सत्य टोटके: धन कभी भी आपके पास कमी नहीं होंगे, आजमा के देख लीजिए

bholanath biswas
0

 tona totka in hindi

bangla vashikaran totka

vashikaran totka bangla ।


Tona totka

सत्य टोटके :

 जीवन में सभी बाधाएं दूर होंगे इस टोटके से यदि आप अपने जीवन में हर सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे साथ बने रहिए मित्र नमस्कार हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है । अगर आप लंबे दिनों से किसी संकट से गुजर रहे हैं तो बिल्कुल घबराइए मत आज आप को ऐसे टोटके बताएंगे आप अपने बधाई को हमेशा दूर कर सकते हैं । 




टोने टोटके में मनुष्य के भीतर वह शक्ति प्रदान करते हैं कि हर एक इंसान इसके विषय में अनजान है अगर आप टोने-टोटके पर विश्वास करते हैं तो आपके लिए यह टोटके बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले हैं । क्योंकि जिंदगी में कभी भी किसी का संकट आ सकते हैं लेकिन वह संकट दूर करने में हमारे टोने टोटके मदद करते हैं । दोस्तों टोने-टोटके धार्मिक ग्रंथों से ही लिया गया है टोने टोटके आज से नहीं प्राचीन काल से लोग अपनाते हैं । टोने टोटके से बुरे साया को नष्ट करते हैं जहां लोगों के भीतर संकट क्षण भर में दूर होता है ।



जैसे कि बहुत ऐसे लोग हैं जो कड़ी से कड़ी मेहनत करते हैं और मेहनत करने के बावजूद उन्हें पर्याप्त धन प्राप्त नहीं होते हैं । इसका मूल कारण क्या है यह तो आपको ज्ञात नहीं लेकिन हमें ज्ञात है । कई लोगों के भीतर नकारात्मक का प्रभाव से मां लक्ष्मी का वास नहीं होते हैं । आप कितना भी मेहनत करोगे लेकिन जितना धन आपको मिलना चाहिए उतना धन आपके पास कभी नहीं आएंगे क्योंकि आपके भीतर नकारात्मक का प्रभाव सबसे अधिक है जिसके कारण आपके पास पर्याप्त धन नहीं आयेगी । 

कड़ी से कड़ी मेहनत करने के बाद आपके पास ढेर सारे धन तभी आएंगे जब आप इस टोटके को अपनाएंगे इस टोटके से आपके भीतर नकारात्मक प्रभाव को दूर करेंगे । जिससे मां लक्ष्मी आप से संतुष्ट होकर आपके घर में दरिद्रता बिल्कुल दूर कर देंगे और हमेशा मां लक्ष्मी का वास आपके घर में होगा पर बस विश्वास के साथ इस टोटके को अपनाएं ।


घर में भगवान विष्णु माता लक्ष्मी जी का पूजा आरंभ करें । पूजा स्थल में आप भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी के फोटो रखें और ₹5 का सिक्के माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु के सामने रखें पूजा स्थल में। सुबह स्नान आदि करके विष्णु चालीसा एवं लक्ष्मी चालीसा पाठ करके पूजा साधना संपन्न करें । उसके बाद ₹5 सिक्के को तीन बार चुटकी भर सिंदूर लगाकर अपने तिजोरी में रखें ।  जिस तिजोरी को आप रखे हैं उस तिजोरी के भीतर लाल कपड़े बिछा के रखना होगा । और फिर ₹5 सिक्के को लाल कपड़े से एक कोने में बांध के रखे और इस तरह तीन गुरुवार तक संपन्न करना होगा ।  और तीनों गुरुवार के पांच ₹5 का सिक्का लाल कपड़े में बांधकर रखना होगा । उसके बाद किसी शनिवार के दिन भगवान शनि देव के मंदिर में जाकर वह ₹5 का 3 सिक्के दान करें । 


यदि आप भक्ति भाव से इस टोटके को करेंगे तो आपके भीतर नकारात्मक प्रभाव समाप्त हो जाएंगे और तो और इस टोटके से आपके जीवन में सुख माई प्रदान करेंगे यदि आपके कुंडली में किसी भी ग्रहों का दोष उत्पन्न हुई है तो भी उससे छुटकारा मिलेगी दोस्तों बस भक्ति भाव ही सबसे बड़ा शक्ति होती है इसलिए भक्ति के साथ आप रोजाना भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी जी की पूजा पाठ अवश्य करें । इससे आपके घर में दरिद्रता दूर हो जाएंगे और सभी सदस्यों के भीतर सकारात्मक का प्रभाव पड़ेंगे जिससे हर काम में सफलता प्राप्त करेंगे । इस टोटके को अपनाने से आप जो भी कड़ी से कड़ी मेहनत कर रहे हैं निष्ठा से इससे आपको पर्याप्त धन प्राप्त होंगे । बस भक्ति भाव अपने पास हमेशा रखें धन उसी के पास आते हैं जो माता लक्ष्मी जी को भक्ति भाव से पूजा करते हैं।


घर में तुलसी पौधे अवश्य रखें और तुलसी पौधे का पूजा पाठ अवश्य करें । यदि आप तुलसी पौधे का टोटका करना चाहते हैं तो बड़े आसानी से कर सकते हैं। इससे भी आपको सफलता प्राप्त होंगे यदि आपके पढ़ाई में या किसी भी चीज से मन नहीं लगता है तो सुबह सुबह उठकर तुलसी पौधे में जल चढ़ाएं इससे आपके मन में चंचलता दूर होंगे और पढ़ाई में मन लगेंगे और किसी भी कार्य स्थल में बाधा विघ्नों दूर होंगे। यदि आप अच्छे नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो सुबह सुबह उठकर तुलसी पौधे पर जल चढ़ाकर तीन तुलसी पता उठाकर अपने जेब में रखें और तीन बार प्रणाम करके इंटरव्यू देना जाएं इससे आपके सफलता मार्ग पर कोई नहीं रोक सकता है । 


वैसे तो इंटरनेट पर टोने-टोटके बहुत सारे उपलब्ध है बस आप यह दोनों ही करके देखें इससे आपके जीवन में हर काम में सफलता प्राप्त होंगे बस भक्ति और भाव के साथ करें मुझे उम्मीद है कि हमारी यह जानकारी आपको पसंद आया होगा और भी जानकारी जानना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में कमेंट अवश्य करें आपका दिन शुभ हो जय हिंद

इच्छापूर्ति टोटका

सुई से टोटका

किसी ने कुछ किया है कैसे पता करें

किसी ने टोटका किया है

जादू टोना खत्म करने की दुआ

चमत्कारी टोटका

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply