मनपसंद शादी के उपाय :
दोस्तों कुछ लोगों को मनचाहा रिश्ता तो मिल जाती हैं और कुछ लोगों को अपने मनचाहे रिश्ते नहीं मिल पते । जिन लोगों के मनचाहे रिश्ते मिलती नहीं है उन्हें अपनी किस्मत को दोष देते हैं परंतु क्या यह सही है ? चलिए जानते हैं ।
दोस्तों धर्म के अनुसार आप जैसे कर्म करेंगे आपके किसमत में वह लिखा जाता है । पिछले जन्म में जो कुछ भी आप कर्म करेंगे उसका फल अगर पिछले जन्म में नहीं मिली तो इस जन्म में जरुर मिलेंगे । जैसे कर्म करेंगे वैसे आपका भाग्य में लिखा जाता है । इसलिए कभी भी अपनी किस्मत को दोष नहीं देना चाहिए । जिस प्रकार आप अपनी किस्मत खुद बनाए हैं उसी प्रकार आपके आने वाले समय में किसी के साथ रिश्ता तय भी होते हैं ।
दोस्तों अगर आप का कर्म सही है आप यदि धर्म निष्ठा से अपने काम का अंजाम देते हैं तो आने वाले समय में आपका रिश्ता सही नहीं मिली तो आप बिल्कुल फिक्र मत कीजिए हो सके कि आपके ईश्वर आपको परीक्षा लेते होंगे । मनुष्य के हर कठिन कार्य को अगर आपने दिल से उसे अपना मानकर भक्ति से कार्य करते हैं तो उन्हें हर काम का सफलता एक दिन जरूर मिलती है । आप हमेशा इस बात को ध्यान में जरूर रखें कर्म आपको करना है फल देने वाले ईश्वर होता है इसलिए अपने किस्मत को कैसे भी आप बना सकते हैं । लोगों को कभी भी अपने किस्मत को दोष नहीं देना चाहिए आप स्वयं समझदार है इस केलिए आपको इतना बोलने की कोई आवश्यकता नहीं है ।
आप दूसरे के साथ रिश्ते बनाने जा रहे हैं मतलब रिश्ते उनके साथ होते हैं जो की पराया होते हैं अब उन्हें अपना बनाना है । पराया व्यक्ति को अपना बनाना यह किसी के लिए कोई सरल काम नहीं यह तो बहुत कठिन कार्य है । और यह कठिन कार्य आपको सरलता से कार्य लेना है मतलब आसान बनाना है । जो कि एक पराया आदमी को अपना बनाना यह कोई मामूली बात नहीं इसलिए हमेशा कठिन कार्य को भी हंसते हुए अपने गले में लगा लेना चाहिए और उसे अपना बनाना चाहिए । सर्वप्रथम अपने अंदर दूसरे के प्रति भक्ति होना आवश्यक है तो आप अपने मन चाहे किसी को भी अपने वश में कर सकते हैं और 1 दिन आपके लिए वही इंसान जो आपके प्रेम भक्ति से आपका मन चाहे बन सकता है ।
अगर किसी के साथ एक बार रिश्ता बन जाते हैं तो यदी वह रिश्ते खराब भी हैं तो छोड़ना इतना आसान नहीं होता । कुछ रिश्ते मनुष्य के लिए ऐसे होते हैं कि अच्छे रिश्ते भी बाद में खराब हो जाते हैं और खराब रिश्ते भी अच्छे हो जाते हैं और यह सब अपने मन के प्रयास के द्वारा होते हैं । अगर आपके रिश्ते खराब भी हो जाए तो आप बिल्कुल फिक्र मत कीजिए हमेशा धर्म के मार्ग पर ही चले धर्म एक ऐसा शक्ति है जो आपको हर हाल में शक्ति प्रदान करेंगे । धर्म के मार्ग पर चलने से भले ही आप पर कुछ कष्ट होंगे मगर कोई भी रिश्ते, कोई भी शत्रु हो आप से एक दिन परास्त जरूर होंगे ।
दोस्तों मनचाहे रिश्ते पाने की और एक उपाय हम जरूर बताएंगे इससे पहले यदि आप हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो अपने ईमेल आईडी देकर नीचे सब्सक्राइबर करें और हमसे अच्छा अनोखा जानकारी प्राप्त करें ।
आपको और एक बात स्मरण करवा देता हूं भगवान शिव राजा दक्ष की पुत्री सती से विवाह किया था मगर कुछ दिन के बाद ऐसे दिन आया की राजा दक्ष के कारण अपनी पुत्री सती ने देह त्याग किया था । कारण बस यही था कि राजा दक्ष भगवान शिव को अपना जमाता मन से कभी नहीं माने जिसके कारण सती माता को योग समारोह में भगवान शिव का निंदा किया था । परंतु सती माता ने अपना स्वामी भोलेनाथ की निंदा सुनने के बाद अपने शरीर को ही त्याग दिया जिसके कारण भोलेनाथ की सती माता से रिश्ता थी पूरी तरह बिखर गया था । वह तो भगवान है फिर भी उनके रिश्ता कायम नहीं रहे । समय के साथ साथ सब कुछ बदल जाते हैं तो दोस्तों आप भी अपने रिश्ते को कायम रख सकते हैं लेकिन उसके लिए अपने मन को कठोर से कठोर बनाना पड़ता है खराब रिश्ते को भी अपना मन कर उसे जिंदगी भर एक साथ निभाना पड़ता है तभी आप अपने सही कर्म के फल प्राप्त कर सकते हैं ।
दुनिया में हर कोई चाहते हैं कि अच्छा रिश्ता मिले मगर सबके किस्मत एक नहीं होता हैं। अगर आप किस्मत खराब है कोई बात नहीं है आप अच्छा रिश्ता पाना चाहते हैं तो बस हर सोमवार के दिन सुबह स्नान आदि करके भगवान शिवलिंग पर जल और बेलपत्र अर्पित अवश्य करें भगवान शिव की पूजा अर्चना करें । आशा करते हैं कि आपकी मनोकामना पूर्ण होगी । भगवान शिव कभी भी किसी भक्तों की झोली खाली नहीं रखते हैं हमेशा अपने भक्तों की झोली भरते हैं । उनकी कृपा आप पर बने रहेंगे बस भक्ति और श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा अर्चना में लगे रहिए ।
करोड़पति बना देंगे यह पौधे सिर्फ एक बार पहचान लीजिए