Chehre Par Kale Daag Kaise Hataye ? काले दाग 1 दिन में हटेगा

bholanath biswas
0

चेहरे पर काले दाग कैसे हटाए जानिए 

health tips


मित्र नमस्कार सबसे पहले हमारे वेबसाइट में आपको स्वागतम 🙏 

अपने चेहरे पर काले दाग होने से दूसरे को तो खराब लगता ही है उससे ज्यादा अपने को भी खराब लगती है । इसलिए लोग हमेशा काले धब्बे दाग हटाने की कोशिश में लगे रहते हैं । ऐसी परेशान के कारण लोग कई प्रकार के दावा करने के बावजूद काले धब्बे दाग चेहरे से हटा नहीं पाते हैं।

 मित्रों चेहरे पर काले दाग होने का कुछ कारण है अचानक काले धब्बे दाग नहीं होती धीरे-धीरे असर करता है । कुछ लोग चेहरे को और ज्यादा निखार करने के लिए उटपटांग दवा चेहरे पे लगाते हैं । कुछ गलत बैक्टीरिया के कारण इंफेक्शन हो जाता है फिर धीरे-धीरे चेहरे को काले दागों में छा जाते हैं । 

आज मैं जो बताने जा रहा हूं किसने नहीं बताएंगे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें ।


जानते हैं काले दागों से कैसे छुटकारा पाएंगे  ?

 

50 ग्राम तक आलू लीजिए उसे पेस्ट बनाकर शहादत मिलाकर पूरे चेहरे को 15 या 20 मिनट तक लगाकर रखें उसके बाद हल्का गर्म पानी से धो डालें रोज इस तरह 2 बार करें । ऐसे करने से काले दागों से छुटकारा पा सकते हैं ।


हल्दी, दूध और नींबू का रस से पेस्ट बनाइए पेस्ट उतना तक ही बनाई जितने तक आपके चेहरे पर लगाने में होगी ।

हल्दी ,दूध और नींबू का पेस्ट 15 या 20 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें . ऐसे नियम हर रोज 2 बार करें सुबह एवं सोने से पहले ।  इससे चेहरा निखार होगी और काले धब्बे दाग धीरे-धीरे हट जाएगी ।

👇

एक कटोरी में शहद और प्याज के रस मिलाकर चेहरे पर रात के समय आधा घंटा लगा के रखे उसके बाद हल्का गर्म पानी से धो डालें ऐसे लगातार करने से काले दाग पूरी तरह हट जाएगी ।


संतरे के छिलके को पेस्ट बनाकर उसमें दूध और शहद मिलाकर अपने चेहरे पर 20 या 25 मिनट लगा कर रखें उसके बाद हल्का गर्म पानी से धो लें ।  इसे हर रोज एक बार सोने से पहले करना चाहिए ।


छोटा कटोरी में चंदन के पाउडर ,दूध एवं ग्लिसरीन लेकर पेस्ट बना लें और फिर अपने चेहरे पर लगाकर 30 मिनट तक रखें उसके बाद हल्का गर्म पानी से धो लें । जिन व्यक्ति के ज्यादा काले दाग है सुबह और शाम के समय दो बार अवश्य करना चाहिए ।


एक कटोरी में एक चम्मच ग्रीन टी के पत्ते ले लीजिए  उसके बाद एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच घर के हल्दी, 2 चम्मच दलिया और थोड़ा-सा पानी डालकर पेस्ट बना लें। और फिर यह पेस्ट अपने चेहरे पर आधा घंटा तक लगाकर रखें।


लहसुन की कलियां प्याज के साथ मिलाकर उसकी रस निकाल लीजिए , उसके बाद अपने चेहरे पर वही रस रात को सोने से पहले आधा घंटा तक लगाके रखें ।

एलेवेरा के गुण बहुत ही दमदार हैं :- एलोवेरा ऊपर के छिलका को हटाकर अंदर से गुर्दा निकाल कर चेहरे पर लगाने से किसी भी प्रकार के दाग हटाने में सक्षम है ।

👇

जिन व्यक्ति के चेहरे पर काले धब्बे दाग हैं वह व्यक्ति हमेशा हर रोज दो से 3 लीटर पानी पीना चाहिए अगर उसने ऐसे नहीं किया तो काले धब्बे दाग हटने में समस्या हो सकती हैं ।


मित्रों जितना भी जानकारी इस पर दिया गया है रेगुलर नियम के साथ करने से चेहरे को निखार एवं बहुत ही सुंदर होगी इसमें कोई शक नहीं । बस अपने को थोड़ा सा मेहनत करके यह सभी सामान जुगाड़ करके व्यवहार करें और अपना चेहरे को सुंदर बनाइए । धन्यवाद आपका दिन शुभ हो



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply