पुरुषों के लिए चुकंदर के 10+ लाभ ? जानने के बाद हो जाएंगे खुश

bholanath biswas
0
health tips


चुकंदर में पाये जाने वाले ऐसे कौन से पोषक तत्व है जहां हमारे शरीर को मजबूत करने में सहायक होता है ? विस्तार से जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । वैसे तो मित्रों हरे सब्जी में एक से एक पोषक तत्व एवं प्रोटीन पाया जाता है मगर जानकारी के ना होने का कारण हमें यह पता नहीं चलता है कि किस चीज में हमें सबसे ज्यादा फायदे होते हैं ।  



प्रिय मित्रों चलिए जानते हैं चुकंदर में पाए जाने वाले कौन से गुण है जहां पुरुष के लिए सबसे ज्यादा फायदे करते हैं  ।


अधिकांश लोग चुकंदर का सलाद बनाकर खाने में पसंद करते हैं । लेकिन इसका सबसे अच्छा आलू के साथ हलवा बनता है । अगर आपको हलवा बनाना आता है तो बहुत ही अच्छी बात है चुकंदर के साथ आलू मिलाकर अच्छा खासा हलवा बनाकर रोटी के साथ या चावल के साथ खा सकते हैं । अगर आप इस का जूस बनाकर सुबह खाली पेट में पिएंगे तो आपके लिए बहुत ही फायदेमंद है  । प्रिय मित्रों चलिए सबसे पहले हम लोग जान लेते हैं कि चुकंदर में कौन सा पोषक तत्वों और प्रोटीन पाया जाता है ।

 मात्रा प्रति 100 g

कैलोरी (kcal) 43

कुल वसा 0.2 g

संतृप्त वसा 0 g

कोलेस्टेरॉल 0 mg

सोडियम 78 mg

पोटैशियम 325 mg

कुल कार्बोहायड्रेट 10 g

आहारीय रेशा 2.8 g

शक्कर 7 g

प्रोटीन 1.6 g


विटामिन सी 4.9 mg कैल्सियम 16 mg

आयरन 0.8 mg विटामिन डी 0 IU

विटामिन बी६ 0.1 mg विटामिन बी१२ 0 µg

मैग्नेशियम 23 mg


चुकंदर का उपयोग करने से हमारे पूरे शरीर के दूषित रक्त को बाहर निकाल लेता है जिससे हमारे शरीर पूरे दिन भर के लिए सक्रिय हो जाता है  । चुकंदर में विटामिन सी, मैग्नीशियम ,विटामिन बी ,पोटेशियम कैलोरी अधिक मात्रा में पाया जाता है जिसके कारण पुरुष के लिए सबसे ज्यादा फायदे हैं । चुकंदर सेवन करने से पुरुष शक्ति बढ़ता है । अगर आप रात के भोजन के समय इसका सलाद बनाकर उपयोग करेंगे तो पुरुष शक्ति बढ़ने में मदद करता है । 


चुकंदर में पोषक तत्व एवं एंटी ऑक्सीडेंट अधिक मात्रा में पाया जाता है जिसके कारण पूरे शरीर को स्वस्थ रखने में अधिक फायदेमंद साबित होता है । चुकंदर का रोजाना सेवन करने से ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखता है । कब्ज, कैंसर जैसी बीमारी से सुरक्षा करते हैं  । सुबह सुबह खाली पेट में चुकंदर का जूस पीने से अधिक मात्रा में हार्मोन तैयार होता है जिससे पुरुष शक्ति और मजबूत होता है  । 


भोजन करते समय चुकंदर को छोटा छोटा पीस करके काट लीजिए उस में नींबू का रस डालें और थोड़ा सा काला नमक डालिए तीनों मिलाकर आप इसका सलाद बनाकर भजन के साथ आनंद लीजिए । अगर आप रोजाना भोजन के साथ सलाद के रूप में खाएंगे तो पुरुष शक्ति बढ़ाने में मदद करता है । प्रिय मित्रों आप इसे उबालकर भी खा सकते हैं कम से कम 30 से 35 मिनट तक चुकंदर को उबालें और उसका पानी भी पिए और उसे भी चोखा बना कर खा सकते हैं ।


प्रिय मित्रों यदि आपके त्वचा पर समस्या आए हैं तो आप चुकंदर का उपयोग कर सकते हैं ।  इसे उबालकर पीस लीजिए और पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाइए । ऐसे करने पर आपके त्वचा का समस्या दूर हो करके चेहरे को सुंदरता दिखाएगा  ।


प्रिय मित्रों मुझे उम्मीद है कि हमारे यह जानकारी आपको पसंद आया होगा इसी तरह अगर और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ जुड़े रहिए धन्यवाद आपका दिन शुभ हो ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply