अपने पति को प्यार में पागल कैसे करें? सिर्फ 7 टिप्स, पति हमेशा पागल रहेंगे

bholanath biswas
0

 

अपने पति को प्यार में पागल कैसे करें




अपने पति को प्यार में पागल कैसे करें ? यह जाने के लिए हमारे साथ बनें रहें । मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपको स्वागतम । 🙏 पति पत्नी का रिश्ता सात जन्म का रिश्ता होता है 1 दिन का नहीं इसलिए पति यदि नाराज हो जाए तो उन्हें मनाने का तरीका अवश्य होना चाहिए और साथ ही साथ अपने प्यार में पागल भी करना चाहिए ।


तो आइए जानते हैं अपने पति को प्यार में पागल कैसे करें ? 


विवाहित जीवन साधारण जीवन नहीं होता उसे पालन करने मेंं बहुत से दुख झेलना पड़ता है । पति पत्नी जहां एक साथ रहते हैं वहां एक दिन ना एक दिन एक दूसरे से बातों बातों के करण झगड़ा होना स्वभाविक है। यदि पति पत्नी से रुष्ट हो जाए तो कई दिन पति अपनी पत्नी से बात नहीं करते हैं इसमें सबसे ज्यादा तकलीफ होती है एक पत्नी को । 


कुछ दंपति के जीवन में तो ऐसा भी होता है अक्सर पत्नी से रुष्ट होकर किसी और से प्रेम करने लगते हैं उसके बाद पत्नी के लिए जितना प्रेम होना चाहिए उतना नहीं होती है क्योंकि दिल में जो भी प्रेम रहते हैं वह प्रेम पत्नी को छोड़ किसी और को दे देते हैं । सबसे ज्यादा तकलीफ तब होती है जब पत्नी को इस बारे में जानकारी मिलती हैं । इसलिए उससे पहले कोई भी पत्नी को सावधान रहना आवश्यक है क्योंकि जब पति का प्यार नहीं मिलेंगे तो यह जिंदगी बेकार है ।


पति को अपने प्रेम में पागल करने के लिए यदि आप सोच रहे हैं तो खुद को भी पागल होना आवश्यक है ऐसा नहीं कि सिर्फ हम किसी को इस्तेमाल कर छोड़ दें । धर्मशास्त्र कहते हैं  पत्नी के लिए सर्वप्रथम पति होता है ईश्वर क्योंकि पति नहीं है तो एक नारी के लिए जीवन जीने का कोई महत्व नहीं है ।  पति है तो स्त्रियों का जीवन जीने का कोई रास्ता निकल जाते हैं । इसलिए हर स्त्री को पति क्या चाहते हैं उनका सर्वप्रथम मनोभाव को जानना बहुत जरूरी है । 


वह कौन सा टिप्स है जो अपने पति को प्यार में पागल कर सकते हैं ?


1) पति किसी काम के लिए बाहर जाते समय होठों से चूम लेना और कहना कि जब तक घर में नहीं आओगे तब तक मैं तुम्हें याद करती रहूंगी और इंतजार करूंगी तुम्हारे लिए मेरे जीवन है और तुम्हारे लिए ही संसार है इसलिए जितना जल्दी हो सके आप घर लौट आइए ।😊 उसके बाद मुस्कुराकर विदाई करें ।


2) पति बाहर से घर आने पर तभी उन्हें पकड़कर होठों से चूम लेना चाहिए 💋और खुशी से उनकी नजर में 👁️नजर मिलाना चाहिए । उसके बाद उस समय उनको क्या जरूरी है बोलने से पहले सामने रख देना चाहिए । इस प्रकार करने से आपके पति आपके प्यार में पागल अवश्य होगा ।👩‍❤️‍👩 


3) किसी भी समस्या से यदि आपके पति जूझ रहे हैं तो उनके दुख के कारण समझने की कोशिश करें और प्यारी प्यारी बातें करें , ऐसे करने पर पति की दिल को तसल्ली मिलेगी। क्योंकि जब भी मर्द को दुख होते हैं तो वह दुख किसी को बांटे ना बाटे अपने पत्नी से शेयर जरूर करते हैं । पति के कुछ भी दुख हो दूर करने हेतु उन्हें जरूरत भर मदद अवश्य करें । 🤗


4) शारीरिक संबंध बनाने में अपने पति से कभी भी कमी नहीं करना चाहिए जब भी पति संभोग करना चाहते हैं तभी उनका साथ दें । पति को ऐसे संतुष्ट करें ताकि किसी भी पराया नारी पर दिलचस्पी ना रखें ।  पति अपने पत्नी से संभोग करते समय खुश नहीं होता तो उस समय नाराज हो सकता है इसलिए गलती से भी संभोग में कमी ना करें । संभोग करते समय उन्हें क्या-क्या पसंद आ रही है यह समझना आपको है जैसे पसंद से आप से संभोग करना चाहते हैं उसी पसंद से आप उनको देने की कोशिश करें ।इससे आपके प्यार में पागल होंगे और जीवन भर आपको भुला नहीं पाएंगे । 


5) जब भी मौका मिले साथ रहने पर पति को अपने होठों से चूमते रहना चाहिए 😘 इससे पति बहुत ही खुश होता है । कभी-कभी पति के शरीर से बच्चों जैसी हरकत करना चाहिए😊 ऐसे करने पर हमेशा के लिए आपके प्यार में पागल रहेंगे ।


6) और यह बात हमेशा ध्यान में रखें पति से कभी भी झूठ नहीं बोलना चाहिए झूठ बोलने पर एक दिन ना एक दिन सच्चाई बाहर आने पर आप से नफरत करने लगेंगे । इसलिए दिमाग पर यह बातें हमेशा रखें कि पति से कभी भी झूठ न बोले । यदि आप किसी मुसीबत में फंस गए और आपको पति से झूठ बोलना ही होगा तो आप बोल सकते हैं परंतु सच्चाई बताने के लिए एक दिन ना एक दिन आप स्वयं उसकी सच बोलिए ताकि आप के पति आप पर ऐसे गलत संदेह ना कर ले , गलत संदेह करने से पति पत्नी का रिश्ता में दरार आ सकता है इसलिए झूठ को कभी-कभी सच्चाई में बदल देना चाहिए । 


7) पति के साथ ऐसा व्यवहार करना चाहिए ताकि उसे ऐसा ना लगे कि आप उनके साथ नाटक कर रहे हैं । अगर पति को अपने प्यार में पागल वास्तव में करना है तो खुद को भी पागल जैसे बननी है , ऐसा नहीं कि आप एक अभिनय कर रहे हैं और अभिनय के साथ अपने पति को प्यार में पागल कर दिया । अभिनय करके अपने पति को पागल बनाना यह भी गलत बात है अपने पति से ऐसा नहीं करना चाहिए ।पति को पागल करना है तो खुद को भी पागल होना है तभी आप अपने वैवाहिक जीवन सुख शांति में रह सकते हैं ।


पूरे पोस्ट को पढ़ने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद मित्रों इसी तरह अगर आप नए पुराने जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिए । तो मित्रों आज के लिए बस इतना ही फिर अगले नया जानकारी लेकर हाजिर हो जाएंगे तब तक के लिए आप अपने सुरक्षित रहिए स्वस्थ रहिए आपका दिन शुभ हो । 🙏


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply