वास्तु शास्त्र के अनुसार: घर में भुल से ये 7 काम न करें,संकट हमेशा बने रहेंगे

bholanath biswas
0



वास्तु शास्त्र




वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गलती से भी ऐसे काम ना करें 



वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गलती से भी ऐसे काम ना करें विस्तार से जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए दोस्तों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । यहां आपके लिए जो भी बताया गया है ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ही बताया गया है। कहा जाता है कि संसार धर्म पालन करना सबसे बड़ा धर्म या सबसे बड़ा पुण्य कम होता है लेकिन वही संसार में अगर अशांति और कलेस  हमेशा होते रहेंगे तो क्या संसार जीवन में सुख प्राप्त कर सकते हैं ? क्या कोई संसार धर्म पालन सरलता से कर सकते हैं ? संसार धर्म आप तभी प्रेम से कर सकते हैं जब परिवार के सभी सदस्य एक दूसरे के अंदर तालमेल ठीक रहेंगे बहुत ऐसे परिवार में वास्तु दोष लग जाता है क्योंकि कुछ नियमों का उल्लंघन करते हैं जिसके कारण घर में सुख शांति चले जाते हैं परिवार के भीतर सभी सदस्य के अंदर तालमेल ठीक नहीं रहते हैं, सोच अलग हो जाता है और फिर परिवार में जो सुख होते हैं वह भी दूर हो जाता है । दोस्तों परिवार में सुख शांति सभी हमेशा चाहते हैं मगर सुख शांति दूर होने से सांसारिक जीवन में सबसे बेकार लगता है । 



वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में क्या-क्या गलतियां नहीं करनी चाहिए चलिए विस्तार से जानते हैं 


1-  यदि आपके घर पश्चिम दिशा या दक्षिण दिशा में मुंह करके बनाए हैं तो इससे आप के परिवार में सभी सदस्यों के भीतर सबसे ज्यादा बीमारी होने वाले हैं गलती से भी इन दो दिशा में मुंह रखकर घर ना बनाएं । 


2- यदि आपके घर में पाइप के जरिए पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं और पाइप कहीं टूटे-फूटे हैं और इससे पानी बह रहे हैं तो आपके घर में कलेश पैदा होने वाले हैं आर्थिक का हानी होने वाले हैं । इसलिए ऐसे टूटे-फूटे पाइप को तुरंत ठीक करवाए यदि पानी पाइप से बहरे हैं तो उसे जल्दी ठीक करवाएं ।


3- यदि आपके घर के किसी भी सदस्य के हाथों से आईना या कांच के गिलास टूट जाता है तो यह बहुत ही अशुभ संकेत है । इसलिए तुरंत उस जगह को साफ करें और गंगा पानी से पूरे घर को छिड़काव करें इससे वास्तुदोष से बचेंगे ।


4- आपके घर में तुलसी पौधे हैं और तुलसी पौधे सूख रहे हैं किसी भी कारण के लिए तो तुरंत उसे उखाड़ कर किसी बहता हुआ पानी में विसर्जन दे । उसके बाद घर के चारों ओर गवर पानी का छिड़काव करें । सुबह-सुबह किसी मंगलवार के दिन या सोमवार के दिन स्नानादि करके तुलसी पौधे फिर से लगाए ।


5- रात के समय यदि घर में आप झाड़ू लगा रहे हैं तो जितने भी कचरा है घर के किसी एक कोने में रखें और उसे सुबह होते ही फेंके । रात को घर में झाड़ू देने के बाद गलती से भी उस कचरे को बाहर ना फेंके । इससे आपके परिवार में हमेशा शांति बने रहेंगे। 


6- शाम के समय घर में प्रदीप,अगरबत्ती और शंख जरूर बजाएं । इससे घर के चारों ओर शुद्धता बने रहते हैं घर के सभी सदस्य के स्वास्थ्य सही रहते हैं और हमेशा सुख शांति बने रहते हैं ।


7- बेदाना का पेड़ कभी घर में मत लगाना, इसे अनार के नाम से भी जानी जाती है सुबह सुबह इसका फूल देखने से अशुभ माना जाता है । यदि आपके घर के सामने इसका पेड़ हैं तो जल्द से जल्द उखाड़ के नदी में फेंक दें ।

शिव का शक्तिशाली मंत्र

देवता बुलाने का मंत्र

कलयुग का सबसे शक्तिशाली मंत्र

चमत्कार के लिए शक्तिशाली मंत्र


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply