तुलसी के पौधे का टोटका :
तुलसी पौधे से 2 घंटे के अंदर मनचाहा इच्छा को पूरी करें कैसे जानें हमारे साथ मित्र नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है। हिंदू शास्त्रों में बहुत ऐसे टोटके हैं आप जानकारी हासिल करके अपना मन इच्छा पूरी कर सकते हैं । लेकिन उससे पहले अपने अंदर विश्वास रखना होगा मित्रों मनुष्य के लिए ऐसा कोई काम नहीं है जो नहीं हो सकता है सब कुछ हो सकता है इसके लिए अपने अंदर धैर्य रखना ।
बहुत ऐसे मित्रों हैं जो दिन में रात में हर समय सपने देखते रहते हैं कि कब कैसे हमारे साथ चमत्कार हो जाए । और कुछ लोग इस तरह के सपने देखते हैं जो कि रातों-रात अमीर हो जाए, मित्रों ऐसे सपने देखना कोई गुनाह नहीं है । लेकिन ऐसे इच्छाओं को इतना आसानी से प्राप्त नहीं होता है इसके लिए शास्त्र धर्म के अनुसार चलना पड़ता है । जो मित्रों दिन रात सपने देखते हैं अपने किस्मत जगाने के लिए ऐसे मित्रों हमारे साथ बने रहिए । क्योंकि जो टोटके आज हम आपको बताने जा रहे हैं इसे पढ़ने के बाद आप खुश हो जाएंगे ।
छोटा सा सूचना :- आज के दिन में किसी को अपने वश में करने के लिए मंत्र तंत्र इंटरनेट के माध्यम से प्राप्त हो रहा है कोई लोग उसे दुरुपयोग कर रहे हैं तो कोई दूसरे की भला कर रहे हैं । मगर जो लोग दूसरे की भला कर रहे हैं उन्हें तो आज नहीं कल फल जरूर मिलेंगी । लेकिन जो लोग मंत्र तंत्र पाकर गलत उपयोग कर रहे हैं इसके लिए उन्हें तो बहुत जोर दंड मिलेगा मैं आप सभी मित्रों को सावधान कर देना चाहता हूं वशीकरण मंत्र से लेकर टोटके बहुत ऐसे मंत्र हमारे वेबसाइट में प्राप्त होगा और इसे जानकर आप खुश हो भी जाएंगे एवं किसी को भी अपने वश में करने की कोशिश करेंगे । मित्रों आपसे अनुरोध है इस तरह हमारे वेबसाइट से वशीकरण मंत्र लेकर किसी को भी दुरुपयोग ना करें ।
खुद भगवान ने बताया था इस मंत्र के बारे में तुलसी के सामने बोले 24 घंटे के अंदर मनोकामना पूरी ।
तुलसी पौधे में वह गुण है कि आप जानकर हैरान रह जाएंगे आज मैं तुलसी पौधे के औषधि गुण के बारे में बताएंगे नहीं लेकिन और इनका कई प्रकार के गुण है हर किसी को पता नहीं है । अक्सर आप देखते होंगे हर हिंदूओं के घर में तुलसी के पौधे होता है । और तुलसी पौधे का सुबह शाम पूजा भी करते हैं । क्योंकि जिस से हमें औषधि गुण प्राप्त होता हैं उसे हम क्यों ना पूजा करें । वैसे तो पुराण के अनुसार तुलसी को भगवान श्री कृष्णा से वरदान प्राप्त हैं । जो भी भक्त तुलसी पौधे की पूजा अर्चना करेंगे उन्हें मुंह मांगा इच्छा पूर्ण हो जाएगा ।
तुलसी पौधे घर के आंगन में होने से चारों और शुद्धता बनाए रखते हैं घर के सदस्यों के शारीरिक स्वस्थ रखते हैं । तुलसी पौधे घर में होने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बिल्कुल नहीं पड़ता है । तुलसी के पौधे घर में होने से सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव सबसे अधिक होता है जिसके कारण घर मैं सुख शांति बढ़ता है ।
प्रिय मित्रों अब चलिए जानते हैं तुलसी से आप 2 घंटे के अंदर मुंह मांगी इच्छा पूरी कैसे कर सकते हैं टोटके प्रिय मित्र सुबह उठकर स्नान आदि करके अपने शरीर को स्वच्छता बनाए उसके बाद तुलसी पौधे पर पानी डालें ।
उसके बाद दोनों हाथ
जोड़कर इस मंत्र का जाप करें। 🙏
ॐ सुभद्राय नमः
- ॐ सुप्रभाय नमः
- मातस्तुलसि गोविन्द हृदयानन्द कारिणी
नारायणस्य पूजार्थं चिनोमि त्वां नमोस्तुते ।।
इस मंत्र का 3 बार जप करें उसके बाद मित्रों तुलसी पौधे से तीन पत्ते तड़के अपने जेब में रखे या पर्स में रखे ।
उसके बाद इस मंत्र का जब करें एक बार ।
वृंदा वृंदावनी विश्वपूजिता विश्वपावनी।
पुष्पसारा नंदनीय तुलसी कृष्ण जीवनी।।
एतभामांष्टक चैव स्त्रोतं नामर्थं संयुतम।
य: पठेत तां च सम्पूज्य सौश्रमेघ फलंलमेता।।
मंत्र समाप्त होने के बाद एक तुलसी पत्ता तोड़ के सेवन करें और तुलसी पौधे को प्रणाम करके अपना काम शुरू करें । प्रिय मित्रों मंत्रों पढ़ते समय सही से उच्चारण करके ही मंत्र पढ़ें आपका काम सफल हो जाएगा । अगर आप सही नियमों का पालन करते हैं तो आने वाले 2 घंटे के अंदर आपके साथ चमत्कार होने वाले हैं आपका किस्मत साथ देने वाले हैं जो कि हर कोई तुलसी पौधे के यह टोटके जानता नहीं है । प्रिय मित्रों जो भी आप कर रहे हैं यह बात किसी को नहीं बताना चाहिए अपने मन के अंदर रखें और इस टोटके को अपनाएं ।
प्रिय मित्रों अगर हमारे यह जानकारी से आपको थोड़ा बहुत मदद मिलेगी तो हमें कमेंट अवश्य करें और भी जानकारी प्राप्त के लिए हमारे साथ जुड़ सकते हैं सब्सक्राइबर करके ।