मसूड़ों को मजबूत करने के यह है जबरदस्त सरल उपाय

bholanath biswas
0

 

Health tips


मसूड़ों को जबरदस्त मजबूत करने की क्या करें उपाय जानिए हमारे साथ मित्रों नमस्कार हमारे घर से इतने आपका स्वागत है । जो मित्रों लंबे दिनों से अपने दांतों के मसूड़ों से परेशान है आज उनके लिए यह जानकारी बहुत ही महत्वपूर्ण होगी क्योंकि ऐसे जानकारी आपको कहीं नहीं मिलेगी । मित्रों हमारे वेबसाइट में वशीकरण,टोटके ,मंत्रों ,इतिहास ,सभी प्राप्त होता है और तो और स्वास्थ्य से भी जानकारी मिलेगी बस हमारे साथ आप बने रहिए ।


बहुत ऐसे मित्रों के अपनी मसूड़ों में कमजोरी होने के कारण ना तो सही से भोजन को चबाकर खा पाते हैं और ना ही खाने के समय चैन से खा सकते हैं । मसूड़ों कमजोरी होने से सभी मित्रों के साथ ऐसे परेशानी होता है और ऐसे परेशानी को निकालने के लिए आप बड़े-बड़े डॉक्टरों के सलाह लेते हैं । 

बहुत ऐसे मित्रों हैं जो डॉक्टर के सलाह से काम करते हैं ऐसे बीमारी को ठीक भी करते हैं । अगर अभी तक आप डॉक्टर के सलाह से अपने मसूड़ों की कमजोरी को दूर नहीं कर सके तो आप बिल्कुल चिंता मत कीजिए ।  मैं आज आपको वो जानकारी देंगे जहां आप घर में ही उपचार कर सकते हैं और इस उपाय जानने के बाद आप खुश हो जाएंगे । क्योंकि आपको इधर उधर भटकने की कोई जरूरत नहीं है यह उपचार बहुत ही आसान है । और इस उपचार करने के लिए पैसा एक भी खर्चा होने वाले नहीं है ‌। ऐसे उपचार करने के बाद कुछ ही दिन में आपका दांतों के मसूड़ों मजबूत हो जाएंगे । 


इस उपचार से सिर्फ मसूड़ों को मजबूत ही नहीं बल्कि दांतों से खून निकालना भी बंद करते हैं, मुंह से बदबू आना भी बंद करते हैं, एवं दांतों में कीड़े लगने नहीं देते हैं ।


 तो चलिए मित्रों आपको करना क्या होगा विस्तार से जानिए । 


सुबह ब्रश तो आप करते हैं तो ब्रश करने के बाद अमरूद पेड़ के पत्तों से फिर से दंत मंजन करना होगा। 


 कैसे करेंगे अमरूद पेड़ के 

पत्तों से दत्त मंजन ? 


अमरूद के ७ युवा पत्ते हाथ में रखें और उसमें थोड़ा सा चुटकी भर आयोडीन युक्त नमक देकर अमरूद के पत्तों को हाथ में रगड़ना चालू कीजिए उसके बाद अमरूद के पत्ते छोटे-छोटे टुकड़े में परिवर्तित हो जाएगा बस उसी को आप  पूरे मसूड़ों में रगड़ना चालू कर दीजिए । और यह काम सुबह और शाम के समय 25 मिनट तक अवश्य करें । प्रिय मित्रों मैं गारंटी के साथ कहते हैं कि आपका कितना भी कमजोरी मसूड़े क्यों ना हो कुछ ही दिनों के अंदर मजबूत हो जाएंगे । और यह वैदिक इलाज है ऐसे जड़ी बूटी उपचार हर किसी को पता नहीं है । क्योंकि अमरुद पैर में वह गुण है जहां आपके शरीर के कई प्रकार के बीमारियों को दूर कर सकते हैं । उसके बाद सुबह ब्रेकफास्ट करने के बाद प्रतिदिन एक अमरूद अवश्य खाएं अमरूद खाने से भी दांत मजबूत होता है ।


प्रिय मित्रों मुझे उम्मीद है कि हमारे यह जानकारी आपको पसंद आया होगा अगर और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन कर सकते हैं यहां प्रतिदिन एक से एक जानकारी आपडेट दिया जाता है । 

यह भी पढ़ें 👉 बेल के पत्ते खाने के फायदे और नुकसान । 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply