्रों अगर आप किसी भयंकर परिस्थिति में गुजार रहे हैं तो इस मंत्र का जप करने से आपके अंदर जो डर है वह पूरी तरह खत्म हो जाएगा । दरअसल यह मंत्र मुसलमान द्वारा सिद्ध किया हुआ है कहा गया है कि यह मंत्रों बहुत दिन से प्रचलित है किसी भी संकट परिस्थिति में इसे प्रयोग किया जाता है । 


सुलेमानी रक्षा मंत्र 


“बिस्मिल्लाह आयतुल कुर्सी कक्ष कुरान,आगे पीछे तू रहमान,धड राखे ख़ुदा सिर राखे सुलेमान!”


अगर किसी व्यक्ति को भूत, पिचास पकड़ लिया और आप पर हावी हो गया तो यह मंत्र 108 बार पढ़कर अपने को रक्षा कर सकते हैं । 

जो व्यक्ति सोते समय नींद में डर जाते हैं उसे इस मंत्र का प्रयोग अवश्य करने चाहिए । सोने से पहले इस मंत्र का 3 बार जप करके सो जाइए आपको नींद अच्छा होगी एवं किसी भी प्रकार के डरावनी जैसे सपने नहीं आएंगे ।

अगर कोई व्यक्ति किसी जंगल से गुजर रहे हैं और उस समय उन्हें डर लगता होगा तो इस मंत्र का प्रयोग करके आप अपने को रक्षा कर सकते हैं, अपने अंदर में ऐसे शक्ति आएंगे जहां आपके भीतर डर खत्म हो जाएगा । 

तो मित्रों यह था आपके लिए छोटा सा जानकारी अगर हमारे यह जानकारी आपको अच्छा लगे तो कमेंट अवश्य करें और हमारे साथ इसी तरह जुड़े रहिए । पूरे पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद । 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply