मौत आने से पहले कौन से संकेत मिलते हैं जानें ।
मौत आने से पहले हमें कौन सा संकेत को समझना चाहिए । मित्रों मैं फिर एक नया जानकारी लेकर हाजिर हूं आपके सामने । मौत आने से पहले कौन सा लक्षण को हमें समझना चाहिए जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए उससे पहले हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । 🙏
पुराण के अनुसार 84 लाख योनि जन्म लेने के बाद मनुष्य का जन्म होता है मतलब आप समझ सकते हैं कि 84 लाख योनि का अर्थ क्या होता है । आपको यह भी समझना चाहिए कि मनुष्य के शरीर प्राप्त करना कितना तपस्या करना पड़ता है । मतलब मनुष्य जन्म यूं ही प्राप्त नहीं होता है व्यक्ति के अच्छे कर्म होने के कारण फिर से मनुष्य का जन्म प्राप्त होता है नहीं तो 84 लाख योनि के जन्म और मृत्यु के चक्र में घूमते फिरते हैं । धर्म के अनुसार व्यक्ति को बहुत ही अच्छा कर्म करना पड़ता है तभी जाकर मनुष्य का जन्म प्राप्त होता है । इसलिए कुछ महान लोग यह भी कहते हैं कि मनुष्य का जन्म यूं ही ना गंवाई । क्योंकि मनुष्य का जीवन बहुत ही अनमोल होता है ।
जो व्यक्ति हमेशा ईश्वर के प्रति श्रद्धा भक्ति रखते हैं, तपस्या करते हैं, योग क्रिया करते हैं उन्हें अपने मृत्यु का पहले ही आभास हो जाता है । लेकिन आम आदमी का यह समझना इतना आसान नहीं है । फिर भी ज्योतिषी के अनुसार कुछ लक्षण हमें दिखाई देता है मृत्यु से पहले ।
मौत आने से पहले कौन से संकेत मिलते हैं
दोस्तों इस धरती से कौन मरना चाहते हैं हर कोई व्यक्ति हर कोई प्राणी चाहते हैं हम हमेशा जीवित रहें । मगर जो विधाता का लेखन यह तो कोई टाल नहीं सकते हैं जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है तो आज के वर्तमान जमाने में बहुत ऐसे इंसान हैं जो उन्हें पता ही नहीं है एक दिन उनका मृत्यु के मुंह में जाना है । दोस्तों और यह बात मैं क्यों बोल रहा हूं शायद आपको भली-भांति पता है अगर उन्हें मृत्यु का भाई नहीं होता तो पाप क्यों करता । आपको तो पता होगा कि आज के जमाने में अधिकांश लोग पाप करने में लगे हुए हैं । उन्हें पता नहीं है कि उनको भी मृत्यु आना है अगर पता होता तो यह पाप कर्म कभी नहीं करता । तो चलिए मैं आज आपको अपने टॉपिक में बताएंगे कौन से ऐसे लक्षण है जो मृत्यु से पहले आप समझ सकते हैं ।
जिन लोगों को अचानक मौत हो जाता हैं उसे एक्सीडेंट कहते हैं उन्हें इस प्रकार से लक्षण दिखाएं देते हैं जैसे कि लड़कों के लिए बाएं आंख नाचना,अचानक आंख से पानी गिरना ,मन के अंदर उदास होना, फिर मन के अंदर कोई चीज से विचलित होना ,सपना में कुछ दुर्घटनाएं देखकर भयभीत होना इसी प्रकार के संकेत आते हैं जो आपको समझ नहीं आती । घर से बाहर जाते समय अचानक कांच के गिलास टूट जाना यह भी मौत के लक्षण जाना जाता है । अगर आपको अचानक मौत आने वाले हैं तो कम से कम मौत से पहले आपके साथ कोई भी शुभ कार्य में दो बार बाधा उत्पन्न करेंगे । और ऐसे लक्षण आप को समझना होगा मौत से पहले कई प्रकार के लक्षण आपको दिखाई दे सकता है लेकिन ऐसा बाधा उत्पन्न क्यों हो रहा है यह भी आपको अनुभव करना होगा । अगर आपका मौत निश्चित है तो कितने भी लक्षण आपका सामने आए तो आप किसी भी बाधा को मानेंगे नहीं संकेत भी नहीं समझ पायेंगे ।
जिन लोगों की मौत बहुत करीब आ जाते हैं उनकी मुंह से बातें बंद हो जाती हैं । शिव पुराण के मुताबिक बताया गया है कि मृत्यु एक अटल सत्य है जो व्यक्ति को आने पर उन्हें कई प्रकार के संकेत दे देती है जैसे:- जिस व्यक्ति का शरीर सफ़ेद या पीला पड़ने लगता है और आँखों में लाल रंग दिखाई देंने लगता है समझ लो उस व्यक्ति कि मृत्यु होने वाली है।
अगर किसी व्यक्ति को अग्नि का प्रकाश अच्छे से दिखाई देना बंद हो जाए और चारो तरफ काला रंग या अँधेरा दिखाई देने लगे तो समझ लो कि उस व्यक्ति कि मृत्यु निकट है। शास्त्र के अनुसार जिस व्यक्ति के सर के ऊपर कौआ या गिद्द आकर बैठ जाए। तो उस मनुष्य कि मृत्यू 2 महीने के अन्दर होना निश्चित है। इंसान के कोई भी दुर्घटना हो उससे पहले ईश्वर उन्हें संकेत जरूर देते हैं । यदि आप के मौत करीब है तो किसी ना किसी प्रकार का लक्षण दिखाई देने लगता है ।
हर इंसान के मौत के पीछे वजह होता हैं और वह संकेत भी अलग-अलग प्रकार की होता है । इसलिए कैसे संकेत आपको देंगे यह बोलना मुश्किल है । पर आप निश्चिंत रहिए जब आपको मौत करीब आएंगे तो आप खुद ही समझ जाएंगे कि किस प्रकार की यह संकेत है । मित्रों आज के लिए बस इतना ही यह जानकारी आपको कैसा लगा कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताइए ताकि आपका कमेंट से हमारी मनोबल बढ़ता है । 👉करोड़पति बना देंगे यह पौधे सिर्फ एक बार पहचान लीजिए