हकीकत में सांप देखना या अचानक सांप देखना आपके लिए क्या संकेत देता है ? जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । दोस्तों आप तो जानते ही हैं कि हिंदू धर्म में नाग सांप को देवी देवताओं के रूप में पूजा किया जाता है । तो कोई लोग सांप को देखते ही मार भी देते हैं, मगर ऐसा नहीं करना चाहिए उन्हें किसी जंगल में छोड़ देना चाहिए । अगर आपको कोई नुकसान नहीं करता है तो कदापि सांप को नहीं मारना चाहिए । दोस्तों लेकिन एक बात और भी है ऐसे जहरीले सांप को घर में रखना भी नहीं चाहिए । बहुत से लोग घर में सांप को शौकीन से रख देते हैं मगर यह भी उचित नहीं है । क्योंकि उनके अंदर जो जहर है आपके लिए कभी भी खतरा बन सकता है ।
दोस्तों भारत में कई प्रजातियों का सांप दिखाई देता है लेकिन उनमें से सिर्फ दो ही सांप को हिंदू धर्म में पूजा करते हैं एक ब्लैक कोबरा और एक वाइट कोबरा जिसे नाग देवी देवताओं के रूप में पूजा करते हैं । मित्रों सबसे खतरनाक जहरीले सांप यही है इनके अंदर में इतने जहर है कि एक बूंद अगर किसी प्राणी के शरीर में प्रवेश करते हैं तो उनका मौत निश्चित है ।
हकीकत में सांप देखना
दोस्तों पौराणिक कथाओं के अनुसार : एक बार नागवंश का विनाश हो रहा था तो नागवंश के विनाश को रोकने हेतु शिव पुत्री मां मनसा देवी के पुत्र उन्होंने घोर तपस्या की थी जिसके कारण नागवंश की रक्षा हुई थी । और उसी समय सभी देवताओं का आशीर्वाद मिला था नाग देवताओं को । और सभी भगवान की ओर से नाग देवताओं को चेतावनी दिया था और वरदान भी दिया था , कहां गया था कि किसी भी मनुष्य को आप नुकसान नहीं पहुंचाओगे जब तक आपको कोई टॉर्चर नहीं करेंगे । इसी बात सुनकर नाग राज देवताओं के सामने कहा था कि हम वचन देते हैं कि जो भी मनुष्य मेरे सामने आएंगे उनका कल्याण होगा । नागराज की बात सुनकर सभी भगवान नाग देवताओं को वरदान दिया था और तुम्हें मनुष्य भी पूजा करेंगे और उन्हें आप अपने भक्तों को कृपा भी प्रदान कर सकते हैं । इसलिए उसी समय से नाग देवी देवताओं की पूजा कर कृपा प्राप्त करते हैं ।
तो दोस्तों यदि आपको हकीकत में शेषनाग या काला नाग के दर्शन हो जाए तो आपका किस्मत कुछ ही दिनों के अंदर पलट सकता है ।
1) पौराणिक कथा के अनुसार कोई भी व्यक्ति अगर हकीकत में अचानक किसी नागों की दर्शन करते हैं तो उनका मनोकामना पूरी हो जाता है । दोस्तों आपको और एक बात जानकारी होना चाहिए शेषनाग और काला नाग जब भी कहीं भी संभोग करते हुए दिखाई देता है तो आपके लिए ऐसे दृश्य देखना बहुत ही शुभ माना जाता है ।अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे दृश्य देखने के बाद कुछ ही दिनों के अंदर आपका अच्छा जाब प्राप्त होगा । दोस्तों अगर आप ऐसे दृश्य देखते हैं हकीकत में तो आपके बिजनेस पर बहुत ही लाभ होने वाले हैं, ऐसे संकेत आपके लिए बहुत ही शुभ माना जाता है ।
दोस्तों सिर्फ शेषनाग और काला नाग सांप का ही दर्शन से आपका किस्मत बदल सकता है । बाकी तो बहुत सांप दिखाई देता है दूसरा प्रजाति का उनका दर्शन करने से कोई भी फल प्रदान नही मिलने वाले हैं और ना ही आपका कोई शुभ कार्य होगा । क्योंकि सभी का अलग-अलग वरदान प्राप्त है । वैसे आप सोचेंगे कि हमें सांप दिखाई दिया तो मेरी किस्मत बदल जाएगा ऐसा कुछ नहीं है । आपको वही जानकारी होना चाहिए जो कि आपका किस्मत बदल सकता है । अगर आप नाग सांप का दर्शन करते हैं तो ही आपका किस्मत बदल सकता है, वैसे दूसरा सांपों का बात हम नहीं कर रहे हैं । दोस्तों मुझे उम्मीद है कि हमारी यह जानकारी आपको पसंद आया होगा और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ इसी तरह बने रहिए आपका दिन शुभ हो धन्यवाद 🙏।