कार्य की सफलता के लिए घर से बाहर निकलते समय क्या करके निकले जब भी घर के बाहर अपने किसी विशेष कार्य की सिद्धि के लिए जाए तो भगवान गणेश को प्रणाम करके एक मंत्र बोलकर जाना चाहिए और यह मंत्र बहुत ही प्रभावशाली है ओम श्री विघ्नहर्ता नमः कहकर घर से सदा ही निकालना चाहिए । किसी भी कार्य को सफल बनाने में कोई भी बड़ा उत्पन्न नहीं होंगेआपके साथ भगवान गणेश जी का कृपा हमेशा बना रहेंगे । नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है अगर आप हमारे वेबसाइट में नया मेंबर हैं तो फॉलो कर सकते हैं जब भी कोई नया अपडेट होंगे तो आपके पास पहले पहुंचेंगे । दोस्तों जब भी हम घर से कहीं शुभ काम के लिए निकलते हैं तो शुभ के लिए बहुत से संकेत होते हैं और अशुभ के लिए भी बहुत से संकट आते हैं पर हम कैसे समझे हमारे यह आर्टिकल पूरे अंत तक पढ़िए आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेंगे ।
जब भी घर से निकले तो गुड लेकर जाया करो थोड़ा सा अच्छा घर से लेकर जाओ और घर के बाहर निकलते ही दक्षिण दिशा की ओर उसे गुण को फेंक दो फिर अपने शुभ काम के लिए जाएंगे तो सदा ही भगवान का स्मरण करते जाएंगे घर से बाहर निकलते समय हमेशा आकाश का दर्शन करना चाहिए ऊंचाइयों की तरफ जब ऊंचाइयों का दर्शन करोगे तो ऊंचाइयां प्राप्त होगी ।और सदा घर से निकलते समय अपना दाहिना पांव ही बाहर करना चाहिए पहले दाहिना पांव बाहर करो इसके साथ ही फिर घर से आप किसी भी कार्य करने के लिए निकलेंगे उस कार्य में आपको सफलताएं जरूर मिलेंगे ।
दीपदान का क्या महत्व होता है? जो दीपदान करते हैं उनका कुल दीपक सदा जलता रहता है दीपदान की बड़ी महिमा है । मां यशोदा ने भी किया. दशरथ जी ने भी किया तब से परंपरा है आनंद के लिए किया जाता है । जैसे हम यमुना जी को प्रज्वलित कर रहे हैं गंगा जी को ऐसे गंगा मैया यमुना मैया हमारे कुल परिवार को सदा प्रज्वलित करेगें । जैसे हम गंगा जमुना में दीपदान करके गंगा जमुना को रोशनी से भर देते हैं ऐसे गंगा जमुना हमारे जीवन को भी रोशनी सिर्फ खुशियों से भारती रहे इसलिए दीपदान होता है ।
नंदनी पांडे जी गुरु जी हम कर्ज से बहुत परेशान हैं कृपया कोई उपाय बताएं - यदि आपके सिर पर ज्यादा कर्ज है तो आपको कक्षा भगवान की पूजा करना चाहिए । किसकी पूजा करना चाहिए कक्षा भगवान की जो कछुआ होता है ना हम यह नहीं कहते कि कछुआ आप ले आओ पालो कछुआ तांबे का भी होता है । तांबे का कछुआ लाकर मंदिर में रख दो और रोज पूजा करो क्योंकि कछुआ कक्षा भगवान श्रीमन नारायण ही कछुआ के रूप में अवतार लिए हैं । तो कक्ष की पूजा रोज करने से और श्रीमन नारायण श्रीमन नारायण का कछुए के सामने जब करिए रोज बैठकर और भगवान कश्यप से प्रार्थना करिए यही कक्षा भगवान हमारा कर्ज जल्दी से उतर जाए आपके चरणों में प्रार्थना है बहुत जल्दी कक्षा भगवान की कृपा से कर्ज भी उतरेगा । उसके लिए आपको थोड़ा मेहनत भी करनी पड़ेगी ज्यादा से ज्यादा मेहनत करिए खूब पैसा कमाइए और ज्यादा से ज्यादा धन कमाई और कर्ज बिल्कुल कम से कम करिए ।
गुरुजी जिस घर में बड़े बुजुर्गों का आदर सम्मान नहीं होता उसे घर में क्या होता है ? उस घर में हमेशा अशांति होती है, उस घर में हमेशा नेगेटिविटी होती है, कलह होती रहती है इसलिए बड़े बुजुर्गों का आदर सम्मान सत्कार सदा करना चाहिए ।
गुरुजी घर से बाहर निकलते समय ऐसी कौन से संकेत शुभ और अशुभ हो सकता है ?
घर से अगर आप कहीं शुभ कार्य के लिए बाहर जा रहे हैं तोहमारे पूर्वजों ने शुभ और अशुभ संकेत जरूर देते हैं और इसे समझने के लिए आपको अपने मन को शांत रखना होगा । 1) जैसे कि घर से बाहर निकलते समय आपके हाथों से या किसी के हाथों से कांच का पात्र अचानक टूट जाए तो यह आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत है उस दिन आप घर से बाहर न निकले उसे दिन आप घर पर रहे सावधानी रहे । 2) घर से बाहर निकलते समय अगर बिल्ली या सियाल आपके रास्ता को काट दे तो उस दिन भी घर से बाहर न निकले यह भी आपके लिए बहुत ही अशुभ संकेत है । 3) दोस्तों घर से बाहर निकलते समय अगर आपको मछली दिख जाए तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है । 4) घर से बाहर निकलते समय अगर आपकोकिन्नर मिल जाए तो यह भी आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है । 5) घर से बाहर निकलते समय अगरजुड़वा सलूक दिख जाए तो यह भी आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत है ।
ये कला सीख गया तो किसी का भी मन पढ़ सकते हैं