लाल किताब के सिद्ध Top 25 टोटके :
शास्त्र के अनुसार और लाल किताब के अनुसार ऐसे तो हजारों टोटके हैं लेकिन आज मैं आपको 25 सिद्ध वह टोटके बताने जा रहे हैं जहां आपका जिंदगी सुख में परिवर्तित कर देगा मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । वैसे भी हमारे वेबसाइट में आपके लिए बहुत सारे टोटके एवं उपाय बताया गया है । अगर आपके जिंदगी वर्तमान परिस्थिति बहुत ही खराब चल रहा है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी पूरे पोस्ट पढ़कर जानकारी प्राप्त कर लीजिए ।
मनुष्य के जिंदगी में हमेशा सुख नहीं आता है दुख भी आता है तो उसे लड़ने के लिए हर किसी के पास क्षमता नहीं होती है । इसलिए शास्त्र के अनुसार अपने दुख से लड़ने के लिए टोटके एवं उपाय अवश्य अपनाना चाहिए । जिससे कितना भी जिंदगी में दुख क्यों ना आए उससे लड़ सकें । दोस्तों आप हमेशा याद रखें जिसके जिंदगी में वर्तमान आज के दिन में सुख हैं उसका जिंदगी में कल दुख जरूर आएंगे , अगर दुख नहीं आएंगे तो सुख का मजा कैसे प्राप्त होंगे यह तो विधि के विधान है । दुख और सुख ही मनुष्य का जीवन है । अगर किसी व्यक्ति के जीवन में वर्तमान दुख में गुजार रहे हैं तो आने वाले समय में सुख जरूर आएंगे । कई लोग अपने दुख के कारण बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं जिससे वह आत्महत्या कर लेते है । लेकिन यह भी उनके लिए बहुत बड़ा गुनाह है । इंसान चाहते हैं सुख और धन संपत्ति लेकर जीवन व्यतीत करें लेकिन यह ख्वाहिश हर किसी को पूरी नहीं होती है । मेहनत और लगन के साथ हमारे जीवन के लक्ष्य जरूर प्राप्त होता है ।
कई लोग कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन उन्हें मेहनत का पर्याप्त फल प्राप्त नहीं होता है । कुछ तो ऐसे गलती करते हैं वह व्यक्ति जिसके कारण अपने मेहनत की पैसा भी घर में रुकता नहीं और संसार में हमेशा संकट आते रहते हैं । इन सब चीजों से हमें बचना चाहिए । तो चलिए मित्रों आज आपको लाल किताब से बताया गया 25 सिद्ध किया हुआ टोटके बताएंगे जिससे अपने जीवन का लक्ष्य बदल दे सकते हैं बस जो भी नीचे बताया गया है इसे अच्छी तरह से पढ़ें और समझें ।
यदि आप घर से किसी शुभ कार्य करने के लिए
बाहर निकाल रहे हैं तो यह काम आप करें ।
1- यदि आप परिवार के दिन कहीं शुभ कार्य के लिए बाहर निकाल रहे हैं तो अपने साथ एक पान के पत्ता रख ले शुभ कार्य समाप्त होने के बाद उसे बहते हुए पानी में बहा दीजिए ।
2- सोमवार के दिन शुभ कार्य में जाने से पहले अपने चेहरे को दर्पण में देखकर जाए ।
3-मंगलवार के दिन घर में मिष्ठान रखकर जाए ।
4-बुधवार के दिन हरे धनिया के पत्ते खाकर जाएं ।
5-गुरुवार को सरसों के कुछ दाने मुंह में डालकर जाएं ।शुक्रवार को दो ही खाकर जाएं एवं शनिवार के दिन अदरक और घी खाकर जाना चाहिए ।
6-गृह बाधा की शांति के लिए पश्चिम दिशा मुंह करके ओम नमः शिवाय मंत्र का 21 बार जप करें ।
जिस विद्यार्थी की पढ़ाई में कमजोर हैं, याददाश्त कमजोर हैं तो उन्हें इस टोटके को अपनाना अवश्य चाहिए ।
7-संध्या समय कुछ खाकर बायें करवट होकर ढाई घंटे के लिए सो जाएं और फिर ढाई घंटे के लिए दाहिने करवट होकर लेट जाएं उसके बाद ढाई घंटे उठकर सीधे बैठ कर पढ़ना शुरू कीजिए । दोस्तों अगर इस उपाय को अपनाएंगे तो इतने अच्छे आपका याददाश्त होने लगेगा कि आप सोच भी नहीं सकते हैं यह बातें हर किसी को पता नहीं और लाल किताब के अनुसार बताया गया है ।
8- रोग निवारण टोटके अगर किसी परिवार के सदस्य हमेशा बीमारियों में जूझ रहे हैं तो हर पूर्णिमा के दिन भगवान भोलेनाथ के मंदिर जाकर पूजा आराधना करनी चाहिए और भगवान शिव से विनम्र होकर रोग निवारण के लिए प्रार्थना करना चाहिए ।
9-रोग पीड़ित व्यक्ति को मंगलवार और शनिवार किसी भी दिन हनुमान जी के मूर्ति से सिंदूर लेकर उनके माथे पर लगाने से शरीर स्वस्थ एवं बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है ।
10- यदि कोई बीमारी व्यक्ति प्रात काल में एक गिलास पानी लेकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके खड़े होकर ओम सूर्य देवाय नमः मंत्र का 21 बार जप करें एवं ईश्वर से अपने रोग निवारण के प्रार्थना करें तो कुछ दिनों के अंदर रोग पीड़ित व्यक्ति ठीक हो जाता है ।
11-रोग से पीड़ित व्यक्ति अशोक के वृक्ष की ताजा तीन पत्तियों को प्रतिदिन प्रात काल में चबाकर खाने से चिंताओं से मुक्ति मिलती हैं और स्वस्थ भी उत्तम बना रहता है यह काम आप रोजाना करें ।
12-यह बातें हर किसी को याद रखना चाहिए सूर्य देव जब भी मेष राशि में प्रवेश करता है 13 से 15 अप्रैल के मध्य तो प्रात काल में नीम की ताजी पत्ते एवं मसूर के दाल पीसकर खाने से वर्षभर रोग दूर हो जाता है यह घर के सभी छोटे बड़े व्यक्तियों को खाना चाहिए ।
13-यदि कोई व्यक्ति लंबे समय से बीमारी में जुझ रहे हैं तो उस घर के दक्षिण दिशा में सिर रखकर सुनाएं उनकी दवाई और जल कमरे के ईशान कोण में रखें ध्यान रखें रोगी व्यक्ति अपने दवा और अपना खाना पीना ईशान कोण अथवा पूर्व की तरफ मुंह करके ही खाएं ।
14-यदि किसी परिवार के सदस्य लंबे समय से बीमार है तो प्रति महीना कम से कम एक बार किसी भी अस्पताल में जाकर गरीबों में अपनी सामर्थ्य अनुसार दवा एवं फलों का वितरण अवश्य करें । इससे रोगी को भी लाभ होगा और घर के सभी सदस्य भी निरोगी रहेंगे यह बहुत ही चमत्कारी और सिद्ध प्रयोग है ।
घर में दरिद्रता से जूझ रहे हैं तो करें यह टोटके ।
15-महीना के किसी भी शुक्रवार के दिन तीन कुमारी कन्याओं को घर में निमंत्रण करके उन्हें खीर खिलाकर एवं पीला वस्त्र व दक्षिणा देकर विदा करें इससे मां लक्ष्मी की उस घर पर हमेशा कृपा बनी रहती है जहां आपके घर में सभी दरिद्रता दूर हो जाएगा ।
16- किसी भी शुभ मुहूर्त में लाल धागे में सात मुखी वाले रुद्राक्ष गले में अवश्य धारण करें इससे धन लाभ होता है एवं घर के दरिद्रता दूर होती हैं ।
17- सफेद अकाव की जड़ को सफेद कपड़े में बांधकर घर के धन स्थान में रखने से आर्थिक समृद्धि बढ़ती हैं ।
18- घर में आर्थिक समृद्धि बढ़ाने के लिए उत्तर पश्चिम के कौन मैं सुंदर से मिट्टी के बर्तन में कुछ सोने ,चांदी के सिक्के एवं लाल कपड़े में बांधकर रखें । फिर बर्तन को गेहूं या चावल से भर दें ऐसा करने से घर में धन का वर्षा होगा ।
19- यदि किसी परिवार में धन की हानि हो रहा है तो 250 ग्राम काले तिल एक काले कपड़े में पुटली बनाकर सभी सदस्य के सिर पर 7 बार उतार कर घर के उत्तर दिशा में फेंक दे धन हानि बंद हो जाएगा ।
20-जिनके परिवार में धन रुक नहीं रहा है व्यक्ति किसी भी प्राणी के दो हड्डियां लेकर आए और उसके साथ साबुत मूंग की दाल । दूसरी में सवा किलो डालिया वाला नमक भर दे यह दोनों हड्डिया घर के उत्तर दिशा में किसी सुरक्षित जगह पर गाड़ दीजिए । इस क्रिया को बुधवार दिन को करें इससे धन आना शुरू हो जाता है ।
21- अगर किसी व्यक्ति को अचानक धन लाभ होने के संकेत मिल रहा है किंतु लाभ नहीं हो रहा है तो ऐसा में गोपी चंदन के नौ डालिया लेकर केले के वृक्ष पर टांग देनी चाहिए इससे घर में धन आना शुरू हो जाता है ।
22- अक्षत धन लाभ के लिए शुक्ल पक्ष के प्रथम बुधवार को सफेद कपड़े के झंडे को पीपल के वृक्ष पर लगाना चाहिए इस प्रयोग से व्यवसाय में किसी भी प्रकार का अवरोध भी चल जाता है ।
परीक्षा में सर्वोत्तम फल प्राप्त के टोटके ।
23 - हमेशा पढ़ाई शुरू करने से पहले अपने इष्टदेव का ध्यान करते हुए काफी किताबों को अपने मस्तक से लगाकर पढ़ाई शुरू करें एवं विद्या की देवी मां सरस्वती को प्रणाम करके पढ़ाई शुरू करें ।
24- जिस स्थान पर विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं उस स्थान पर हमेशा साफ सुथरा रखें पढ़ाई के स्थान पर गलती से भी भोजन आदि ना करें । इससे विद्यार्थी के नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है इसलिए पढ़ाई के स्थान पर गलती से भी भोजन आदि ना करें ।
25- विद्यार्थी का पढ़ने का समय सर्वोत्तम ब्रह्मा मुहूर्ता अर्थात सुबह के 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे के अंदर माना गया है । इस प्रात काल में पाठ पढ़ने से सबसे ज्यादा दिन पाठ का याद रहता है जिससे विद्यार्थी को बहुत अच्छा फल मिलता है । इसलिए हमेशा अपने पढ़ाई प्रात काल से लेकर 7:00 बजे तक समाप्त करें ।
प्रिय मित्रों मुझे उम्मीद है कि हमारे यह जानकारी आपको पसंद आया होगा अगर आपको और भी जानकारी चाहिए तो हमारे साथ इसी तरह बने रहें । और यह जानकारी अपने दोस्त को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इस उपाय और टोटके से अच्छा फल मिले आपका दिन शुभ हो मंगलमय हो ।