माँ काली के अद्भुत टोटके : प्रयोग करते ही मन की हर इच्छा पूर्ण होगा

bholanath biswas
0

 

मां काली को प्रसन्न करने का मंत्र

माँ काली के अद्भुत टोटके

मां काली के टोटके कैसे करें जो आपका किस्मत हमेशा आपके साथ देंगे चलिए मित्रों हमारे साथ रहें और पूरी जानकारी प्राप्त कीजिए नमस्कार मित्रों हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है । जिन मित्रों का किस्मत हमेशा धोखा देते हैं आज उनके लिए यह पोस्ट बहुत ही महत्वपूर्ण होगी । क्योंकि काली माता की कृपा जिस व्यक्ति पर बरसाते हैं हमेशा उनका काम सफल मार्ग पर ले जाता है । 



प्रिय मित्रों आपने काली माता के टोटके बहुत सारे पढ़े होंगे मगर मैं आज जो आपको टोटके देने जा रहे हैं शायद आपको यह टोटके कहीं नहीं मिलेंगी । क्योंकि यह टोटके नहीं यह किस्मत खोलने वाले उपाय हैं जिसे करने के बाद आप खुद को सौभाग्यशाली महसूस करेंगे । 


जिन मित्रों के हर काम में बाधा उत्पन्न हो रहे हैं आज उनके लिए काली माता के यह जबरदस्त टोटके अपनाने से कोई भी बाधा आए सब दूर हो जाएगा बस भक्ति और श्रद्धा के साथ करें । 

प्रिय मित्रों अगर आप अपने मनपसंद की जॉब पाने के लिए इधर उधर दौड़ भाग कर रहे हो तो काली माता के यह टोटके अपनाएं । काली माता के यह टोटका करने से आपको मनपसंद जॉब प्राप्त होगी । तो मित्रों आपको करना क्या होगा जानिए । जब भी आप नया जब के लिए इंटरव्यू देने जाएंगे तो सबसे पहले नहा धोकर नजदीक काली माता के मंदिर जाकर माता के सामने हाथ जोड़ करके प्रणाम करें । उसके बाद माता को जिस फूल से पूजा करते हैं एक फुल उठाकर अपने पास रखिए और फिर प्रणाम करके इंटरव्यू देने चले जाइए आपका काम सफल हो जाएगा ।

जिन मित्रों के धंधा चौपट हो गया है यानी धंधा में नुकसान चल रहा है उनके लिए काली माता का यह टोटके जबरदस्त काम आएंगे । सबसे पहले आप जो भी धंधा कर रहे हैं उसके आगे में काली माता के एक तस्वीर स्थापित करें और सुबह-शाम अगरबत्ती दिखाकर पूजा आराधना करें । धंधा में नुकसान होने का कारण जो भी है आप बिल्कुल चिंता मत कीजिए । आपके साथ काली माता के आशीर्वाद हमेशा बने रहेंगे कुछ दिनों के अंदर आपका धंधा मैं जबरदस्त फायदे होंगे और आप खुद ही समझ जाएंगे कि यह टोटके आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है ।

👇

काली माता को अगरबत्ती दिखाते समय इस मंत्र का ३ बार जप करें । 


ॐ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी नमोस्तुते 🙏


जो मित्रों घर के दरिद्रता में जूझ रहे हैं आज उनके लिए काली माता का यह टोटके अद्भुत काम आने वाले हैं बस भक्ति और श्रद्धा के साथ करें । आपको करना क्या होगा जानिए ।


 मंगलवार के दिन सुबह स्नान आदि करके चले जाइए मां काली मंदिर उसके बाद काली माता के पूजा संपन्न होने के बाद । आप जानते हैं कि काली माता का पूजा जवा फूल से किया जाता है आप माता के चरण से एक जवा फूल हाथ में लेकर प्रणाम करके सीधे घर लेकर आ जाएं और जहां आपके तिजोरी है बस उसी तिजोरी में जवाब फूल को रख दीजिए । मित्रों ध्यान रखें अगर उस समय आपको कोई भी टोक दिया तो यह काम निष्फल हो जाएगा इसलिए सावधानी के साथ किसी को मत बोलिए चुपचाप यह काम आपको करना होगा ।


प्रिय मित्रों अगर आपके घर में किसी सदस्यों के विवाह संपन्न होने में बाधा हो रही है तो आप बिना सोचे समझे बस काली माता के मूर्ति स्थापित करके पूजा कीजिए । आपके घर में किसी भी सदस्य के विवाह संपन्न होने में कोई भी बाधा विघ्नों नहीं आएंगे। 


जो मित्रों रात में सपने देख कर डर जाता हैं आज उनके लिए काली माता के टोटके अद्भुत काम आने वाले हैं । क्योंकि रात में अगर कोई बुरे सपने देख कर कोई डर जाता हैं तो उनका नींद हराम हो जाता है । ऐसे में नींद पूरी नहीं होने के कारण तबीयत बिगड़ने लगता है । मित्रों आज के बाद ना तो आपको कभी भी बुरे सपने आएंगे और ना ही कोई बुरे आत्मा आकर परेशान करेंगे । सबसे बड़ा मंत्र तो यह है कि अगर आप काली माता को स्मरण करेंगे तो किसी भी बुरे आत्मा, प्रेत आत्मा आप पर हावी नहीं हो सकता है । काली माता का स्मरण करना आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । इससे कोई भी बुरे आत्माएं परेशान नहीं कर सकते हैं तो मित्रों आपको करना क्या होगा जानिए ।


सोने से पहले अपने तकिया के सामने बैठकर इस मंत्र का 3 बार जप करें ।


ॐ कालिकाएं नमः 


मंत्र संपन्न होने के बाद तकिया पर 3 बार फुक मारे उसके बाद तकिया को उलट कर सो जाइए ।

प्रिय मित्रों ऐसे टोटके आपको कोई नहीं बताने वाले हैं यह महाशक्तिशाली टोटके हैं । अगर आप बुरे आत्माओं से परेशान हैं तो ऐसे करें टोटके उसके बाद देखिए इसका क्या असर होता है । मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि आप कभी भी रात में नहीं डरेंगे किसी भी बुरे आत्मा आप पर हावी नहीं हो सकता है क्योंकि यह टोटके में बहुत ही शक्ति है । 


प्रिय मित्रों आपके जीवन में अगर कोई शत्रु जन्म ले लें तो उससे भी छुटकारा भी पा सकते हैं काली माता के इस टोटके के जरिए । 

बहुत ऐसे मित्रों हैं जो कुछ लोगों के लिए डर डर के जीना पड़ता है तो ऐसे में आप बिल्कुल डरिए मत । क्योंकि यह जिंदगी आपका है आप आजादी से जी सकते हैं किसी से डर कर अगर आप जीते हैं तो आपके लिए गंभीर समस्या है । जो मित्रों हमेशा सच्चाई के रास्ते पर चलने की प्रयास करते हैं और उस रास्ते पर अगर आपका कोई शत्रु आकर बाधा उत्पन्न कर रहे हैं तो ऐसे में आप उनको दूर भगा सकते हैं या फिर उसे अपने वश में कर सकते हैं । मित्रों आपको करना क्या होगा चलिए जानते हैं ।


सुबह सुबह स्नान आदि करके काली मंदिर में जाइए उसके बाद हाथ में रखे एक सफेद कागज, तीन जवा फूल, और सिंदूर । कागज पर अपना शत्रु नाम सिंदूर से तीन बार लिखिए उसके बाद काली माता के चरणों में अर्पित करें । उसके बाद इस मंत्र का 21 बार जप करें ।


 ॐ क्रीम क्लीं चामुण्डायै विच्चै ।


मंत्रों पढ़ते समय हाथ में रखे हुए जवा फूल मां के चरणों में अर्पित करें । मंत्र संपन्न होने के बाद जो कागज मां के चरणों में अर्पित किया था उन्हें हाथ में लेकर जवा फूल को उस कागज पर मुड़कर बहता हुआ पानी में बहा दीजिए बस आपका काम संपन्न हो गया । और यह काम आपको मंगलवार के दिन या शनिवार के दिन सुबह कर सकते हैं । इस टोटके को करने के बाद ना तो आपका कोई शत्रु रहेगा और ना ही कोई आपको परेशान करेंगे । आपका जिंदगी बहुत ही सरल हो जाएगा शांति से आप अपनी जिंदगी गुजार सकते हैं । 

मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे यह जानकारी आपको हेल्पफुल होगा प्रिय मित्रों हमारे साथ इसी तरह बने रहिए । और हमारे साथ जुड़ने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ सकते हैं धन्यवाद 🙏 ।


मन में सोच कर वशीकरण

35 सेकंड में वशीकरण

महाशक्तिशाली टोटके

नाम लिखकर वशीकरण

फोटो वशीकरण टोटके

10 सेकंड में वशीकरण

तीव्र वशीकरण

शनिवार वशीकरण टोटके


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
10 Reply