गुरुवार के दिन आपको क्या-क्या करना चाहिए जो सर्वदा आपके लिए उचित होंगे । मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।गुरुवार यानी बृहस्पतिवार हिंदू शास्त्र में लक्ष्मीबार भी कहा जाता है आज के दिन यदि कोई व्यक्ति भक्ति के साथ-साथ इन नियमों का पालन करते हैं तो उनके लिए धन की प्राप्ति में कोई समस्या नहीं आएगी और घर के सभी सदस्यों के स्वस्थ बिल्कुल सही रहेंगे ।
वैसे भी हिंदू शास्त्रों में नियमों का पालन करना बहुत महत्व होता है और उन नियमों को पालन करने से हमें बहुत कुछ प्राप्त होती है । जैसे कि नकारात्मक ऊर्जा नष्ट कर देते हैं सकारात्मक ऊर्जा जन्म देते हैं । सकारात्मक ऊर्जा हमारे अंदर बढ़ने से किसी भी प्रकार के संकट को दूर करने में सक्षम होते हैं घर के चारों ओर शुद्धता बनाए रहते हैं । नकारात्मक ऊर्जा होने से परिवार में छोटे-छोटे बातों पर कलह पैदा करती हैं अगर आप गुरुवार के दिन इस नियमों का पालन करेंगे तो इन सब चीजों से आप मुक्त रहेंगे ।
जो लोग गुरुवार के दिन इन बातों को ध्यान नहीं देते हैं धर्म अनुसार इन नियमों का पालन नहीं करते हैं उनके घर में बुरी आत्मा से लेकर प्रेत आत्माएं चारों ओर नजर बनाए रखता हैं जिसके कारण उनके परिवार में सुख शांति सभी चले जाते हैं । तो दोस्तों आपको भी ऐसे नहीं करना चाहिए अगर आपके घर में सुख शांति बनाए रखना है तो इस प्रकार के गुरुवार के दिन नियमों को पालन अवश्य करें ।
प्रिय मित्रों चलिए जानते हैं हमें गुरुवार के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करनी चाहिए ।
जिन व्यक्ति की कुंडली में गुरु ग्रह मजबूत है उनके लिए गुरुदेव हमेशा शुभ फल प्रदान करते हैं अगर किसी भी प्रकार के उन व्यक्ति के पाप ग्रहों आ जाए तो उन्हें अनिष्ट करने में सक्षम होते हैंं । अगर व्यक्ति के गुरु ग्रह कमजोर हो जाए तो धार्मिक कार्य में हट जाते हैं जिसके फलस्वरूप उन्हें बहुत समस्याओं से गुजरना पड़ता है । इसलिए गुरुदेव ग्रह कमजोर ना हो जाए इस बात को ध्यान में अवश्य रखें ।
घर से टूटे-फूटे सामान निकाले ।
घर में ईशान कोण का स्वामी भी गुरु ग्रह होता है। इसका संबंध सीधे-सीधे घर के छोटे बच्चों पर असर होता है। यह दिशा धर्म और शिक्षा की कोन है। ज्यादा वजनदार कपड़ों को धोना, टूटे-फूटे सामान घर से बाहर निकालना, घर में पोछा लगाना। इस दिशा के प्रभाव को कम कर देता है। इससे बच्चों और परिवार के सदस्यों की शिक्षा, धर्म-कर्म में प्रभाव कमजोर हो जाता है।
पॉकेट खाली हैं तो समझो गुरु कमजोर हैं ।
गुरु ग्रह कमजोर होने से धन का प्रभाव पड़ता है गुरुवार को गुरु ग्रह को कमजोर करने वाले काम करने से पैसा कमाना रुक जाती है। धन लाभ की जो भी स्थितियां बन रही हों। उन सभी में रुकावट पैदा हो जाती है ।
इन कारणों के लिए पति और संतान की इनकम बंद हो जाता है ।
हिंदू शास्त्र के अनुसार गुरुवार के दिन महिलाओं को बाल नहीं धोना चाहिए। जो महिलाएं इस दिन अपने बाल धोती है उनके पति और संतान का जीवन प्रभावित होने लगता है। पति और संतान की कमाई कम होने लगता हैं। इसके साथ ही सभी को गुरुवार को नाखुन काटना, कटिंग करवाना और शेविंग करवाना नहीं चाहिए अगर आप फुल सभी ऐसा किया तो आपका गुरु ग्रह कमजोर होने लगेंगे ।
गुरु ग्रह की कृपा कैसे प्राप्त करें जानिए
👉प्रत्येक गुरुवार को भगवान शिवजी को बेसन के लड्डुओं का भोग लगाना चाहिए। इससे गुरुदोष दूर हो जाता है और फिर गुरु ग्रह मजबूत होती हैं ।
👉 गुरुवार को गुरु ग्रह के लिए व्रत रखें और पीले कपड़े पहनें। इस दिन बिना नमक का भोजन करें। भोजन में पीले रंग का पकवान जैसे बेसन लड्डू, आम, केले आदि का भोग सेवन करें ।
👉 ऊं बृं बृहस्पते नमः। यह गुरु मंत्र है। इसका प्रत्येक गुरुवार को 108 बार जप करने से आपसे गुरुदेव प्रसन्न होंगे ।
👉 गुरुदेव को पसंद पीली वस्तुओं का दान करें। पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चने की दाल आदि ।
👉गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले उठें और स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ अवश्य करें ।
👉 बृहस्पतिदेव की मूर्ति या उनकी फोटो को पीले कपड़े पर विराजमान कर आराधना करें और फिर पूजा में केसरिया चंदन, पीले चाव, पीले रंग फूल और प्रसाद के लिए पीले पकवान या फल चढ़ाना चाहिए ।
👉गुरुवार के दिन शाम को केले के वृक्ष के नीचे दीपक अवश्य जलाएं और केले की पूजा कर बेसन लड्डू की मिठाई चढ़ाएं ।
👉 घर में विशेष पूजा के बाद स्वयं के माथे पर केसर का तिलक लगाएं और यदि केसर नहीं हो तो हल्दी का तिलक लगा सकते हैं इसमें कोई समस्या नहीं है ।
👉बृहस्पतिवार को माता-पिता और गुरु के चरण छूकर आशीर्वाद लेने से धन, संपत्ति, विवाह आने वाले समय में बड़ी आसानी से प्राप्त होगी ।
यदि आपके साथ इस प्रकार हो रहे हैं तो जान लीजिए आपके गुरु ग्रह कमजोर हैं ।
👉 यदि आपका पाचन शक्ति कमजोर, मोटापाग्रस्त, मसल्स कमजोर, शरीर के निचले हिस्से में बहुत दर्द हो तो समझ सकते हैं कि गुरु कमजोर है।
👉 गुरु ग्रह कमजोर होने से व्यक्ति आलसी हो जाता है, मोटापा और शरीर में कमजोरी की वजह से कई कामों को सही ढंग से नहीं कर पाता है।
👉 गुरु ग्रह यदि कुंडली में कमजोर है तो महिलाओं को संतान उत्पन्न करने की क्षमता पर गहरा असर पड़ता है।
👉महिलाओं की कुंडली में गुरु कमजोर होने पर संतान कमजोर होना स्वाभाविक है, महिला के शरीर में मोटापा और पैरों के जोड़ों में दर्द झलते हैं। उनका किसी भी प्रकार काम में मन नहीं लगता है। इन महिलाओं को दोबारा मां बनने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
👉गुरु ग्रह खराब हो तो जानिए व्यक्ति के पेट में सूजन रहती है। कमजोर या खराब गुरु आध्यात्मिक ऊंचाइयों तक प्राप्त नहीं कर सकते हैं ।
👉यदि किसी व्यक्ति को कोलोस्ट्रोल और शुगर बढ़ने की परेशानियां हो जाती है, तो समझो गुरु कमजोर हो गया है ।
👉क्रोधित वाले गुरु बहुत ज्यादा खाने का आदी बनाता है और इसकी वजह से शरीर के बीमारी कभी नहीं जाते. घोर बीमारी में भी ऐसे लोग परहेज़ नहीं करते जिसके कारण वैसे व्यक्ति उम्र पर भी नाकारत्मक प्रभाव पड़ता है.
👉 कमजोर गुरु ग्रह वाले व्यक्ति प्रेम में कमी का अहसास करते हैं और उनके प्रेम में दिव्यता नहीं रहती है ।
👉 जिनका गुरु खराब होता है वे अपने घर से बाहर या दफ्तर में कोई न कोई षड्यंत्र में उलझे हुए रहते हैं। दूसरे की निंदा करते रहने में जीते हैं।