सफर करने से पहले कैसे पढ़ेंगे दुआ जानिए हमारे साथ मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । जो व्यक्ति ईश्वर प्रति विश्वास और श्रद्धा रखते हैं उन पर तो हमेशा ईश्वर अपनी नज़र बनाए रखते हैं । लेकिन अगर हम ईश्वर की स्मरण नहीं करेंगे तो ईश्वर भी हमें किसी भी बुरे संकट में बचाने नहीं आएंगे । इसलिए हमें कभी भी उनकी स्मरण करना चाहिए चाहे आपका बुरे वक्त हो या अच्छे वक्त ।
हम तो यह नहीं कह सकते हैं कि इंसान के कब बुरे समय आ जाए । लेकिन हम यह कह सकते हैं कि इंसान के बुरे वक्त में ईश्वर की नजर होता है । और हमें हमेशा यह बातें भी याद रखनी चाहिए ईश्वर की नजर होने से हमें सहायता मिलता है और हम पर ईश्वर तभी नजर रखेंगे जब उनको स्मरण करेंगे ।
हम मनुष्य सांसारिक परिस्थितियों में उलझ कर रहे जाता है । कभी इधर तो कभी उधर भटकना पड़ता है इसमें कब कहां सफर करते समय दुर्घटना हो जाए यह तो कोई नहीं कह सकता है । इसलिए हमें परमात्मा पर विश्वास रखकर दुआ मांगना चाहिए और उनकी स्मरण करना चाहिए ताकि किसी भी विपत्तियों से रक्षा पा सके ।
दुनिया में बहुत ऐसे व्यक्ति हैं जो काम के सिलसिले में अपने ईश्वर के प्रति ना तो भक्ति रख पाते हैं और ना ही उन्हें स्मरण कर पाते हैं । लेकिन अगर वही इंसान दिन में एक बार कहीं सफर में जाते समय उन्हें स्मरण करके दुआ मांग ले तो आने वाले समय में उनके लिए ना तो कोई खतरा रहेंगे और ना ही कोई दुविधा ।
हमारे जीवन में कोई भी संकट आता है तो हम उसे अपने कर्म फल मानते हैं और यह बात वास्तव में सही है । अगर हमारे कर्म गलत है तो आने वाले समय में उसका परिणाम जरूर मिलता है, अगर हमारे कर्म अच्छे हैं तो उनका भी परिणाम अच्छा ही मिलता है । इसलिए जो भी कार्य हम करेंगे गलत से दूर और अच्छाई के नजदीक रहेंगे । इससे हमारे आने वाले समय में संकट ना तो हमें परेशान करेंगे और ना ही कहीं अचानक दुर्घटना घटेगी ।
बहुत ऐसे व्यक्ति के जीवन में धोखा हो जाता है जाने अनजाने में गलती कर बैठते हैं तो उसका भी परिणाम मिलती है । हम किस रास्ते पर जा रहे हैं क्या यह रास्ता हमारे लिए सही है या गलत हमें वह भी ज्ञात नहीं होता है । जिसके कारण जाने अनजाने में हमसे बड़ी भूल हो जाता है । और उस भूल का भी परिणाम भयंकर मिलती है। इसलिए हमारे जीवन में सबसे महत्व देता है गुरु शिक्षा । अगर किसी के जीवन में गुरु की शिक्षा नहीं है तो वह गलत रास्ता ही ज्यादा चयन कर लेते हैं जिसके कारण उन्हें आने वाले समय में बहुत कष्ट झेलना पड़ता है ।
प्रिय मित्रों अगर आपके पास गुरु शिक्षा प्राप्त नहीं है तो कोई बात नहीं लेकिन हमेशा इस बात को याद रखना अपने आप को जरूर पूछ लेना कि जो काम आप करने जा रहे हैं यह गलत है या सही आपका विवेक बता देगा ।
तो चली मित्रों मैं आपको एक ऐसा दुआ पढ़ने के लिए बोलेंगे जहां आप के आने वाले समय में आप खतरे से बच सकते हैं ।
कहीं अगर आप सफ़र में जाने की तैयारी कर रहे हैं तो इस दुआ को पढ़कर घर से बाहर निकले ।
अल्लाहुम-म बि-क असूलु व बि-क अहूलु व बि-क असीरु०
सफर करने से पहले यह दुआ तीन बार पड़े उसके बाद आप सफर करना शुरू करें । इस दुआ में वह शक्ति हैं कि आप बेफिक्र होकर सफर करिए आने वाले समय में ना तो आपके पास कोई संकट आएंगे और ना ही कोई दुविधा यदि कोई संकट आ भी गए तो आप पर ईश्वर की कृपा हमेशा बने
रहेंगे ।
तो मित्रो यह था आपके लिए छोटा सा जानकारी अगर हमारे यह जानकारी आपको पसंद आया तो कमेंट अवश्य करें । आने वाले समय में आपके लिए और भी नए-नए जानकारी लेकर हाजिर होंगे तब तक के लिए आप सुरक्षित रहिए स्वस्थ रहिए जय हिंद ।