सपने में खंडित शिवलिंग देख लिया तो हो जाइए सावधान, ऐसे होगा आपके साथ

bholanath biswas
0

 

sapne

सपने में खंडित शिवलिंग देखना हमें क्या संकेत दे रहे हैं जानिए हमारे साथ मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है ।

सपने से जुड़ी हम आपको कई सारी बात बताए हैं लेकिन आज आपको जो बात बताने जा रहे हैं शायद आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगी । प्रिय मित्रों सपने में खंडित शिवलिंग देखना हमें ऐसे संकेत दे रहे हैं जहां आपको कोई नहीं बताएंगे सिर्फ मैं ही आपको बता सकते हैं । मैं इसलिए दावा कर रहे हैं कि जो भी सपने से जुड़ी बातें  हम आपको बताने की कोशिश करते हैं यह सभी ज्योतिषी ज्ञान के अनुसार ही बताते हैं । आपके सपने आपके लिए शुभ होगा या अशुभ होंगे ऐसे सपने रिसर्च करने के बाद ही हम आप तक पहुंचाते हैं । 

बीते दिन हमसे क्या गलती हुई हैं और आने वाले समय में हमारे जीवन में क्या घटित होने वाले हैं यह सपने के जरिए संकेत दे देते हैं ताकि इंसान अपनी गलती को सुधारें और सही मार्ग पर चलने की प्रयास करें ।

कुछ गलतियां हमसे अनजान में हो जाते हैं परंतु उस गलती की वजह से किसी और को दुख हो सकते हैं हमें इस बात पर गौर करना चाहिए । लेकिन हमें पता ही नहीं होता है कि हमसे क्या भूल हुई है जिसके कारण किसी और को कष्ट भुगतना पड़ता है ।  प्रिय मित्रों हम मनुष्य जीवन में कुछ गलतियां होती है जानबूझकर और कुछ गलतियां अनजान में होती हैं लेकिन जो अनजान में गलती हो जाती हैं उसे सुधारने के लिए प्रोयास करना चाहिए ताकि आने वाले समय में कहीं हमें संकट ना आ जाए  ।

जब भी हम मनुष्य नींद में होते हैं कुछ ना कुछ सपने में अच्छे सपने आते हैं तो उटपटांग सपने भी आते हैं । प्रिय मित्रों अगर आप किसी देवी-देवताओं के सपने देखते हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा परिणाम हो सकता है ।


प्रिय मित्रों बहुत लोगों के जीवन में ऐसे भी सपने आते हैं जैसे कि रात के नींद समय सपने में दो चार राक्षस उन व्यक्ति के पीछे कर रहे हैं और वह व्यक्ति बहुत दौर भाग रहे हैं उससे बचने के लिए लेकिन सपने में दौर नहीं पाते हैं थक जाते हैं फिर भी उन राक्षसों को पीछा छोड़ा नहीं पाया डर के मारे और फिर अचानक नींद टूट गया ।

प्रिय मित्रों इस प्रकार के सपने अगर आपके जीवन में आते हैं तो आने वाले समय में  बहुत ही अशुभ संकेत दे रहे हैं यानी आपके आने वाले दिन में संकट से गुजरने वाले हैं । किसी के साथ दुश्मनी भी निभाना पड़ सकता है इसलिए ऐसे सपने देखने के बाद सावधानी से रहना चाहिए और ईश्वर के नाम लेकर कोई भी कार्य करना चाहिए ।

जो लोग भगवान के प्रति ईर्ष्या करते हैं, हर समय भगवान पर दोष ठहराते हैं ऐसे में उन व्यक्ति के जीवन का आधार जल्दी नहीं होता है। ऐसे व्यक्ति को बहुत दुख से अपने जीवन को व्यतीत करना पड़ता है । भगवान प्रति जो व्यक्ति विश्वास नहीं रखते हैं, दूसरे प्रति विश्वास नहीं कर पाते हैं, जो बात खुद कहते हैं उसी पर विश्वास करते हैं ऐसे में उनके जीवन में संकट से भरा रहते हैं । और फिर ऐसे व्यक्ति अपने दुख की बात किसी को उजागर नहीं कर पाते हैं  । ऐसे में उन जैसे व्यक्ति को भी सपने देते हैं अपने जीवन को सुधारने के लिए ।


प्रिय मित्रों अगर आप सपने में खंडित शिवलिंग देखे हैं तो आपको क्या संकेत दे रहे हैं चलिए जानते हैं  ।


जो व्यक्ति सपने में खंडित शिवलिंग देखते हैं आने वाले समय में उनके जीवन संकट से भरे रहेंगे दरअसल ऐसे सपने आपको क्यों आया ? जाने ।


 ज्योतिषी ज्ञान के अनुसार बताया गया कि ऐसे सपने उन्हीं लोगों पर आते हैं जो लोग भगवान के प्रति निष्ठा भाव नहीं रखते हैं, विश्वास नहीं कर पाते हैं और पूजा आराधना में कुछ गलती किए हैं जिसके कारण उनके सपने में खंडित शिवलिंग दिखाई दिया । खंडित शिवलिंग सपने में देखने से आने वाले जीवन में बहुत परेशानियां के सामना करना पड़ता है । ऐसे में आप उसे सुधार कर सकते हैं हर सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा आराधना करें और शिवलिंग पर बेलपत्र के साथ जल अर्पित करें आपसे जो भी गलती हुए हैं भगवान शिव से प्रार्थना करें आने वाले समय में जो भी संकट होंगे सब दूर हो जाएंगे ।


प्रिय मित्रों यह था आपके लिए छोटा सा जानकारी अगर हमारे यह जानकारी पसंद आया तो कमेंट अवश्य करें । और इसी प्रकार जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे सब्सक्राइबर करके जुड़िए और सबसे पहले जानकारी प्राप्त कीजिए धन्यवाद ।


अशुभ सपने के उपाय


सपने में बहुत सारे लोगों को देखना


भयानक सपने आना


सपने में मायके वालों को देखना


रात भर सपने आना


कौन से सपने सच होते हैं



एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply