किस देवी की शराब से पूजा की जाती है

bholanath biswas
0

Devi puja


हेलो मित्रों में एक नया जानकारी लेकर हाजिर हूं आपके सामने । हिंदू शास्त्र के अनुसार कई देवी-देवताओं का पूजा होता है और शास्त्र के अनुसार ही कुछ नियम रखा गया है वही नियम से हर पुजारी पूजा किया करते हैं ।
तो आइए जानते हैं किस देवी के बिना शराब से पूजा अधूरा रह जाते हैं ।
👇
इस पृथ्वी लोक में आप कोई भी धर्म के हो पर देवी देवताओं की पूजा घर में आप कर सकते हैं ।  जो लोग देवी देवता की पूजा करते हैं उसकी कुछ नियम रखा गया है और सदियों से यही नियम और विधि से पूजा करते आ रहे हैं । 
धर्म के अनुसार देवी देवताओं के जितनी पूजा किया जाएंगा उतना ही देवी देवताओं की शक्ति बढ़ती है ।
देवी देवताओं की जितनी शक्ति बढ़ेंगे मानव जाति के लिए उतना ही कल्याण होगा जैसे कि दुष्ट असुरों को संघार करने हेतु भगवान ही स्वयं समाप्त करते थे तो ऐसे दुष्ट राक्षस एवं असुरों से लड़ने के लिए शक्ति तो  होनी चाहिए ।
इसलिए मानव कल्याण हेतु देवी देवताओं की पूजा किया जाता है ,और उस पूजा से देवी-देवताओं की शक्ति और तेज होती है । जो भक्त लोग पूजा करते हैं उनका भी बड़ी कृपा होते हैं । 

हिंदुओं के धर्म सनातन है और अलग-अलग देवी-देवताओं के अलग-अलग नियम और विधि से पूजा
 संपन्न करते हैं।

शास्त्र के अनुसार देवी पार्वती माता की कई सारे रूप की वर्णन किया गया है , जिस रूप कि बिना शराब से पूजा नहीं संपन्ना होता है वह है माता काली देवी । माता काली ऐसा देवी है जहां भूत पिशाच प्रेत आत्मा को संघार करने में सक्षम है । शास्त्र के अनुसार काली देवी ऐसा देवी है जहां बड़े-बड़े दानवों को क्षण भर में वध किया था । 

माता काली देवी की पूजा में धर्म के अनुसार जो कुछ भी लिखा गया है उसके नियम और विधि से ही संपन्न करना पड़ता है । माता के पूजा के जो कुछ भी सामान लिखा हुआ रहता है उसे पूरा देना पड़ता है यदि ऐसा किसी भी चीज से त्रुटि होने से कुछ भी अनहोनी हो सकता है ।

काली माता के पूजा बहुत सावधानी से और पूरी नियम के साथ करना पड़ता है यदि ऐसा नहीं किया तो उन्हें बड़ा दंड मिल सकता है ।

ग्रंथ के अनुसार देवियों में से सबसे क्रोधित देवी काली माता हैं , यदि आप नियम के अनुसार पूजा संपन्न करते हैं तो माता काली देवी आप को बड़ी कृपा करेंगे ।

एकमात्र काली माता का ही शराब से पूजन संपन्न किया जाता है  ऐसे नियम शिव पुराण में भी उल्लेख किया हुआ है ।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply