तुलसी खाने के फायदे और नुकसान कैसे करते हैं ? जानिए विस्तार से

bholanath biswas
0
Health tips


तुलसी खाने के फायदे और नुकसान क्या है जानने के लिए हमारे साथ बने रहिए मित्रों नमस्कार हमारे वेबसाइट में आपका स्वागत है । तुलसी वह चमत्कारी पौधे है जहां हर हिंदूओं घर में पूजा किया करते हैं इसका बहुत ही महत्व दिया जाता है । इसलिए कि यह पौधे शरीर के हर छोटे-बड़े बीमारियों को दूर करने में सक्षम हैं । हिंदू शास्त्र धर्म के अनुसार इसका पूजा करने से घर में दरिद्रता भी दूर हो जाता है । प्रिय मित्रों तुलसी पौधे हिंदुओं के घर में सुबह और शाम के समय जल चढ़ाते हैं और अगर बाती दिखाते हैं ताकि घर के सभी सदस्यों स्वस्थ रहें ।




पौराणिक कथा के अनुसार देवी तुलसी को

भगवान श्री कृष्ण से वरदान प्राप्त हुआ था । जो भी हाथ तुलसी मैया भक्ति और श्रद्धा से प्रतिदिन जल अर्पित करेंगे उनका मनोकामना भी पूर्ण हो जाता है इसलिए हिंदू धर्म है तुलसी पौधे का बहुत ही महत्त्व दिया जाता है । और तो और तुलसी पौधे का पूजा अर्चना करने से घर में सुख शांति हमेशा बने रहते हैं ।


डॉक्टरों के मुताबिक तुलसी पौधा हवा में मौजूद बैक्टीरिया नष्ट करने में सक्षम होते हैं । इसकी सुगंध श्वास संबंधी रोगों को खत्म कर देते हैं। रोजाना तुलसी पत्ते के सेवन करने से भूख लगने में बहुत मदद करता है पाचन क्रिया में गड़बड़ी कभी नहीं होंगे ।



👉रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।


 तुलसी सर्दी-खांसी से लेकर कई बड़ी और भयंकर बीमारियों में भी एक कारगर औषधि है। आयुर्वेद में तुलसी के पौधे के हर भाग को स्वास्थ्य के इलाज से फायदेमंद बताया गया है। तुलसी की जड़, तना, पत्ती और बीज सभी का महत्व है। आमतौर पर घरों में दो तरह की तुलसी देखने को मिलती है, एक जिसकी पत्तियों का रंग थोड़ा गहरा होता है औ दूसरा जिसकी पत्तियों का रंग हल्का होता है।


पुरुषों में शारीरिक कमजोरी होने पर तुलसी के दाना का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। इसके अलावा यौन-दुर्बलता और नपुंसकता में भी इसके बीज का नियमित इस्तेमाल फायदेमंद रहता है। जो महिलाओं के पीरियड्स में अनियमितता की शिकायत हो जाती है तो ऐसे में तुलसी के बीज का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। मासिक चक्र की अनियमितता को दूर करने के लिए तुलसी के पत्तों का भी नियमित उपयोग किया जा सकता है।


तुलसी की पत्तियों को पीसकर रस निकाल के पीने से पाचनशक्ति ठीक होती है और पेट के कई प्रकार के बीमारियों को दूर करता है  ।


जुकाम-सर्दी व थकावट में तुलसी के पत्ते चाय के साथ सेवन करने से सर्दी, जुकाम व थकान संबंधित समस्याएं दूर करते हैं ।


 तुलसी पत्ते की रस पीने के एक निर्धारित समय होते हैं और वह  समय को समझना आवश्यकता है नहीं तो उसकी गुण ठीक से मिलेगी नहीं । 


जानिए कब पीना चाहिए तुलसी पत्ते की रस


सुबह सुबह खाली पेट में तुलसी पत्ते के रस पीने से सबसे ज्यादा फायदे हैं क्योंकि उस समय शरीर में तुलसी पत्ते की रास चारों तरफ फैल जाता है और शरीर को दिन भर के लिए सक्रिय कर देता है ।


यदि आपको इसकी गुण जानना है तो आज से ही शुरु कर दें और हां घर में एक तुलसी पौधा जरूर लगाइए ताकि आपके घर के वातावरण हमेशा शुद्ध रहेंगे  ।



तुलसी पत्ते खाने के नुकसान 

गर्भवती महिला तुलसी पत्ते सेवन करने से सावधान रहें हो सकता है आपके लिए नुकसान । और तुलसी पत्ते के नुकसान यदि आप नियमित रूप से सेवन करते हैं तो आपके लिए कोई नुकसान नहीं । यदि आपके घर में तुलसी के पौधे मुरझा रहा है तो यह संकेत आपके परिवार के लिए अच्छा नहीं है जल्द से जल्द इसका उपाय करें नहीं तो आपके घर में दरिद्रता आ सकता है और परिवार के कोई ना कोई सदस्य बीमारी में पड़ सकता है इसलिए घर में तुलसी पौधे को मुरझाने ना दे तुलसी पौधे घर में मुरझाने से संकेत आपके लिए सही नहीं है ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply